ETV Bharat / sports

World cup 2023 10th Match AUS vs SA : साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से रौंदा, डी कॉक ने जड़ा शानदार शतक - साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव अपड़ेट

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव अपडेट
ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव अपडेट
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 12, 2023, 11:21 AM IST

Updated : Oct 12, 2023, 10:14 PM IST

21:57 October 12

AUS vs SA Live Updates : साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से हराया

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 10वें मैच में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से हराकर एक बड़ी जीत दर्ज की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (109 रन) और एडेन मार्कराम (56 रन) की शानदार पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 311 रन का स्कोर बनाया. 312 रन के बड़े स्कोर का पीछे करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 40.5 ओवरों में मात्र 177 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. और साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली. 5 बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार दूसरी हार है. इससे पहले भारत के खिलाफ मैच में उसे 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

21:07 October 12

AUS vs SA Live Updates : 35वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया का 8वां विकेट गिरा

साउथ अफ्रीका के स्टार स्पिनर केशव महाराज ने मैच में ऑस्ट्रेलिया की आखिरी उम्मीद मार्नस लाबुशेन को 46 रन के निजी स्कोर पर टेम्बा बावुमा के हाथों कैच आउट कराया. 35 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (143/8)

21:04 October 12

AUS vs SA Live Updates : 34वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया का 7वां विकेट गिरा

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जानसेन ने 34वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिचेल स्टार्क को 27 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच आउट कराया. 34 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (142/7)

20:51 October 12

AUS vs SA Live Updates : 30 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (125/6)

साउथ अफ्रीका द्वारा दिए गए 312 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच में अभी काफी पीछे है. 30 ओवर की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए हैं. मार्नस लाबुशेन (38) और मिचेल स्टार्क (20) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय साझेदारी कर कंगारुओं की पारी को कुछ हद तक संभाला है. ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए अब 20 ओवर में 187 रन की दरकार है.

19:45 October 12

AUS vs SA Live Updates : 18वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को लगा छठा झटका

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कबिसो रबाडा ने 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस को 5 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच आउट कराया. डी कॉक ने एक शानदार कैच पकड़कर स्टोइनिस को पवैलियन की राह दिखाई. 18 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (71/6)

19:38 October 12

AUS vs SA Live Updates : 17वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया का 5वां विकेट गिरा

साउथ अफ्रीका के स्टार स्पिनर केशव महाराज ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल (3) को एलबीडब्ल्यू आउट कर ऑस्ट्रेलिया को 5वां झटका दिया. 17 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (70/5)

19:18 October 12

AUS vs SA Live Updates : 12वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा झटका

  • Rabada bowls Inglis with a beauty! High-quality fast bowling from the Proteas here #CWC23

    — cricket.com.au (@cricketcomau) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

साउथ अफ्रीका के धाकड़ तेज गेंदबाज कमिसो रबाडा ने 12वें ओवर की पहली गेंद पर जोश इंग्लिस को 5 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 12 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (57/4)

19:14 October 12

AUS vs SA Live Updates : 10वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा

साउथ अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 10वें ओवर की 5वीं गेंद पर स्टीव स्मिथ को 19 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. 10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (50/3)

18:55 October 12

AUS vs SA Live Updates : 7वें ओवर में साउथ अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा

  • ⚪NGIDI UNLOCKS WARNER

    Lungi Ngidi grabs the crucial wicket of David Warner who chips it straight to cover point and finds RVD

    🇦🇺Australia 27/2 after 7 overs

    📺 SuperSport Grandstand 201 and SABC 3#CWC23 #AUSvSA #BePartOfIt

    — Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 12, 2023 ़" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ़">

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर डेविड वॉर्नर (13) को रासी वान डेर डुसेन के हाथों कैच आउट कराया. 7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (27/2)

18:48 October 12

AUS vs SA Live Updates : छठे ओवर में ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका

  • South Africa get an early on - Marsh can't beat Bavuma at mid off and Australia are 1-27 #CWC23

    — cricket.com.au (@cricketcomau) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जानसेन ने छठे ओवर की 5वीं गेंद पर मिशेल मार्श को 7 रन के निजी स्कोर पर टेम्बा बावुमा के हाथों कैच आउट कराया. 6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (27/1)

18:26 October 12

AUS vs SA Live Updates : ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी हुई शुरू

ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. साउथ अफ्रीका की ओर से पहला ओवर लुंगी एनगिडी ने फेंका. 1 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (3/0)

17:50 October 12

AUS vs SA Live Updates : 50 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर (311/7)

  • 🏏INNINGS BREAK

    🇿🇦 Quinton de Kock's 💯 and Aiden Markram's 56 spearheaded the Proteas to a total 3️⃣1️⃣1️⃣/7️⃣ after 50 overs

    🇦🇺 Australia need 3️⃣1️⃣2️⃣ runs to win

    📺 SuperSport Grandstand 201 and SABC 3#CWC23 #AUSvSA #BePartOfIt pic.twitter.com/CazrIjncR0

    — Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए हैं. अफ्रीका की ओर से सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने लगातार दूसरे मैच में शतक जड़ते हुए 109 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. कप्तान एडेन मार्कराम ने भी शानदार 56 रन बनाए. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल ने 2-2 विकेट झटके. जोश हेज़लवुड, पैट कमिंस और एडम ज़म्पा को भी 1-1 सफलता हाथ लगी.

