ETV Bharat / sports

World Cup 2023 SA vs BAN : साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रनों से दी करारी शिकस्त, क्विंटन डी कॉक रहे जीत के हीरो - आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023

साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान लाइव अपडेट
साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान लाइव अपडेट
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 24, 2023, 1:33 PM IST

Updated : Oct 24, 2023, 10:31 PM IST

22:21 October 24

SA vs BAN Live Updates : दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रनों से हराया

  • 🇿🇦 THE PROTEAS SEAL VICTORY OVER BANGLADESH

    A dominant display from the Protea batters to set up a huge chase for the Tigers led by Quinton de Kock & Heinrich Klaasen 🤝🏏

    The bowlers also demonstrated a disciplined line & length to bowl them out 🇧🇩#CWC23 #BePartOfIt pic.twitter.com/3cploSWrN9

    — Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए गए 383 रनों के लक्ष्य का पीछे करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 46.4 ओवर में मात्र 233 रन के स्कोर पर सिमट गई और 149 रनों से मैच गंवा दिया. बांग्लादेश की ओर से महमूदुल्लाह ने 111 रनों की जुझारू पारी खेली. लेकिन उन्हें किसी अन्य खिलाड़ी का साथ नहीं मिला. दक्षिण अफ्रीका की ओर से गेराल्ड कोएत्ज़ी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. कैगिसो रबाडा, लिजाड विलियम्स और मार्को जानसेन को 2-2 सफलता हाथ लगी.

19:23 October 24

SA vs BAN Live Updates : 12वें ओवर में बांग्लादेश को लगा चौथा झटका

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्ज़ी ने 12वें ओवर की 5वीं गेंद पर मुश्फिकुर रहीम (8) को आउट किया. 12 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (46/4)

18:58 October 24

SA vs BAN Live Updates : 8वें ओवर में बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स ने 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को 1 रन के निजी स्कोर पर क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच आउट कराया. 8 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (32/3)

18:54 October 24

SA vs BAN Live Updates : 7वें ओवर में बांग्लादेश को लगे दो झटके

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जानसेन ने 7वें ओवर की पहली गेंद पर तंजीद हसन (12) को विकेट के पीछे क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच आउट कराया. फिर अगली गेंद पर ही उन्होंने नजमुल हुसैन शान्तो को गोल्डन डक पर आउट किया. 7 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (31/2)

18:24 October 24

SA vs BAN Live Updates : बांग्लादेश की बल्लेबाजी हुई शुरू

बांग्लादेश की ओर से तंजीद हसन और लिटन दास की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. साउथ अफ्रीका की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज मार्को जानसेन ने फेंका. 1 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (2/0)

17:51 October 24

SA vs BAN Live Updates : साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को दिया 383 रनों का लक्ष्य

  • 🇿🇦 Quinton de Kock led the charge against the Tigers with an unassailable 174 runs. Heinrich Klaasen was on a rampage of 90 runs off 49 balls

    Great effort from the boys 💪

    🇧🇩 need 383 runs to win #CWC23 #BePartOfIt #SAvBAN pic.twitter.com/1UBRnZcTMu

    — Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 382 रन बनाए हैं. अफ्रीका की ओर से सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने विश्व कप 2023 का अपना तीसरा शतक जड़ा. उन्होंने 140 गेंद में 174 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 90 और एडेन मार्कराम ने 60 रनों का योगदान दिया. आखिरी ओवरों में डेविड मिलर के 15 गेंद में 34 रनों की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 382 रनों का विशाल स्कोर बनाया. वहीं बांग्लादेश की ओर से तेज गेंदबाज हसन महमूद को 2 सफलता हाथ लगी.

17:21 October 24

SA vs BAN Live Updates : 46वें ओवर में साउथ अफ्रीका को लगा चौथा झटका

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने 46वें ओवर की पहली गेंद पर क्विंटन डी कॉक को 174 रन के निजी स्कोर पर नसुम अहमद के हाथों कैच आउट कराया. डी कॉक ने वर्ल्ड कप 2023 में अपना तीसरा शतक जड़ा. 140 गेंद में 174 रन की अपनी इस पारी में उन्होंने 15 चौके और 7 छक्के जड़े.

17:13 October 24

SA vs BAN Live Updates : हेनरिक क्लासेन ने जड़ा शानदार अर्धशतक

साउथ अफ्रीका के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंद का सामना करते हुए अपना 5वां वनडे अर्धशतक किया पूरा. अपनी इस पारी में वो अब तक 4 छक्के और 1 चौका जड़ चुके हैं.

