बेंगलुरु : विश्व कप 2023 का 41वां मैच आज न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों का विश्व कप का यह आखिरी मैच होगा. श्रीलंका विश्व कप में सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुका है. वहीं, चौथी टीम के लिए न्यूजीलैंड अभी भी सेमीफाइनल की रेस में सबसे आगे है. पहले चार मैचों तक अंकतालिका के टॉप में रहने वाली न्यूजीलैंड लगातार चार मैच हार चुका है. और उसके पास सेमीफाइनल में जगह बनाने का यह आखिरी मौका है. इसके बाद उसको पाकिस्तान और अफगानिस्तान पर निर्भर रहना होगा.
-
New Zealand's semi-final aspirations clash with Sri Lanka's Champions Trophy qualification hopes 🏏#CWC23 | #NZvSL pic.twitter.com/J2WwEjwHJq
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">New Zealand's semi-final aspirations clash with Sri Lanka's Champions Trophy qualification hopes 🏏#CWC23 | #NZvSL pic.twitter.com/J2WwEjwHJq
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 9, 2023New Zealand's semi-final aspirations clash with Sri Lanka's Champions Trophy qualification hopes 🏏#CWC23 | #NZvSL pic.twitter.com/J2WwEjwHJq
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 9, 2023
न्यूजीलैंड ने अपने आखिरी मैच पाकिस्तान से खेला था. उसको बोर्ड पर 401 रन बनाने के बावजूद डकलर्थ लुइस नियम से हार का सामना करना पड़ा था. बारिश के खलल से पहले फखर जमान और बाबर आजम ने दूसरे विकेट के लिए 194 रन जोडकर टीम को मैच में न्यूजीलैंड से आगे रखा था. पाकिस्तान यह मैच डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 21 रनों से जीतने में कामयाब रहा.
-
Game Day 9. Follow play LIVE in NZ with @skysportnz. LIVE scoring | https://t.co/aNkBrDi2EX #CWC23 pic.twitter.com/WmsXpb91y8
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Game Day 9. Follow play LIVE in NZ with @skysportnz. LIVE scoring | https://t.co/aNkBrDi2EX #CWC23 pic.twitter.com/WmsXpb91y8
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 8, 2023Game Day 9. Follow play LIVE in NZ with @skysportnz. LIVE scoring | https://t.co/aNkBrDi2EX #CWC23 pic.twitter.com/WmsXpb91y8
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 8, 2023
मौसम
न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल की राह में एक बार फिर बारिश का खतरा झेलना पड़ सकता है. बेंगलुरु में पिछले कुछ दिनों से बारिश जारी है और गुरुवार को भी तेज बारिश का अनुमान है. एक्यू वेदर के अनुसार, खेल के समय 45 से 60% वर्षा होती है. गुरुवार को तापमान 26 से 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. वहीं, weather.com के अनुसार मैच में 70 प्रतिशत से बारिश की उम्मीद है और 2 बजे से शाम 6 बजे के बीच सबसे ज्यादा बारिश देखने को मिलेगी.
अगर न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका मैच नहीं हो पाता है या फिर कोई नतीजा नहीं निकलता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया जाएगा. ऐसे में न्यूजीलैंड की सेमीफाइनल की रेस मुश्किल हो जाएगी.
पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में अपना अब तक का सबसे बड़ा विश्व कप स्कोर दर्ज किया था. हालांकि जिस तेजी से न्यूजीलैंड ने रन बनाए उसी तेजी के साथ पाकिस्तान ने भी रन बनाए. पाकिस्तान ने 25 ओवर में 201 रनों का स्कोर कर लिया था. यह पिच बल्लेबाजी के ज्यााद अनुकूल है. इस स्टेडियम में अब तक कुल 41 मैच खेले गए हैं. जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 22 मैच जीते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
न्यूज़ीलैंड - डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट
श्रीलंका - पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान ), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, महीश तीक्ष्णा, डी चमीरा, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका