ETV Bharat / sports

World Cup 2023 ENG vs NED : इंग्लैंड ने नीदरलैंड को 160 रनों से हराया, मोईन-राशिद ने झटके 3-3 विकेट - इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड लाइव मैच अपडेट

इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड लाइव मैच अपडेट्स
इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड लाइव मैच अपडेट्स
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 8, 2023, 1:54 PM IST

Updated : Nov 8, 2023, 9:27 PM IST

21:09 November 08

ENG vs NED Live Match Updates : इंग्लैंड ने 160 रनों से जीता मैच

एकतरफा मुकाबले में इंग्लैंड ने नीदरलैंड को 160 रनों से हराया है. इंग्लैंड द्वारा दिए गए 340 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड की पूरी टीम 37.2 ओवर में महज 179 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. और 160 रनों से मैच गंवा दिया. नीदरलैंड की ओर से तेजा निदामानुरु ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड की ओर से स्पिन गेंदबाज आदिल राशिद और मोईन अली ने 3-3 विकेट झटके. इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स की 108 रनों की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 339 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था.

21:07 November 08

ENG vs NED Live Match Updates : 37वें ओवर में नीदरलैंड का 9वां विकेट गिरा

इंग्लैंड के स्टार स्पिनर आदिल राशिद ने 37वें ओर की चौथी गेंद पर आर्यन दत्त (1) को क्लीन बोल्ड कर दिया. 37 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (178/9)

21:01 November 08

ENG vs NED Live Match Updates : 36वें ओवर में नीदरलैंड का 8वां विकेट गिरा

इंग्लैंड के स्टार स्पिनर मोईन अली ने 36वें ओवर की चौथी गेंद पर वैन डेर मेरवे को शून्य के निजी स्कोर पर आदिल राशिद के हाथों कैच आउट कराया. 36 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (169/8)

20:17 November 08

ENG vs NED Live Match Updates : 26वें ओवर में नीदरलैंड को लगा 5वां झटका

इंग्लैंड के स्टार स्पिनर आदिल राशिद ने 26वें ओवर की तीसरी गेंद पर बास डी लीडे को 10 रन के निजी स्कोर पर किया क्लीन बोल्ड. 26 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (115/5)

20:05 November 08

ENG vs NED Live Match Updates : 23वें ओवर में नीदरलैंड को लगा चौथा झटका

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली ने 23वें ओवर की चौथी गेंद पर साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट को 33 रन के निजी स्कोर पर क्रिस वोक्स के हाथों कैच आउट कराया. 23 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (90/4)

18:48 November 08

ENG vs NED Live Match Updates : छठे ओवर में नीदरलैंड का दूसरा विकेट गिरा

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली ने छठे ओवर की चौथी गेंद पर कॉलिन एकरमैन (0) को विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया. 6 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (19/2)

18:44 November 08

ENG vs NED Live Match Updates : 5वें ओवर में नीदरलैंड को लगा पहला झटका

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने 5वें ओवर की 5वीं गेंद पर मैक्स ओ'डॉउड (5) को मोईन अली के हाथों कैच आउट कराया. 5 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (12/1)

18:26 November 08

ENG vs NED Live Match Updates : नीदरलैंड की बल्लेबाजी हुई शुरू

नीदरलैंड की ओर से वेस्ले बैरेसी और मैक्स ओ'डॉउड की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने पहला ओवर फेंका. 1 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (2/0)

17:47 November 08

ENG vs NED Live Match Updates : 50 ओवरों के बाद इंग्लैंड का स्कोर (339/9)

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर रन का स्कोर बनाया है. इंग्लैंड की ओर से धाकड़ बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने 108 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. डेविन मलान शतक से महज 13 रनों से चूक गए और 87 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए. वहीं नीदरलैंड की ओर से बास डी लीडे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. आर्यन दत्त और लोगान वैन बीक को भी 2-2 सफलता हाथ लगी. नीदरलैंड को मैच जीतने के लिए 340 रन के लक्ष्य को हासिल करना है.

17:21 November 08

ENG vs NED Live Match Updates : मोइन अली 15 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट, इंग्लैंड का स्कोर 45 ओवर में (270/6)

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बल्लेबाज मोइन अली 15 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए. आर्यन दत्त ने उनका विकेट लिया है.

16:09 November 08

ENG vs NED Live Match Updates : कप्तान जॉस बटलर 11 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट

इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर एक बार फिर फ्लॉप रहे हैं. नीदरलैंड के खिलाफ बटलर 11 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गए.

16:00 November 08

ENG vs NED Live Match Updates : हैरी ब्रूक 11 रन बनाकर आउट , इंग्लैंड का स्कोर 28 ओवर में (167/4)

इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक 16 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

15:50 November 08

ENG vs NED Live Match Updates : डेविड मलान 87 रन बनाकर आउट

  • 1⃣0⃣ boundaries in @DMalan29's half-century 😍

    More #CWC23 Match Insights 👇

    — England Cricket (@englandcricket) November 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नीदरलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी कर रहे डेविड मलान 87 रन बनाकर रन आउट हो गए. अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के जमाए हैं.