17:49 October 12

AUS vs SA Live Updates : 50वें ओवर में साउथ अफ्रीका को लगे दो झटके

  • Mitchell Starc in World Cups:

    9-1-47-2
    9-0-28-6
    6-0-18-2
    8.2-0-29-2
    4.4-1-14-4
    10-1-40-2
    8.5-0-28-2
    8-0-20-2
    7-1-31-1
    10-1-46-5
    10-0-74-1
    9-1-43-2
    10-0-55-4
    10-0-55-2
    8.4-1-43-4
    9.4-1-26-5
    9-0-59-2
    9-0-70-1
    8-0-31-1
    9-1-53-2 pic.twitter.com/UQg3hTBmXC

    — Johns. (@CricCrazyJohns) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 50वें ओवर की पहली गेंद पर मार्को जानसेन को 26 रन के निजी स्कोर पर डेविड वार्नर के हाथों कैच आउट कराया. फिर चौथी गेंद पर उन्होंने डेविड मिलर (17) को क्लीन बोल्ड कर दिया. स्टार्क ने आखिरी ओवर में बिना कोई रन दिए 2 विकेट झटके.

17:20 October 12

AUS vs SA Live Updates : 45वें ओवर में साउथ अफ्रीका का पांचवा विकेट गिरा

  • A couple of quick wickets and Australia have stemmed the flow of runs - South Africa 5-272 with five overs remaining #CWC23

    — cricket.com.au (@cricketcomau) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड ने 45वें ओवर की पहली गेंद पर हेनरिक क्लासेन (29) को जोश इंग्लिस के हाथों कैच आउट कराया. 45 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर (272/5)

17:12 October 12

AUS vs SA Live Updates : 44वें ओवर में साउथ अफ्रीका को लगा चौथा झटका

  • ⚪️ CAUGHT

    Markram(56) is removed after punching a slower paced ball from Cummins straight to Hazelwood

    🇿🇦 #Proteas 263/4 after 43.1overs

    📺 SuperSport Grandstand 201 and SABC 3#CWC23 #AUSvSA #BePartOfIt

    — Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने एडेन मार्कराम को 56 रन के निजी स्कोर पर जोश हेज़लवुड के हाथों कैच आउट कराया. 44 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर (267/4)

16:34 October 12

AUS vs SA Live Updates : अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा, डी कॉक 109 रन बनाकर आउट

  • 100 (84) Vs Sri Lanka.
    109 (106) Vs Australia.

    - Quinton De Kock after going century-less for 17 consecutive World Cup innings, smashes back to back hundreds in the 2023 edition. pic.twitter.com/ukMAcHxiuK

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

साउथ अफ्रीका ने अपना तीसरा विकेट खो दिया है शतकवीर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 109 रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर बोल्ड हो गए हैं. अफ्रीका का स्कोर 35.5 ओवर में (197/3) है

16:12 October 12

AUS vs SA Live Updates : क्विंटन डी कॉक का लगातार दूसरा शतक

  • Back-to-back centuries for Quinton de Kock! #CWC23

    — cricket.com.au (@cricketcomau) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्विटंन डी कॉक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में शानदाक शतक ठोक डाला है. उन्होंने अपना शतक छक्के के साथ पूरा किया. उन्होंने अपना शतक पूरा करने के लिए मात्र 91 गेंदे खेली हैं. अफ्रीका का स्कोर 30 ओवर में (171/2) है.

16:05 October 12

AUS vs SA Live Updates : अफ्रीका को 29 वे ओवर में दूसरा झटका लगा

  • ⚪️ CAUGHT

    Rassie (26) is dismissed after hitting a Zampa delivery straight down to long on and is caught by Abbott

    🇿🇦 #Proteas 152/2 after 28.3 overs

    📺 SuperSport Grandstand 201 and SABC 3#CWC23 #AUSvSA #BePartOfIt

    — Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अफ्रीका को पारी के 29वे ओवर में दूसरा झटका लगा है. एडम जम्पा ने रस्सा वेन डेर डूसन को आउट कराया है. अफ्रीका का स्कोर 20 ओवर में (161/2) है

15:30 October 12

AUS vs SA Live Updates : 20वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका

ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल ने 20वे ओवर की चौथी गेंद पर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को 33 रन के निजी स्कोर पर डेविड वॉर्नर के हाथो कैच आउट कराया. 20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (108/1)

15:12 October 12

AUS vs SA Live Updates : डिकॉक ने जमाया शानदार अर्धशतक, अफ्रीका की शानदार शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका को शानदार शुरुआत मिली है, पहले बल्लेबाजी करने उतरे डिकॉक और बावुमा ने 98 गेंदो में 88 रन की शाननदार पार्टनरशिप कर ली है. जिसमें 51 गेंदो में 50 रन और बावुमा ने 45 गेंदो में 32 रन बना लिए हैं

14:46 October 12

AUS vs SA Live Updates : 10 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर (53/0)

दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शुरुआत हासिल की है. अफ्रीका ने 10 ओवर में बिना विकेट खोए 53 रन बना लिए है.

