नई दिल्ली : विश्व कप 2023 का फाइनल मैच कल रविवार को बार की विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाएगा. यह मैच विश्व के सबसे बडे मैदान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा. विश्व कप 2023 का विजेता बनने के लिए दोनों टीमें जमकर अभ्यास कर पसीना बहा रही हैं. लेकिन इस बीच भारतीय टीम की अभ्यास जर्सी पर विवाद हो गया. भारतीय टीम की अभ्यास वाली जर्सी देखकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भड़क उठी.
-
Pumped 🆙 for the #CWC23 Final 🏟️👌#TeamIndia | #MenInBlue | #Final | #INDvAUS pic.twitter.com/9YtJiO2anE
— BCCI (@BCCI) November 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Pumped 🆙 for the #CWC23 Final 🏟️👌#TeamIndia | #MenInBlue | #Final | #INDvAUS pic.twitter.com/9YtJiO2anE
— BCCI (@BCCI) November 17, 2023Pumped 🆙 for the #CWC23 Final 🏟️👌#TeamIndia | #MenInBlue | #Final | #INDvAUS pic.twitter.com/9YtJiO2anE
— BCCI (@BCCI) November 17, 2023
उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हर चीज का भगवाकरण हो रहा है. वे पूरे देश को भगवा रंग में रंगने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमें भारतीय खिलाड़ियों पर गर्व है और मुझे यकीन है कि वह विश्व कप को जीतेंगे. लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने वहां भी भगवा रंग को घुसा दिया है. और खिलाड़ी अब भगवा रंग में अभ्यास करते हैं.
- — BCCI (@BCCI) November 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— BCCI (@BCCI) November 17, 2023
">— BCCI (@BCCI) November 17, 2023
उन्होंने इस को अस्वीकार्य बताया. साथ ही उन्होंने मैट्रो को भगवा रंग में रंगने पर भी आपत्ती जताई. यह बात ममता बनर्जी ने कोलकाता के एक पूजा कार्यक्रम से पहले कही. बता दें कि भारतीय टीम जिस जर्सी को पहनकर अभ्यास करती है उसका रंग भगवा है. और अभ्यास मैच के लिए इसी रंग की जर्सी का इस्तेमाल किया जाता है.
भारतीय टीम ने इस विश्व कप में अब तक लाजवाब प्रदर्शन किया है. भारत ने ग्रुप स्टेज के अपने सभी 9 मैच जीते हैं. उसके बाद भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 78 रन से शानदार जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई. सेमीफाइनल में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शानदार शतक और मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी ने भारतीय टीम में जोश भर दिया है. अब भारतीय टीम इस विश्व कप में के फाइनल में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है.