17:08 October 24

SA vs BAN Live Updates : क्विंटन डी कॉक ने पूरे किए 150 रन

साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 129 गेंद का सामना करते हुए तीसरी बार वनडे क्रिकेट में 150 रन का स्कोर बनाया. अपनी इस पारी में वो अब तक 11 चौके और 7 छक्के मार चुके हैं.

16:55 October 24

SA vs BAN Live Updates : 40 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर (238/3)

  • 1⃣0⃣ Overs Remaining

    🇿🇦 The Proteas looking to explode and post a huge score in the final overs

    🏏Klaasen (40*)
    🏏QDK(117*)

    🇿🇦#Proteas are 238/3 after 40 Overs #SAvBAN #CWC23 #BePartOfIt

    — Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

साउथ अफ्रीका की टीम एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है. 40 ओवर की समाप्ति तक अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 238 रन है. क्विंटन डी कॉक (117) और हेनरिक क्लासेन (40) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

16:28 October 24

SA vs BAN Live Updates : क्विंटन डी कॉक ने जड़ा शानदार शतक

साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप 2023 का अपना तीसरा शतक किया पूरा. वर्ल्ड कप के 5 मैचों में वो अब तक 3 शतक बना चुके हैं.

15:59 October 24

SA vs BAN Live Updates : 30 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर (165/2)

साउथ अफ्रीका की टीम एक ओर बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है. 30 ओवर की समाप्ति तक अफ्रीका ने 2 विकेट के नुकसान पर 165 रन बना लिए हैं. क्विंटन डी कॉक (90) और एडेन मार्कराम (59) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.

15:31 October 24

SA vs BAN Live Updates : 20 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर (99/2)

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान 99 रन बना लिए हैं. 20 ओवर की समाप्ति तक क्विंटन डी कॉक (59) और एडेन मार्कराम (26) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

14:46 October 24

SA vs BAN Live Updates : 8वें ओवर में साउथ अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा

बांग्लादेश के स्टार स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने 8वें ओवर की 5वीं गेंद पर रासी वान डेर डुसेन (1) को एलबीडब्ल्यू आउट किया. 8 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर (36/2)

14:26 October 24

SA vs BAN 23th Match Live Updates : साउथ अफ्रीका का गिरा पहला विकेट, हेंड्रुिक्स 19 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट

साउथ अफ्रीका ने हेंड्रुिक्स के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया है. शरीफुल ने उनको 12 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया.

14:07 October 24

SA vs BAN 23th Match Live Updates : साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश मैच शुरू, बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीका

साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स और क्विंटन डी कॉक बल्लेबाजी करने के लिए उतरे हैं. वहीं गेंदबाजी की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान ने जिम्मा संभाला है.

13:36 October 24

SA vs BAN 23th Match Live Updates : साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

  • 🪙 𝑻𝑶𝑺𝑺

    🇿🇦 Proteas have won the toss & will bat first 🏏

    🔄Temba Bavuma has not fully recovered from his gastric illness
    ⬆️Lizaad Williams comes in for Lungi Ngidi (mild knee niggle) #SAvsBAN #CWC23 #BePartOfIt pic.twitter.com/khHY83XUis

    — Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग 11 : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर ) , रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लिजाड विलियम्स

13:35 October 24

SA vs BAN 23th Match Live Updates : बांग्लादेश की प्लेइंग 11

बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन 11 : तंजीद हसन, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद

13:33 October 24

SA vs BAN 23th Match Live Updates : साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीता है. मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

12:38 October 24

Sa vs Ban 23th Match Live Updates

मुंबई : विश्व कप 2023 का 23वां मैच आज मंगलवार को द. अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. जब दोनों टीमें मैदान पर उतरेंगी तो दोनों की नजर इस मैच में जीत हासिल करने की होगी. बांग्लादेश के लिहाज से यह मैच बहुत महत्वपूर्ण है. बांग्लादेश अब तक इस विश्व कप में चार में से एक मैच ही जीत पाई है. ऐसे में उसको विश्व कप के सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए इस मैच का जीतना बहुत जरूरी है.

बांग्लादेश अंक तालिका में सातवें नंबर पर है. वहीं, द. अफ्रीका ने चार में से अब तक तीन मैच जीते हैं. और अंकतालिका में तीसरा स्थान बनाए हुए है. दक्षिण अफ्रीका अगर मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीत जाती है तो उसके दूसरे नंबर पर आने की पूरी उम्मीद है. बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच अब तक 24 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें साउथ अफ्रीका ने 17 मैच जीते हैं. अगर दोनों के बीच विश्व कप के मुकाबलों की बात करें तो 4 मुकाबले हुए हैं जिसमें से दोनो टीमों ने दो-दो मुकाबले जीते हैं.

