ETV Bharat / sports

Cricket World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच के चलते अहमदाबाद में होटलों के रेट बढ़े, 14 अक्टूबर को होगा महामुकाबला - IND vs PAK world cup 2023

14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बिच हाईवोल्टेज मैच खेला जाएगा. अहमदाबाद में इस समय विभिन्न फाइव स्टार होटलों में जगह नहीं है तो कहीं भाव आसमान छू रहे हैं.

india vs pakistan
भारत बनाम पाकिस्तान
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 12, 2023, 1:00 PM IST

अहमदाबाद: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप-2023 के सबसे चर्चित मैच के लिए पांच सितारा होटल के कमरे ऊंची दरों पर बुक किए गए हैं. शहर के फाइव स्टार होटलों के साथ ही विदेश के एनआरआई और प्रांतों के क्रिकेट प्रेमियों ने गेस्टहाउस, पीजी सुविधाओं वाले कमरे, क्लब गेस्टहाउस से लेकर सामान्य होटलों तक के सभी कमरे बुक करा लिए हैं.

  • Updates on some hotel charges ahead of India vs Pakistan match. [Espn Cricinfo]

    - Star hotels charging upwards of 3,50,000 for 2 nights.

    - An average hotel that was 4000 per night has increased to 60,000 pic.twitter.com/vcmXI7egEs

    — Johns. (@CricCrazyJohns) August 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फेमस होटल चैन हयात रीजेंसी से जुड़ी रीना ने ईटीवी भारत से टेलीफोन पर बातचीत में बताया की अहमदाबाद में आश्रम रोड स्थित हयात रीजेंसी में कोई कमरे उपलब्ध नहीं हैं. केवल उच्च भुगतान वाला डिप्लोमैट सुइट उपलब्ध है, जिसका 24 घंटे का शुल्क टैक्स सहित 2.40 लाख रुपये है. शहर के वस्त्रापुर स्थित हयात होटल में 13 और 14 अक्टूबर को एक कमरे का चार्ज टैक्स के साथ 75 हजार होगा. जिसमें सुबह का नाश्ता भी शामिल है.

  • Hotel charges in Ahmedabad ahead of India vs Pakistan match in World Cup 2023:- (ESPNcricinfo)

    •An average hotels - 4000 per night to 60,000 rupees.

    •Star hotels - 3,50,000 for 2 nights. pic.twitter.com/GYHY6Y3fLd

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) August 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अहमदाबाद के रामदेवनगर स्थित कंट्री मैरियट होटल का माहौल भी शहर के अन्य पांच सितारा होटलों जैसा ही है. 13 और 14 अक्टूबर को कंट्री मैरियट होटल में एक कमरे की कीमत 70 हजार प्लस 18 प्रतिशत टैक्स के साथ 82,600 होगी, यह बात कंट्री मैरियट में फ्रंट डेस्क पर काम करने वाले जीत ने ईटीवी भारत से टेलीफोन पर बातचीत में कही. आईपीएल टीम कंट्री मैरियट होटल में रुकती थी और विश्व कप के अलावा भारत और इंग्लैंड की टीमें रुकती थीं.

भारतीय टीम का 12 अक्टूबर से अहमदाबाद के सैटेलाइट विस्तार में आईटीसी नर्मदा होटल में रुकने का कार्यक्रम है, वहां भी एक भी कमरा उपलब्ध नहीं है. सभी कमरे बुक हैं. ईटीवी भारत से टेलीफोन पर बातचीत में आईटीसी नर्मदा के बुकिंग डेस्क के रजत ने बताया कि 24 घंटे के लिए एक व्यक्ति के कमरे की कीमत 42 हजार तक है, जिसमें सुबह का नाश्ता भी शामिल है. वर्तमान में सिंगल ऑक्युपेंसी कमरे उपलब्ध नहीं हैं.

