नई दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले विश्व कप मुकाबले के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग-11 में ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की जगह तरजीह दी है.
-
Mohammed Shami likely to replace Shardul Thakur against Bangladesh. (Cricbuzz). pic.twitter.com/IbZj93a5s5
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Mohammed Shami likely to replace Shardul Thakur against Bangladesh. (Cricbuzz). pic.twitter.com/IbZj93a5s5
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 19, 2023Mohammed Shami likely to replace Shardul Thakur against Bangladesh. (Cricbuzz). pic.twitter.com/IbZj93a5s5
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 19, 2023
विश्व कप के शुरुआती तीन मैचों में शमी को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली. पिच के आकलन के आधार पर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के लिए शुरुआती प्लेइंग-11 में जगह दी गई, जबकि शार्दुल ठाकुर को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ अगले दो मैचों में मैदान पर उतारा गया.
-
Mohammed Shami is likely to play today's match against Bangladesh in this World Cup. (Cricbuzz) pic.twitter.com/HLUkak11Z2
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Mohammed Shami is likely to play today's match against Bangladesh in this World Cup. (Cricbuzz) pic.twitter.com/HLUkak11Z2
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 19, 2023Mohammed Shami is likely to play today's match against Bangladesh in this World Cup. (Cricbuzz) pic.twitter.com/HLUkak11Z2
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 19, 2023
स्टार स्पोर्ट्स बांग्ला क्रिकेट विशेषज्ञ मनोज तिवारी ने कहा, 'मैं हमेशा मोहम्मद शमी को प्राथमिकता दूंगा क्योंकि मुझे लगता है कि प्लेइंग-11 में दो तेज गेंदबाजी ऑलराउंडरों की जरूरत नहीं है. टीम प्रबंधन शायद शार्दुल की बल्लेबाजी पर विचार कर रहा है. उन्होंने टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन छोटे प्रारूप में उसे दोहराने में सफल नहीं रहे हैं. टीम मैनेजमेंट ऐसी स्थिति के लिए योजना बना रहा होगा जहां 15 गेंदों पर 30 रन की आवश्यकता होगी और शार्दुल की बल्लेबाजी शमी की तुलना में अधिक उपयोगी हो सकती है.
उन्होंने आगे कहा कि 'हालांकि, मुझे नहीं लगता कि यह आगे बढ़ने का रास्ता होना चाहिए, क्योंकि भारत का बल्लेबाजी क्रम ठोस है और अगर वे प्रदर्शन नहीं कर सके तो शार्दुल भी निचले क्रम में बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाएंगे. शमी शानदार लय में दिख रहे हैं और दमदार गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ खेलना चाहिए'
भारत बनाम बांग्लादेश के मुकाबले पर बोलते हुए तिवारी ने कहा, 'टूर्नामेंट में बने रहने के लिए बांग्लादेश के लिए यह मैच बहुत महत्वपूर्ण है. हालांकि, भारत जीत की मानसिकता के साथ मैदान में उतरेगा और मुझे विश्वास है वे आसानी से जीतेंगे. भारत इस खेल में जीत के साथ अन्य टीमों से आगे निकल जाएगा, जिससे यह मैच दोनों टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो जाएगा'
बता दें कि भारत गुरुवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बांग्लादेश से भिड़ेगा. तीन जोरदार जीतों के दम पर छह अंकों के साथ, भारत की निगाहें अपना विजयी क्रम जारी रखने पर हैं, जबकि बांग्लादेश पुणे में वापसी करना चाहेगा.