22:21 October 24

SA vs BAN Live Updates : दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रनों से हराया

  • 🇿🇦 THE PROTEAS SEAL VICTORY OVER BANGLADESH

    A dominant display from the Protea batters to set up a huge chase for the Tigers led by Quinton de Kock & Heinrich Klaasen 🤝🏏

    The bowlers also demonstrated a disciplined line & length to bowl them out 🇧🇩#CWC23 #BePartOfIt pic.twitter.com/3cploSWrN9

    — Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए गए 383 रनों के लक्ष्य का पीछे करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 46.4 ओवर में मात्र 233 रन के स्कोर पर सिमट गई और 149 रनों से मैच गंवा दिया. बांग्लादेश की ओर से महमूदुल्लाह ने 111 रनों की जुझारू पारी खेली. लेकिन उन्हें किसी अन्य खिलाड़ी का साथ नहीं मिला. दक्षिण अफ्रीका की ओर से गेराल्ड कोएत्ज़ी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. कैगिसो रबाडा, लिजाड विलियम्स और मार्को जानसेन को 2-2 सफलता हाथ लगी.

19:23 October 24

SA vs BAN Live Updates : 12वें ओवर में बांग्लादेश को लगा चौथा झटका

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्ज़ी ने 12वें ओवर की 5वीं गेंद पर मुश्फिकुर रहीम (8) को आउट किया. 12 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (46/4)

18:58 October 24

SA vs BAN Live Updates : 8वें ओवर में बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स ने 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को 1 रन के निजी स्कोर पर क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच आउट कराया. 8 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (32/3)

18:54 October 24

SA vs BAN Live Updates : 7वें ओवर में बांग्लादेश को लगे दो झटके

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जानसेन ने 7वें ओवर की पहली गेंद पर तंजीद हसन (12) को विकेट के पीछे क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच आउट कराया. फिर अगली गेंद पर ही उन्होंने नजमुल हुसैन शान्तो को गोल्डन डक पर आउट किया. 7 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (31/2)

18:24 October 24

SA vs BAN Live Updates : बांग्लादेश की बल्लेबाजी हुई शुरू

बांग्लादेश की ओर से तंजीद हसन और लिटन दास की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. साउथ अफ्रीका की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज मार्को जानसेन ने फेंका. 1 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (2/0)

17:51 October 24

SA vs BAN Live Updates : साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को दिया 383 रनों का लक्ष्य

  • 🇿🇦 Quinton de Kock led the charge against the Tigers with an unassailable 174 runs. Heinrich Klaasen was on a rampage of 90 runs off 49 balls

    Great effort from the boys 💪

    🇧🇩 need 383 runs to win #CWC23 #BePartOfIt #SAvBAN pic.twitter.com/1UBRnZcTMu

    — Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 382 रन बनाए हैं. अफ्रीका की ओर से सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने विश्व कप 2023 का अपना तीसरा शतक जड़ा. उन्होंने 140 गेंद में 174 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 90 और एडेन मार्कराम ने 60 रनों का योगदान दिया. आखिरी ओवरों में डेविड मिलर के 15 गेंद में 34 रनों की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 382 रनों का विशाल स्कोर बनाया. वहीं बांग्लादेश की ओर से तेज गेंदबाज हसन महमूद को 2 सफलता हाथ लगी.

17:21 October 24

SA vs BAN Live Updates : 46वें ओवर में साउथ अफ्रीका को लगा चौथा झटका

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने 46वें ओवर की पहली गेंद पर क्विंटन डी कॉक को 174 रन के निजी स्कोर पर नसुम अहमद के हाथों कैच आउट कराया. डी कॉक ने वर्ल्ड कप 2023 में अपना तीसरा शतक जड़ा. 140 गेंद में 174 रन की अपनी इस पारी में उन्होंने 15 चौके और 7 छक्के जड़े.

17:13 October 24

SA vs BAN Live Updates : हेनरिक क्लासेन ने जड़ा शानदार अर्धशतक

साउथ अफ्रीका के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंद का सामना करते हुए अपना 5वां वनडे अर्धशतक किया पूरा. अपनी इस पारी में वो अब तक 4 छक्के और 1 चौका जड़ चुके हैं.

17:08 October 24

SA vs BAN Live Updates : क्विंटन डी कॉक ने पूरे किए 150 रन

साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 129 गेंद का सामना करते हुए तीसरी बार वनडे क्रिकेट में 150 रन का स्कोर बनाया. अपनी इस पारी में वो अब तक 11 चौके और 7 छक्के मार चुके हैं.

