ETV Bharat / sports

Cricket World Cup 2023 SA vs NED : वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा बड़ा उलटफेर, नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हराया - साउथ अफ्रीका बनाम नीदरलैंड लाइव अपडेट

साउथ अफ्रीका बनाम नीदरलैंड लाइव अपडेट
साउथ अफ्रीका बनाम नीदरलैंड लाइव अपडेट
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 17, 2023, 8:32 AM IST

Updated : Oct 17, 2023, 11:07 PM IST

23:00 October 17

SA vs NED Live Updates : नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हराया

  • LVB takes wicket number 1️⃣0️⃣ and brings in the historic win🎊🎉

    Kudos to the fight and resistance showed by the last wicket partnership of the opposition. 👏

    Everyone giving their all is what makes this #CWC23 special.#SAvNED pic.twitter.com/gTih5VUMdN

    — Cricket🏏Netherlands (@KNCBcricket) October 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नीदरलैंड ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा बड़ा उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है.

22:15 October 17

SA vs NED Live Updates : 34वें ओवर में साउथ अफ्रीका का 8वां विकेट गिरा

नीदरलैंड के तेज गेंदबाज बेस डी लीडे ने 34वें ओवर की पहली गेंद पर गेराल्ड कोएत्ज़ी को 22 रन के निजी स्कोर पर स्कॉट एडवर्ड्स के हाथों कैच आउट कराया. 34 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर (155/8)

22:05 October 17

SA vs NED Live Updates : 31वें ओवर में साउथ अफ्रीका का 7वां विकेट गिरा

नीदरलैंड के तेज गेंदबाज लोगान वैन बीक ने 31वें ओवर की आखिरी गेंद पर डेविड मिलर को 43 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर गिया. 31 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर (145/7)

21:13 October 17

SA vs NED Live Updates : 19वें ओवर में साउथ अफ्रीका का 5वां विकेट गिरा

  • A party and you thought Logan won't join? Of course, you thought wrong!

    Logan gets Klaasen to give us our 5️⃣th. Now, let's dance like him to celebrate it. 🕺#SAvsNED pic.twitter.com/ZataoEDJwR

    — Cricket🏏Netherlands (@KNCBcricket) October 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नीदरलैंड के तेज गेंदबाज लोगान वैन बीक ने 19वें ओवर की 5वीं गेंद पर हेनरिक क्लासेन को 28 रन के निजी स्कोर पर विक्रमजीत सिंह के हाथों कैच आउट कराया. 19 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर (89/5)

20:41 October 17

SA vs NED Live Updates : 12वें ओवर में साउथ अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा

नीदरलैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर रूलोफ वैन डेर मेर्वे ने 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर रासी वान डेर डुसेन को 4 रन के निजी स्कोर पर आर्यन दत्त के हाथों कैच आउट कराया. 12 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर (46/4)

20:34 October 17

SA vs NED Live Updates : 11वें ओवर में साउथ अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा

नीदरलैंड के तेज गेंदबाज पॉल वैन मीकेरेन ने 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर एडेन मार्कराम (1) को क्लीन बोल्ड कर दिया. 11 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर (43/3)

20:28 October 17

SA vs NED Live Updates : 10वें ओवर में साउथ अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा

नीदरलैंड के ऑफ स्पिनर वैन डेर मेर्वे ने 10वें ओवर की पहली गेंद पर साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को 16 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 10 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर (41/2)

20:22 October 17

SA vs NED Live Updates : 8वें ओवर में साउथ अफ्रीका को लगा पहला झटका

नीदरलैंड के ऑफ स्पिनर कॉलिन एकरमैन ने 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर क्विंटन डी कॉक को 20 रन के निजी स्कोर पर स्कॉट एडवर्ड्स के हाथों कैच आउट कराया. 8 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर (36/1)

20:01 October 17

SA vs NED Live Updates : साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी हुई शुरू

साउथ अफ्रीका की ओर से क्विंटन डी कॉक और टेम्बा बावुमा ओपनिंग करने मैदान पर उतरे. नीदरलैंड की ओर से ऑफ स्पिनर आर्यन दत्त ने पहला ओवर मेडन फेंका. 1 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर (0/0)