अहमदाबाद में क्रिकेट का उन्माद होटलों के लिए वरदान साबित हुआ है. फाइव स्टार समेत विभिन्न होटल और गेस्ट हाउस फिलहाल फुल हैं. जबकि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1.10 लाख दर्शकों की विशाल क्षमता है, ऐसा लगता है कि वैश्विक क्रिकेट प्रेमी पांच सितारा होटल में मैच देखने का मौका नहीं चूकेंगे.

ये भी पढ़ें :-

अहमदाबाद: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप-2023 के सबसे चर्चित मैच के लिए पांच सितारा होटल के कमरे ऊंची दरों पर बुक किए गए हैं. शहर के फाइव स्टार होटलों के साथ ही विदेश के एनआरआई और प्रांतों के क्रिकेट प्रेमियों ने गेस्टहाउस, पीजी सुविधाओं वाले कमरे, क्लब गेस्टहाउस से लेकर सामान्य होटलों तक के सभी कमरे बुक करा लिए हैं.

  • Updates on some hotel charges ahead of India vs Pakistan match. [Espn Cricinfo]

    - Star hotels charging upwards of 3,50,000 for 2 nights.

    - An average hotel that was 4000 per night has increased to 60,000 pic.twitter.com/vcmXI7egEs

    — Johns. (@CricCrazyJohns) August 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फेमस होटल चैन हयात रीजेंसी से जुड़ी रीना ने ईटीवी भारत से टेलीफोन पर बातचीत में बताया की अहमदाबाद में आश्रम रोड स्थित हयात रीजेंसी में कोई कमरे उपलब्ध नहीं हैं. केवल उच्च भुगतान वाला डिप्लोमैट सुइट उपलब्ध है, जिसका 24 घंटे का शुल्क टैक्स सहित 2.40 लाख रुपये है. शहर के वस्त्रापुर स्थित हयात होटल में 13 और 14 अक्टूबर को एक कमरे का चार्ज टैक्स के साथ 75 हजार होगा. जिसमें सुबह का नाश्ता भी शामिल है.

  • Hotel charges in Ahmedabad ahead of India vs Pakistan match in World Cup 2023:- (ESPNcricinfo)

    •An average hotels - 4000 per night to 60,000 rupees.

    •Star hotels - 3,50,000 for 2 nights. pic.twitter.com/GYHY6Y3fLd

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) August 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अहमदाबाद के रामदेवनगर स्थित कंट्री मैरियट होटल का माहौल भी शहर के अन्य पांच सितारा होटलों जैसा ही है. 13 और 14 अक्टूबर को कंट्री मैरियट होटल में एक कमरे की कीमत 70 हजार प्लस 18 प्रतिशत टैक्स के साथ 82,600 होगी, यह बात कंट्री मैरियट में फ्रंट डेस्क पर काम करने वाले जीत ने ईटीवी भारत से टेलीफोन पर बातचीत में कही. आईपीएल टीम कंट्री मैरियट होटल में रुकती थी और विश्व कप के अलावा भारत और इंग्लैंड की टीमें रुकती थीं.

भारतीय टीम का 12 अक्टूबर से अहमदाबाद के सैटेलाइट विस्तार में आईटीसी नर्मदा होटल में रुकने का कार्यक्रम है, वहां भी एक भी कमरा उपलब्ध नहीं है. सभी कमरे बुक हैं. ईटीवी भारत से टेलीफोन पर बातचीत में आईटीसी नर्मदा के बुकिंग डेस्क के रजत ने बताया कि 24 घंटे के लिए एक व्यक्ति के कमरे की कीमत 42 हजार तक है, जिसमें सुबह का नाश्ता भी शामिल है. वर्तमान में सिंगल ऑक्युपेंसी कमरे उपलब्ध नहीं हैं.

अहमदाबाद में क्रिकेट का उन्माद होटलों के लिए वरदान साबित हुआ है. फाइव स्टार समेत विभिन्न होटल और गेस्ट हाउस फिलहाल फुल हैं. जबकि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1.10 लाख दर्शकों की विशाल क्षमता है, ऐसा लगता है कि वैश्विक क्रिकेट प्रेमी पांच सितारा होटल में मैच देखने का मौका नहीं चूकेंगे.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.