ETV Bharat / sports

टीम इंडिया की जर्सी देख भड़की ममता बनर्जी, बीजेपी को लिया आड़े हाथ

विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की प्रैक्टिस जर्सी पर सवाल खड़ा किया है. साथ ही ममता बनर्जी ने बीजेपी को भी आड़े हाथ लिया है.

भारतीय टीम और ममता बनर्जी
भारतीय टीम और ममता बनर्जी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 18, 2023, 1:56 PM IST

नई दिल्ली : विश्व कप 2023 का फाइनल मैच कल रविवार को बार की विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाएगा. यह मैच विश्व के सबसे बडे मैदान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा. विश्व कप 2023 का विजेता बनने के लिए दोनों टीमें जमकर अभ्यास कर पसीना बहा रही हैं. लेकिन इस बीच भारतीय टीम की अभ्यास जर्सी पर विवाद हो गया. भारतीय टीम की अभ्यास वाली जर्सी देखकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भड़क उठी.

उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हर चीज का भगवाकरण हो रहा है. वे पूरे देश को भगवा रंग में रंगने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमें भारतीय खिलाड़ियों पर गर्व है और मुझे यकीन है कि वह विश्व कप को जीतेंगे. लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने वहां भी भगवा रंग को घुसा दिया है. और खिलाड़ी अब भगवा रंग में अभ्यास करते हैं.

उन्होंने इस को अस्वीकार्य बताया. साथ ही उन्होंने मैट्रो को भगवा रंग में रंगने पर भी आपत्ती जताई. यह बात ममता बनर्जी ने कोलकाता के एक पूजा कार्यक्रम से पहले कही. बता दें कि भारतीय टीम जिस जर्सी को पहनकर अभ्यास करती है उसका रंग भगवा है. और अभ्यास मैच के लिए इसी रंग की जर्सी का इस्तेमाल किया जाता है.

भारतीय टीम ने इस विश्व कप में अब तक लाजवाब प्रदर्शन किया है. भारत ने ग्रुप स्टेज के अपने सभी 9 मैच जीते हैं. उसके बाद भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 78 रन से शानदार जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई. सेमीफाइनल में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शानदार शतक और मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी ने भारतीय टीम में जोश भर दिया है. अब भारतीय टीम इस विश्व कप में के फाइनल में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें :

फाइनल मैच में रंग जमाएंगे ये कलाकार, लेजर एंड लाइट शो भी होगा आयोजित

फाइनल मुकाबले से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें रिवर फ्रंट क्रूज पर करेंगी डिनर!

भारतीय टीम की जीत के लिए कहीं दुआएं तो कहीं हवन, अब किन्नर समुदाय ने की विशेष पूजा

नई दिल्ली : विश्व कप 2023 का फाइनल मैच कल रविवार को बार की विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाएगा. यह मैच विश्व के सबसे बडे मैदान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा. विश्व कप 2023 का विजेता बनने के लिए दोनों टीमें जमकर अभ्यास कर पसीना बहा रही हैं. लेकिन इस बीच भारतीय टीम की अभ्यास जर्सी पर विवाद हो गया. भारतीय टीम की अभ्यास वाली जर्सी देखकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भड़क उठी.

उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हर चीज का भगवाकरण हो रहा है. वे पूरे देश को भगवा रंग में रंगने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमें भारतीय खिलाड़ियों पर गर्व है और मुझे यकीन है कि वह विश्व कप को जीतेंगे. लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने वहां भी भगवा रंग को घुसा दिया है. और खिलाड़ी अब भगवा रंग में अभ्यास करते हैं.

उन्होंने इस को अस्वीकार्य बताया. साथ ही उन्होंने मैट्रो को भगवा रंग में रंगने पर भी आपत्ती जताई. यह बात ममता बनर्जी ने कोलकाता के एक पूजा कार्यक्रम से पहले कही. बता दें कि भारतीय टीम जिस जर्सी को पहनकर अभ्यास करती है उसका रंग भगवा है. और अभ्यास मैच के लिए इसी रंग की जर्सी का इस्तेमाल किया जाता है.

भारतीय टीम ने इस विश्व कप में अब तक लाजवाब प्रदर्शन किया है. भारत ने ग्रुप स्टेज के अपने सभी 9 मैच जीते हैं. उसके बाद भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 78 रन से शानदार जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई. सेमीफाइनल में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शानदार शतक और मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी ने भारतीय टीम में जोश भर दिया है. अब भारतीय टीम इस विश्व कप में के फाइनल में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें :

फाइनल मैच में रंग जमाएंगे ये कलाकार, लेजर एंड लाइट शो भी होगा आयोजित

फाइनल मुकाबले से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें रिवर फ्रंट क्रूज पर करेंगी डिनर!

भारतीय टीम की जीत के लिए कहीं दुआएं तो कहीं हवन, अब किन्नर समुदाय ने की विशेष पूजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.