19:22 October 17

SA vs NED Live Updates : नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को दिया 246 रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने 43 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 245 रनों का स्कोर बनाया है. नीदरलैंड की ओर से कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स सबसे ज्यादा 78 रन बनाकर नॉटआउट रहे. रूलोफ वैन डेर मेर्वे ने भी 29 रनों की पारी खेली. 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए आर्यन दत्त 9 गेंद में 23 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी, मार्को जानसेन और कैगिसो रबाडा ने 2-2 विकेट झटके. केशव महाराज और गेराल्ड कोएत्ज़ी को भी 1-1 सफलता हाथ लगी. साउथ अफ्रीका को अपना विजयी अभियान जारी रखने के लिए 43 ओवर में 246 रनों के लक्ष्य को हासिल करना है.

19:06 October 17

SA vs NED Live Updates : 40वें ओवर में नीदरलैंड का 8वां विकेट गिरा

  • ⚪CAUGHT

    van der Merwe tries one too many as he nicks a Lungi Ngidi ball and it is easily caught behind by QDK ☝

    🇳🇱Netherlands are 204/8 after 39.5 overs #CWC23 #SAvNED #BePartOfIt

    — Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने 40वें ओवर की 5वीं गेंद पर वैन डेर मेर्वे को 29 रन के निजी स्कोर पर क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच आउट कराया. 40 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (204/8)

18:59 October 17

SA vs NED Live Updates : स्कॉट एडवर्ड्स ने जड़ा शानदार अर्धशतक

नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 53 गेंद में अपना 14वां वनडे अर्धशतक किया पूरा. एडवर्ड्स अपनी इस पारी में अब तक 6 चौके और 1 छक्का जड़ चुके हैं.

18:55 October 17

SA vs NED Live Updates : 34वें ओवर में नीदरलैंड का 7वां विकेट गिरा

साउथ अफ्रीका के स्टार स्पिनर केशव महाराज ने 34वें ओवर की 5वीं गेंद पर लोगान वैन बीक को 10 रन के निजी स्कोर पर विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के हाथों स्टंप आउट कराया. 34 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (141/7)

18:13 October 17

SA vs NED Live Updates : 27वें ओवर में नीदरलैंड का छठा विकेट गिरा

  • MARCO MAGIC 🔮

    Jansen with a jaffa to dismiss Nidamanuru for an LBW. Netherlands review but umpire sticks to original decision ☝

    🇳🇱Netherlands are 112/6 after 27 overs #CWC23 #SAvNED #BePartOfIt

    — Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जानसेन ने 27वें ओवर की आखिरी गेंद पर तेजा निदामनुरू को 20 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. 27 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (112/6)

17:39 October 17

SA vs NED Live Updates : 21वें ओवर तक नीदरलैंड की आधी टीम लौटे पवेलियन

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने 21वें ओवर की दूसरी गेंद पर साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट को 19 रन के निजी स्कोर पर मार्को जानसेन के हाथों कैच आउट कराया. 21 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (83/5)

17:15 October 17

SA vs NED Live Updates : 16वें ओवर में नीदरलैंड का चौथा विकेट गिरा

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्ज़ी ने 16वें ओवर की पहली गेंद पर कॉलिन एकरमैन को 13 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 16 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (58/4)

16:53 October 17

SA vs NED Live Updates : 11वें ओवर में नीदरलैंड का तीसरा विकेट गिरा

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 11वें ओवर की 5वीं गेंद पर बेस डी लीडे को 2 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. 11 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (41/3)

16:36 October 17

SA vs NED Live Updates : 8वें ओवर में नीदरलैंड का दूसरा विकेट गिरा

  • ⚪ UNDONE

    Jansen with a peach to remove O'Dowd who edges it to QDK 🧤. Review and the decision is overturned ☝

    🇳🇱Netherlands are 24/2 after 7.1 overs #CWC23 #SAvNED #BePartOfIt

    — Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जानसेन ने 8वें ओवर की पहली गेंद पर मैक्स ओ'डॉड को 18 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच आउट कराया. 8 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (27/2)