14:31 November 08

ENG vs NED Live Match Updates : इग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेरिस्टो आउट

नीदरलैंड को बेरिस्टो के रूप में पहली सफलता मिल गई है. उनको 15 के निजि स्कोर पर मीकरेन ने आर्यनदत्त के हाथो कैच कराया है.

14:20 November 08

ENG vs NED Live Match Updates : इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड मैच शुरु

इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड मैच शुरु हो चुका है. इंग्लैंड की तरफ से बेरिस्टो और डेविड मलान बल्लेबाजी करने के लिए उतरे हैं. गेंदबाजी आक्रमण की कमान डेविड मलान ने संभाली है.

13:43 November 08

ENG vs NED Live Match Updates : इंग्लैंड की प्लेइंग 11

इंग्लैंड प्लेइंग 11 : जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन, आदिल राशिद

13:43 November 08

ENG vs NED Live Match Updates : नीदरलैंड की प्लेइंग 11

नीदरलैंड्स प्लेइंग 11 : वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओडोउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

13:40 November 08

ENG vs NED Live Match Updates : इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

इंग्लैड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीता है. इसके साथ ही बटलर ने विपक्षी टीम नीदरलैंड को बल्लेबाजी का न्यौता दिया है.

13:16 November 08

ENG vs NED Live Match Updates

पुणे : विश्व कप 2023 का 40वां मैच इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में दोनों टीमें विश्व कप में सिर्फ जीत बढ़ाने के मकसद से उतरेंगी. क्योंकि दोनों टीमें विश्व कप की सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी हैं. इंग्लैंड 7 मैचों में से एक मैच जीतकर अंकतालिका में अंतिम स्थान पर हैं. और उसका विश्व कप का आखिरी और नौंवा मुकाबला पाकिस्तान से होगा.

वहीं, नीदरलैंड इस विश्व कप में सात में से 2 मैच जीत चुकी है. और अंकतालिका में सातवें स्थान पर है. नीदरलैंड चाहेगी कि वह इंग्लैंड टीम की खराब फॉर्म का फायदा उठाकर इस मैच में जीत हासिल करे. और 2025 में होने वाली आईसीसी चैंपियनशिप में क्वालिफाई करे. दोनों टीमों के बीच अगर खेले गए मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 6 मैच खेले गए हैं. जिसमें सभी मुकाबलों में इंग्लैंड ने जीत हासिल की है.

यह भी पढ़ें : दर्द से बेहाल मैक्सवेल मैदान में छटपटाते रहे फिर भी क्यों नहीं मिला रनर, जानें जवाब

21:09 November 08

ENG vs NED Live Match Updates : इंग्लैंड ने 160 रनों से जीता मैच

एकतरफा मुकाबले में इंग्लैंड ने नीदरलैंड को 160 रनों से हराया है. इंग्लैंड द्वारा दिए गए 340 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड की पूरी टीम 37.2 ओवर में महज 179 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. और 160 रनों से मैच गंवा दिया. नीदरलैंड की ओर से तेजा निदामानुरु ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड की ओर से स्पिन गेंदबाज आदिल राशिद और मोईन अली ने 3-3 विकेट झटके. इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स की 108 रनों की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 339 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था.

21:07 November 08

ENG vs NED Live Match Updates : 37वें ओवर में नीदरलैंड का 9वां विकेट गिरा

इंग्लैंड के स्टार स्पिनर आदिल राशिद ने 37वें ओर की चौथी गेंद पर आर्यन दत्त (1) को क्लीन बोल्ड कर दिया. 37 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (178/9)

21:01 November 08

ENG vs NED Live Match Updates : 36वें ओवर में नीदरलैंड का 8वां विकेट गिरा

इंग्लैंड के स्टार स्पिनर मोईन अली ने 36वें ओवर की चौथी गेंद पर वैन डेर मेरवे को शून्य के निजी स्कोर पर आदिल राशिद के हाथों कैच आउट कराया. 36 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (169/8)

20:17 November 08

ENG vs NED Live Match Updates : 26वें ओवर में नीदरलैंड को लगा 5वां झटका

इंग्लैंड के स्टार स्पिनर आदिल राशिद ने 26वें ओवर की तीसरी गेंद पर बास डी लीडे को 10 रन के निजी स्कोर पर किया क्लीन बोल्ड. 26 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (115/5)

20:05 November 08

ENG vs NED Live Match Updates : 23वें ओवर में नीदरलैंड को लगा चौथा झटका

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली ने 23वें ओवर की चौथी गेंद पर साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट को 33 रन के निजी स्कोर पर क्रिस वोक्स के हाथों कैच आउट कराया. 23 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (90/4)

18:48 November 08

ENG vs NED Live Match Updates : छठे ओवर में नीदरलैंड का दूसरा विकेट गिरा

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली ने छठे ओवर की चौथी गेंद पर कॉलिन एकरमैन (0) को विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया. 6 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (19/2)

