लखनऊ : विश्व कप 2023 में सोमवार को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया. विश्व कप के इस 14वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहली जीत हासिल की है. वहीं, श्रीलंका विश्व कप के शुरुआती तीनों मैच हार गया है. मैच में श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका और कुसल परेरा ने 125 रनो की साझेदारी कर शानदार शुरुआत दिलाई थी. लेकिन उनकी यह साझेदारी मैच जिताने के काम न आ सकी. और 5 बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पडा.
निसांका ने 67 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 61 रन बनाए. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने 22वें ओवर में उन्हें आउट कर दिया. कुसल परेरा (82 गेंदों पर 78 रन) के आउट होने के बाद, श्रीलंका ने ढेर सारे विकेट खो दिए और 209 रन पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने मिशेल मार्श और जोश इंगलिस के अर्धशतकों की मदद से केवल 35.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.
पाथुम निसांका ने मीडिया सम्मेलन में संवाददाताओ से बात करते हुए कहा कि 300 के करीब भी कुछ चुनौतीपूर्ण स्कोर होता लेकिन एशियाई टीम आशाजनक शुरुआत बरकरार रखने में विफल रही. उन्होंने हार पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि 'हमारी शानदार शुरुआत के बावजूद, हमें गहरा अफसोस है कि हम इसे बरकरार नहीं रख सके, जिसके परिणामस्वरूप हम 210 रनों के स्कोर तक ही सीमित रह गए. इस तरह के विकेट पर, मेरा मानना है कि हमें 300 रनों के करीब का लक्ष्य रखना चाहिए,
उन्होंने आगे कहा, 'मेरा मानना है कि मैंने टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है. मुझे उम्मीद है कि मैं पर्याप्त संख्या में रन बनाकर और आगामी मैचों में बड़ी पारियां खेलकर महत्वपूर्ण योगदान दे सकता हूं. बता दें कि श्रीलंका को प्रतियोगिता में बने रहने के लिए अब अपने बाकी सभी छह मैच जीतने की जरूरत है और निसांका का मानना है कि टीम का ध्यान उन गलतियों से सीखने पर है जो उन्होंने की हैं.
निसांका ने अंत में कहा कि 'हमारा ध्यान अब अपनी गलतियों से सीखना और आगामी मैचों में मजबूत प्रदर्शन के लिए प्रयास करना है. हमारा मानसिक स्तर अच्छा है. हमें उम्मीद है कि हम इन मैचों में अच्छा खेलेंगे और बाकी मैच जीतेंगे. श्रीलंका का अगला मुकाबला शनिवार, 21 अक्टूबर को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में नीदरलैंड से होगा.