अलीगढ़: आयरलैंड के खिलाफ T- 20 मैच में आतिशी बल्लेबाजी कर मैन ऑफ द मैच बने रिंकू सिंह अलीगढ़ अपने घर पहुंचे. वह सितंबर में शुरू हो रही है एशियन गेम्स में खेलने चीन जाएंगे. आयरलैंड दौरे पर रिंकू सिंह ने तीन छक्के और दो चौके मारते हुए 38 रन बनाए थे. रिंकू का स्ट्राइकिंग रेट 180 का रहा था. रिंकू के अलीगढ़ आगमन को लेकर घर में उत्सव जैसा माहौल है. उन्होंने भारतीय टीम की जर्सी अपने पिता खान चंद्र और माता को पहनाई. आयरलैंड में पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम से खेलने के बाद रिंकू सिंह वापस अलीगढ़ लौटे हैं घर आते ही उन्होंने अपने माता-पिता से आशीर्वाद लिया.
अलीगढ़ के रहने वाले रिंकू सिंह आयरलैंड दौरे में अपने बल्ले से गदर मचाने के बाद अलीगढ़ लौट आए हैं. हालांकि इसकी खबर किसी को होने नहीं दी गई . घर पहुंचने पर पिता की आंखें नम हो गई . वहीं, उन्होंने माता-पिता के साथ फोटो खिंचवाने के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट की जिस पर हजारों लाइक मिल रहे है. रिंकू सिंह दो दिन अलीगढ़ रहेंगे . वहीं, सोमवार को प्रैक्टिस के लिए लौट जाएंगे. हालांकि आयरलैंड दौरे पर उन्हें एक ही मैच खेलने को मिला जिसमें उन्होंने भारत की लड़खड़ाती पारी को संभाला. उन्होंने 21 बॉल पर ताबड़तोड़ 38 रन बनाए. आयरलैंड से दूसरे T20 में रिंकू सिंह मैन ऑफ़ द मैच बने थे.
रिंकू सिंह यूपी T20 लीग में भी शामिल होंगे. उन्हें मेरठ का कप्तान बनाया गया है. कानपुर में शुरू हो रहे UP लीग में रिंकू चौके - छक्के लगाते नजर आएंगे. वही, रिंकू सिंह रविवार को महुआ खेड़ा स्थित स्टेडियम में जाएंगे. यहां बन रहे हॉस्टल देखेंगे और खिलाड़ियों से भी मिलेंगे.
ये भी पढ़ेंः Madurai Train Fire Accident Exclusive: चश्मदीदों ने बयां किया खौफनाक मंजर, आग लगने की ये बताई वजह