18:44 November 08

ENG vs NED Live Match Updates : 5वें ओवर में नीदरलैंड को लगा पहला झटका

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने 5वें ओवर की 5वीं गेंद पर मैक्स ओ'डॉउड (5) को मोईन अली के हाथों कैच आउट कराया. 5 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (12/1)

18:26 November 08

ENG vs NED Live Match Updates : नीदरलैंड की बल्लेबाजी हुई शुरू

नीदरलैंड की ओर से वेस्ले बैरेसी और मैक्स ओ'डॉउड की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने पहला ओवर फेंका. 1 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (2/0)

17:47 November 08

ENG vs NED Live Match Updates : 50 ओवरों के बाद इंग्लैंड का स्कोर (339/9)

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर रन का स्कोर बनाया है. इंग्लैंड की ओर से धाकड़ बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने 108 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. डेविन मलान शतक से महज 13 रनों से चूक गए और 87 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए. वहीं नीदरलैंड की ओर से बास डी लीडे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. आर्यन दत्त और लोगान वैन बीक को भी 2-2 सफलता हाथ लगी. नीदरलैंड को मैच जीतने के लिए 340 रन के लक्ष्य को हासिल करना है.

17:21 November 08

ENG vs NED Live Match Updates : मोइन अली 15 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट, इंग्लैंड का स्कोर 45 ओवर में (270/6)

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बल्लेबाज मोइन अली 15 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए. आर्यन दत्त ने उनका विकेट लिया है.

16:09 November 08

ENG vs NED Live Match Updates : कप्तान जॉस बटलर 11 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट

इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर एक बार फिर फ्लॉप रहे हैं. नीदरलैंड के खिलाफ बटलर 11 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गए.

16:00 November 08

ENG vs NED Live Match Updates : हैरी ब्रूक 11 रन बनाकर आउट , इंग्लैंड का स्कोर 28 ओवर में (167/4)

इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक 16 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

15:50 November 08

ENG vs NED Live Match Updates : डेविड मलान 87 रन बनाकर आउट

  • 1⃣0⃣ boundaries in @DMalan29's half-century 😍

    More #CWC23 Match Insights 👇

    — England Cricket (@englandcricket) November 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नीदरलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी कर रहे डेविड मलान 87 रन बनाकर रन आउट हो गए. अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के जमाए हैं.

14:31 November 08

ENG vs NED Live Match Updates : इग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेरिस्टो आउट

नीदरलैंड को बेरिस्टो के रूप में पहली सफलता मिल गई है. उनको 15 के निजि स्कोर पर मीकरेन ने आर्यनदत्त के हाथो कैच कराया है.

14:20 November 08

ENG vs NED Live Match Updates : इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड मैच शुरु

इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड मैच शुरु हो चुका है. इंग्लैंड की तरफ से बेरिस्टो और डेविड मलान बल्लेबाजी करने के लिए उतरे हैं. गेंदबाजी आक्रमण की कमान डेविड मलान ने संभाली है.

13:43 November 08

ENG vs NED Live Match Updates : इंग्लैंड की प्लेइंग 11

इंग्लैंड प्लेइंग 11 : जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन, आदिल राशिद

13:43 November 08

ENG vs NED Live Match Updates : नीदरलैंड की प्लेइंग 11

नीदरलैंड्स प्लेइंग 11 : वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओडोउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

13:40 November 08

ENG vs NED Live Match Updates : इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

इंग्लैड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीता है. इसके साथ ही बटलर ने विपक्षी टीम नीदरलैंड को बल्लेबाजी का न्यौता दिया है.

13:16 November 08

ENG vs NED Live Match Updates

पुणे : विश्व कप 2023 का 40वां मैच इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में दोनों टीमें विश्व कप में सिर्फ जीत बढ़ाने के मकसद से उतरेंगी. क्योंकि दोनों टीमें विश्व कप की सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी हैं. इंग्लैंड 7 मैचों में से एक मैच जीतकर अंकतालिका में अंतिम स्थान पर हैं. और उसका विश्व कप का आखिरी और नौंवा मुकाबला पाकिस्तान से होगा.

वहीं, नीदरलैंड इस विश्व कप में सात में से 2 मैच जीत चुकी है. और अंकतालिका में सातवें स्थान पर है. नीदरलैंड चाहेगी कि वह इंग्लैंड टीम की खराब फॉर्म का फायदा उठाकर इस मैच में जीत हासिल करे. और 2025 में होने वाली आईसीसी चैंपियनशिप में क्वालिफाई करे. दोनों टीमों के बीच अगर खेले गए मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 6 मैच खेले गए हैं. जिसमें सभी मुकाबलों में इंग्लैंड ने जीत हासिल की है.

यह भी पढ़ें : दर्द से बेहाल मैक्सवेल मैदान में छटपटाते रहे फिर भी क्यों नहीं मिला रनर, जानें जवाब
Last Updated : Nov 8, 2023, 9:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.