16:55 October 24

SA vs BAN Live Updates : 40 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर (238/3)

  • 1⃣0⃣ Overs Remaining

    🇿🇦 The Proteas looking to explode and post a huge score in the final overs

    🏏Klaasen (40*)
    🏏QDK(117*)

    🇿🇦#Proteas are 238/3 after 40 Overs #SAvBAN #CWC23 #BePartOfIt

    — Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

साउथ अफ्रीका की टीम एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है. 40 ओवर की समाप्ति तक अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 238 रन है. क्विंटन डी कॉक (117) और हेनरिक क्लासेन (40) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

16:28 October 24

SA vs BAN Live Updates : क्विंटन डी कॉक ने जड़ा शानदार शतक

साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप 2023 का अपना तीसरा शतक किया पूरा. वर्ल्ड कप के 5 मैचों में वो अब तक 3 शतक बना चुके हैं.

15:59 October 24

SA vs BAN Live Updates : 30 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर (165/2)

साउथ अफ्रीका की टीम एक ओर बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है. 30 ओवर की समाप्ति तक अफ्रीका ने 2 विकेट के नुकसान पर 165 रन बना लिए हैं. क्विंटन डी कॉक (90) और एडेन मार्कराम (59) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.

15:31 October 24

SA vs BAN Live Updates : 20 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर (99/2)

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान 99 रन बना लिए हैं. 20 ओवर की समाप्ति तक क्विंटन डी कॉक (59) और एडेन मार्कराम (26) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

14:46 October 24

SA vs BAN Live Updates : 8वें ओवर में साउथ अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा

बांग्लादेश के स्टार स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने 8वें ओवर की 5वीं गेंद पर रासी वान डेर डुसेन (1) को एलबीडब्ल्यू आउट किया. 8 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर (36/2)

14:26 October 24

SA vs BAN 23th Match Live Updates : साउथ अफ्रीका का गिरा पहला विकेट, हेंड्रुिक्स 19 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट

साउथ अफ्रीका ने हेंड्रुिक्स के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया है. शरीफुल ने उनको 12 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया.

14:07 October 24

SA vs BAN 23th Match Live Updates : साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश मैच शुरू, बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीका

साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स और क्विंटन डी कॉक बल्लेबाजी करने के लिए उतरे हैं. वहीं गेंदबाजी की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान ने जिम्मा संभाला है.

13:36 October 24

SA vs BAN 23th Match Live Updates : साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

  • 🪙 𝑻𝑶𝑺𝑺

    🇿🇦 Proteas have won the toss & will bat first 🏏

    🔄Temba Bavuma has not fully recovered from his gastric illness
    ⬆️Lizaad Williams comes in for Lungi Ngidi (mild knee niggle) #SAvsBAN #CWC23 #BePartOfIt pic.twitter.com/khHY83XUis

    — Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग 11 : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर ) , रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लिजाड विलियम्स

13:35 October 24

SA vs BAN 23th Match Live Updates : बांग्लादेश की प्लेइंग 11

बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन 11 : तंजीद हसन, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद

13:33 October 24

SA vs BAN 23th Match Live Updates : साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीता है. मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

12:38 October 24

Sa vs Ban 23th Match Live Updates

मुंबई : विश्व कप 2023 का 23वां मैच आज मंगलवार को द. अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. जब दोनों टीमें मैदान पर उतरेंगी तो दोनों की नजर इस मैच में जीत हासिल करने की होगी. बांग्लादेश के लिहाज से यह मैच बहुत महत्वपूर्ण है. बांग्लादेश अब तक इस विश्व कप में चार में से एक मैच ही जीत पाई है. ऐसे में उसको विश्व कप के सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए इस मैच का जीतना बहुत जरूरी है.

बांग्लादेश अंक तालिका में सातवें नंबर पर है. वहीं, द. अफ्रीका ने चार में से अब तक तीन मैच जीते हैं. और अंकतालिका में तीसरा स्थान बनाए हुए है. दक्षिण अफ्रीका अगर मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीत जाती है तो उसके दूसरे नंबर पर आने की पूरी उम्मीद है. बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच अब तक 24 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें साउथ अफ्रीका ने 17 मैच जीते हैं. अगर दोनों के बीच विश्व कप के मुकाबलों की बात करें तो 4 मुकाबले हुए हैं जिसमें से दोनो टीमों ने दो-दो मुकाबले जीते हैं.

Last Updated : Oct 24, 2023, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.