16:34 October 17

SA vs NED Live Updates : 7वें ओवर में नीदरलैंड को लगा पहला झटका

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाद कगीसो रबाडा ने 7वें ओवर की पहली गेंद पर विक्रमजीत सिंह को 2 रन के निजी स्कोर पर हेनरिक क्लासेन के हाथों कैच आउट कराया. रबाडा ने इस विकेट के साथ वनडे में अपने 150 विकेट भी पूरे किए. रबाडा यह कीर्तिमान हासिल करने वाले 9वें साउथ अफ्रीकी गेंदबाज बने. 7 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (24/1)

16:00 October 17

SA vs NED Live Updates : नीदरलैंड की बल्लेबाजी हुई शुरू

नीदरलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओ'डॉड ओपनिंग करने मैदान पर उतरे. साउथ अफ्रीका की ओर से तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने पहला ओवर मेडन फेंका. 1 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (0/0)

15:51 October 17

SA vs NED Live Updates : 43-43 ओवर का होगा मैच, 4 बजे से शुरू होगा खेल

  • Update: Match will begin at 4pm now and it will be a 43-over a side game now. The weather looks much better with the sun making a belated appearance and the covers are off as well.

    And for no reason at all, a picture of one of faster bowler's shoe. Can you guess who?#SAvNED pic.twitter.com/F46TwbRw5F

    — Cricket🏏Netherlands (@KNCBcricket) October 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बारिश के कारण खेल शुरू होने में देरी के बाद मैच को 43-43 ओवर का कर दिया गया है. 3 गेंदबाज 9-9 ओवर फेंक पाएंगे. मैच 4 बजे से शुरू हो जाएगा.

15:07 October 17

SA vs NED Live Updates : बारिश के कारण खेल शुरू होने में देरी

  • The skies have opened up again and the covers are back on. 'Paani' isn't coming down 'Tip Tip' as the DJ's popular Bollywood song seems to be suggesting. ☔#SAvNED #CWC23

    — Cricket🏏Netherlands (@KNCBcricket) October 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बारिश के कारण खेल शुरू होने में देरी हो रही है. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

15:05 October 17

SA vs NED Live Updates : नीदरलैंड की प्लेइंग-11

विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉड, कॉलिन एकरमैन, बेस डी लीडे, तेजा निदामनुरू, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डेर मेर्वे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

15:05 October 17

SA vs NED Live Updates : साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, गेराल्ड कोएत्ज़ी

14:33 October 17

SA vs NED Live Updates : द. अफ्रीका ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला

द. अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जितने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

13:31 October 17

SA vs NED Live Updates : बारिश की वजह से टॉस में देरी

साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच मुकाबले के लिए बारिश की वजह से टॉस नहीं हो पाया है. बारिश होने और आउटफील्ड गीला होने की वजह से टॉस देर से होगा.

12:41 October 17

SA vs NED Live Updates : दोनों टीमें धर्मशाला स्टेडियम पहुंची थोडी देर में होगा टॉस

विश्व कप 2023 के 15वे मुकाबले के लिए अफ्रीका और नीदरलैंड की टीमें धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश के क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम पहुंच गई हैं. टॉस 1.30 पर होगा.

06:53 October 17

SA vs NED live Updates : वर्ल्ड कप का आज 15वां मैच खेला जाएगा

धर्मशाला : आईसीसी विश्व कप 2023 के 15वें मैच में मंगलवार, 17 अक्टूबर को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला नीदरलैंड से होगा. इस मैच से पहले, दक्षिण अफ्रीका के लिए चीजे उतनी आसान नहीं होगी जितनी प्रशंसक उम्मीद करते हैं. नीदरलैंड्स ने क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन किया और यह प्रोटियाज टीम के लिए सिरदर्द हो सकता है, जैसा कि अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. दक्षिण अफ्रीका पहले ही दो मैच जीत चुका है और सभी खिलाड़ी इस समय अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं. नीदरलैंड को मैच जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगानी होगी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका को इस मुकाबले में जीत की उम्मीद है.

अगर दोनो टीमों के बीच वनडे मुकाबलों की बात करें तो अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच अब तक 7 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से सभी मुकाबले दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं. विश्व कप 2023 में अफ्रीका अब तक दोनो मैच जीत चुकी है. वहीं, नीदरलैंड ने अपने दोनो मुकाबले गंवाए है.

23:00 October 17

SA vs NED Live Updates : नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हराया

  • LVB takes wicket number 1️⃣0️⃣ and brings in the historic win🎊🎉

    Kudos to the fight and resistance showed by the last wicket partnership of the opposition. 👏

    Everyone giving their all is what makes this #CWC23 special.#SAvNED pic.twitter.com/gTih5VUMdN

    — Cricket🏏Netherlands (@KNCBcricket) October 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नीदरलैंड ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा बड़ा उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है.

22:15 October 17

SA vs NED Live Updates : 34वें ओवर में साउथ अफ्रीका का 8वां विकेट गिरा

नीदरलैंड के तेज गेंदबाज बेस डी लीडे ने 34वें ओवर की पहली गेंद पर गेराल्ड कोएत्ज़ी को 22 रन के निजी स्कोर पर स्कॉट एडवर्ड्स के हाथों कैच आउट कराया. 34 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर (155/8)

22:05 October 17

SA vs NED Live Updates : 31वें ओवर में साउथ अफ्रीका का 7वां विकेट गिरा

नीदरलैंड के तेज गेंदबाज लोगान वैन बीक ने 31वें ओवर की आखिरी गेंद पर डेविड मिलर को 43 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर गिया. 31 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर (145/7)

21:13 October 17

SA vs NED Live Updates : 19वें ओवर में साउथ अफ्रीका का 5वां विकेट गिरा

  • A party and you thought Logan won't join? Of course, you thought wrong!

    Logan gets Klaasen to give us our 5️⃣th. Now, let's dance like him to celebrate it. 🕺#SAvsNED pic.twitter.com/ZataoEDJwR

    — Cricket🏏Netherlands (@KNCBcricket) October 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नीदरलैंड के तेज गेंदबाज लोगान वैन बीक ने 19वें ओवर की 5वीं गेंद पर हेनरिक क्लासेन को 28 रन के निजी स्कोर पर विक्रमजीत सिंह के हाथों कैच आउट कराया. 19 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर (89/5)

20:41 October 17

SA vs NED Live Updates : 12वें ओवर में साउथ अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा

नीदरलैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर रूलोफ वैन डेर मेर्वे ने 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर रासी वान डेर डुसेन को 4 रन के निजी स्कोर पर आर्यन दत्त के हाथों कैच आउट कराया. 12 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर (46/4)

20:34 October 17

SA vs NED Live Updates : 11वें ओवर में साउथ अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा

नीदरलैंड के तेज गेंदबाज पॉल वैन मीकेरेन ने 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर एडेन मार्कराम (1) को क्लीन बोल्ड कर दिया. 11 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर (43/3)

20:28 October 17

SA vs NED Live Updates : 10वें ओवर में साउथ अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा

नीदरलैंड के ऑफ स्पिनर वैन डेर मेर्वे ने 10वें ओवर की पहली गेंद पर साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को 16 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 10 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर (41/2)

20:22 October 17

SA vs NED Live Updates : 8वें ओवर में साउथ अफ्रीका को लगा पहला झटका

नीदरलैंड के ऑफ स्पिनर कॉलिन एकरमैन ने 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर क्विंटन डी कॉक को 20 रन के निजी स्कोर पर स्कॉट एडवर्ड्स के हाथों कैच आउट कराया. 8 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर (36/1)

20:01 October 17

SA vs NED Live Updates : साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी हुई शुरू

साउथ अफ्रीका की ओर से क्विंटन डी कॉक और टेम्बा बावुमा ओपनिंग करने मैदान पर उतरे. नीदरलैंड की ओर से ऑफ स्पिनर आर्यन दत्त ने पहला ओवर मेडन फेंका. 1 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर (0/0)

19:22 October 17

SA vs NED Live Updates : नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को दिया 246 रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने 43 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 245 रनों का स्कोर बनाया है. नीदरलैंड की ओर से कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स सबसे ज्यादा 78 रन बनाकर नॉटआउट रहे. रूलोफ वैन डेर मेर्वे ने भी 29 रनों की पारी खेली. 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए आर्यन दत्त 9 गेंद में 23 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी, मार्को जानसेन और कैगिसो रबाडा ने 2-2 विकेट झटके. केशव महाराज और गेराल्ड कोएत्ज़ी को भी 1-1 सफलता हाथ लगी. साउथ अफ्रीका को अपना विजयी अभियान जारी रखने के लिए 43 ओवर में 246 रनों के लक्ष्य को हासिल करना है.

19:06 October 17

SA vs NED Live Updates : 40वें ओवर में नीदरलैंड का 8वां विकेट गिरा

  • ⚪CAUGHT

    van der Merwe tries one too many as he nicks a Lungi Ngidi ball and it is easily caught behind by QDK ☝

    🇳🇱Netherlands are 204/8 after 39.5 overs #CWC23 #SAvNED #BePartOfIt

    — Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने 40वें ओवर की 5वीं गेंद पर वैन डेर मेर्वे को 29 रन के निजी स्कोर पर क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच आउट कराया. 40 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (204/8)

18:59 October 17

SA vs NED Live Updates : स्कॉट एडवर्ड्स ने जड़ा शानदार अर्धशतक

नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 53 गेंद में अपना 14वां वनडे अर्धशतक किया पूरा. एडवर्ड्स अपनी इस पारी में अब तक 6 चौके और 1 छक्का जड़ चुके हैं.

18:55 October 17

SA vs NED Live Updates : 34वें ओवर में नीदरलैंड का 7वां विकेट गिरा

साउथ अफ्रीका के स्टार स्पिनर केशव महाराज ने 34वें ओवर की 5वीं गेंद पर लोगान वैन बीक को 10 रन के निजी स्कोर पर विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के हाथों स्टंप आउट कराया. 34 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (141/7)

18:13 October 17

SA vs NED Live Updates : 27वें ओवर में नीदरलैंड का छठा विकेट गिरा

  • MARCO MAGIC 🔮

    Jansen with a jaffa to dismiss Nidamanuru for an LBW. Netherlands review but umpire sticks to original decision ☝

    🇳🇱Netherlands are 112/6 after 27 overs #CWC23 #SAvNED #BePartOfIt

    — Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जानसेन ने 27वें ओवर की आखिरी गेंद पर तेजा निदामनुरू को 20 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. 27 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (112/6)

17:39 October 17

SA vs NED Live Updates : 21वें ओवर तक नीदरलैंड की आधी टीम लौटे पवेलियन

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने 21वें ओवर की दूसरी गेंद पर साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट को 19 रन के निजी स्कोर पर मार्को जानसेन के हाथों कैच आउट कराया. 21 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (83/5)

17:15 October 17

SA vs NED Live Updates : 16वें ओवर में नीदरलैंड का चौथा विकेट गिरा

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्ज़ी ने 16वें ओवर की पहली गेंद पर कॉलिन एकरमैन को 13 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 16 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (58/4)

16:53 October 17

SA vs NED Live Updates : 11वें ओवर में नीदरलैंड का तीसरा विकेट गिरा

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 11वें ओवर की 5वीं गेंद पर बेस डी लीडे को 2 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. 11 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (41/3)

16:36 October 17

SA vs NED Live Updates : 8वें ओवर में नीदरलैंड का दूसरा विकेट गिरा

  • ⚪ UNDONE

    Jansen with a peach to remove O'Dowd who edges it to QDK 🧤. Review and the decision is overturned ☝

    🇳🇱Netherlands are 24/2 after 7.1 overs #CWC23 #SAvNED #BePartOfIt

    — Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जानसेन ने 8वें ओवर की पहली गेंद पर मैक्स ओ'डॉड को 18 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच आउट कराया. 8 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (27/2)

16:34 October 17

SA vs NED Live Updates : 7वें ओवर में नीदरलैंड को लगा पहला झटका

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाद कगीसो रबाडा ने 7वें ओवर की पहली गेंद पर विक्रमजीत सिंह को 2 रन के निजी स्कोर पर हेनरिक क्लासेन के हाथों कैच आउट कराया. रबाडा ने इस विकेट के साथ वनडे में अपने 150 विकेट भी पूरे किए. रबाडा यह कीर्तिमान हासिल करने वाले 9वें साउथ अफ्रीकी गेंदबाज बने. 7 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (24/1)

16:00 October 17

SA vs NED Live Updates : नीदरलैंड की बल्लेबाजी हुई शुरू

नीदरलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओ'डॉड ओपनिंग करने मैदान पर उतरे. साउथ अफ्रीका की ओर से तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने पहला ओवर मेडन फेंका. 1 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (0/0)

15:51 October 17

SA vs NED Live Updates : 43-43 ओवर का होगा मैच, 4 बजे से शुरू होगा खेल

  • Update: Match will begin at 4pm now and it will be a 43-over a side game now. The weather looks much better with the sun making a belated appearance and the covers are off as well.

    And for no reason at all, a picture of one of faster bowler's shoe. Can you guess who?#SAvNED pic.twitter.com/F46TwbRw5F

    — Cricket🏏Netherlands (@KNCBcricket) October 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बारिश के कारण खेल शुरू होने में देरी के बाद मैच को 43-43 ओवर का कर दिया गया है. 3 गेंदबाज 9-9 ओवर फेंक पाएंगे. मैच 4 बजे से शुरू हो जाएगा.

15:07 October 17

SA vs NED Live Updates : बारिश के कारण खेल शुरू होने में देरी

  • The skies have opened up again and the covers are back on. 'Paani' isn't coming down 'Tip Tip' as the DJ's popular Bollywood song seems to be suggesting. ☔#SAvNED #CWC23

    — Cricket🏏Netherlands (@KNCBcricket) October 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बारिश के कारण खेल शुरू होने में देरी हो रही है. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

15:05 October 17

SA vs NED Live Updates : नीदरलैंड की प्लेइंग-11

विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉड, कॉलिन एकरमैन, बेस डी लीडे, तेजा निदामनुरू, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डेर मेर्वे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

15:05 October 17

SA vs NED Live Updates : साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, गेराल्ड कोएत्ज़ी

14:33 October 17

SA vs NED Live Updates : द. अफ्रीका ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला

द. अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जितने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

13:31 October 17

SA vs NED Live Updates : बारिश की वजह से टॉस में देरी

साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच मुकाबले के लिए बारिश की वजह से टॉस नहीं हो पाया है. बारिश होने और आउटफील्ड गीला होने की वजह से टॉस देर से होगा.

12:41 October 17

SA vs NED Live Updates : दोनों टीमें धर्मशाला स्टेडियम पहुंची थोडी देर में होगा टॉस

विश्व कप 2023 के 15वे मुकाबले के लिए अफ्रीका और नीदरलैंड की टीमें धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश के क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम पहुंच गई हैं. टॉस 1.30 पर होगा.

06:53 October 17

SA vs NED live Updates : वर्ल्ड कप का आज 15वां मैच खेला जाएगा

धर्मशाला : आईसीसी विश्व कप 2023 के 15वें मैच में मंगलवार, 17 अक्टूबर को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला नीदरलैंड से होगा. इस मैच से पहले, दक्षिण अफ्रीका के लिए चीजे उतनी आसान नहीं होगी जितनी प्रशंसक उम्मीद करते हैं. नीदरलैंड्स ने क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन किया और यह प्रोटियाज टीम के लिए सिरदर्द हो सकता है, जैसा कि अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. दक्षिण अफ्रीका पहले ही दो मैच जीत चुका है और सभी खिलाड़ी इस समय अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं. नीदरलैंड को मैच जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगानी होगी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका को इस मुकाबले में जीत की उम्मीद है.

अगर दोनो टीमों के बीच वनडे मुकाबलों की बात करें तो अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच अब तक 7 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से सभी मुकाबले दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं. विश्व कप 2023 में अफ्रीका अब तक दोनो मैच जीत चुकी है. वहीं, नीदरलैंड ने अपने दोनो मुकाबले गंवाए है.

Last Updated : Oct 17, 2023, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.