14:31 October 12

AUS vs SA Live Updates : अफ्रीका ने 6 ओवर में बनाए 31 रन

अफ्रीका ने 6 ओवर में 37 रन बना लिए है. डिकॉक 24 और बावुमा 8 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं

14:22 October 12

AUS vs SA Live Updates : डिकॉक का स्टार्क की गेंद पर शानदार छक्का

डिकॉक ने स्टार्क पर पांचवे ओवर तीसरी गेंद पर शानदार छक्का जमाया है. अफ्रीका का स्कोर 5 ओवर में बिना विकेट खोए 19 रन है. डिकॉक ने आक्रमक बल्लेबाजी शुरु कर दी है.

14:10 October 12

AUS vs SA Live Updates : अफ्रीका का स्कोर 2 ओवर में 6 रन

दक्षिण अफ्रीका ने 2 ओवर में बिना विकेट खोए 6 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार्क और हेजलवुड पावरप्ले में गेंदबाजी कर रहे हैं

14:05 October 12

AUS vs SA Live Updates : अफ्रीका ने पहले ओवर में 4 रन बनाए

अफ्रीका का स्कोर 1 ओवर में 4 रन.

14:00 October 12

AUS vs SA Live Updates : ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के बीच मुकाबला शुरु

ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के बीच मुकाबला शुरु हो चुका है. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डिकॉक और बवुमा बल्लेबाजी करने उतरे हैं. मिचेल स्टार्क अपना पहला ओवर डाल रहे हैं

13:35 October 12

Cricket world cup 2023 Live Update : ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की किया फैसला

  • Australia have won the toss and they've decided to bowl first.

    Stoinis and Inglis have replaced Green and Carey. pic.twitter.com/mwLTrkuvaN

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका आज अपना दूसरा मुकाबला खेलेंगे. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना का निर्णय लिया है. दक्षिण अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. ऑस्ट्रेलिया में दो बदलाव हुए हैं. कैमरुन ग्रीन की जगह मार्कस स्टोइनिस और एलेक्स कैरी की जगह इंगलिस को जगह दी गई है.

10:08 October 12

Cricket World cup 2023 10th Match AUS vs SA Live Updates

लखनऊ : विश्व कप 2023 के मुकाबले रोमांचक दौर में हैं. इसी सिलसिले में आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व कप 2023 का दसवां मुकाबला खेला जाना है. दोनो टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है. ऑस्ट्रेलिया जहां अपना पहला मैच भारत से हार चुकी है. वहीं, दक्षिण अफ्रीका पहला मैच श्रीलंका से बड़े अंतर से जीत चुकी है. ऑस्ट्रेलिया विश्व कप में पहली जीत तलाश रही है तो वहीं अफ्रीका अपनी जीत के क्रम को बरकरार रखना चाहेगी. अगर दोनों के बीच वनडे मुकाबलों की बात करें तो दोनों ने अब तक 108 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 50 और दक्षिण अफ्रीका ने 54 मैच जीते हैं. 4 मैच बेनतीजा रहे हैं.

विश्व कप में दोनो टीमों के मुकाबले की बात करे तो दोनो ने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 3 में ऑस्ट्रेलिया ने जीते है और 2 अफ्रीका ने जीता है, और एक मुकाबला बेनतीजा रहा. बता दें कि अफ्रीका के बल्लेबाज फॉर्म में चल रहे हैं पिछले मैच में अफ्रीका के तीन बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक जमाए थे.

21:57 October 12

AUS vs SA Live Updates : साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से हराया

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 10वें मैच में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से हराकर एक बड़ी जीत दर्ज की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (109 रन) और एडेन मार्कराम (56 रन) की शानदार पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 311 रन का स्कोर बनाया. 312 रन के बड़े स्कोर का पीछे करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 40.5 ओवरों में मात्र 177 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. और साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली. 5 बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार दूसरी हार है. इससे पहले भारत के खिलाफ मैच में उसे 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

21:07 October 12

AUS vs SA Live Updates : 35वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया का 8वां विकेट गिरा

साउथ अफ्रीका के स्टार स्पिनर केशव महाराज ने मैच में ऑस्ट्रेलिया की आखिरी उम्मीद मार्नस लाबुशेन को 46 रन के निजी स्कोर पर टेम्बा बावुमा के हाथों कैच आउट कराया. 35 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (143/8)

21:04 October 12

AUS vs SA Live Updates : 34वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया का 7वां विकेट गिरा

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जानसेन ने 34वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिचेल स्टार्क को 27 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच आउट कराया. 34 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (142/7)

20:51 October 12

AUS vs SA Live Updates : 30 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (125/6)

साउथ अफ्रीका द्वारा दिए गए 312 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच में अभी काफी पीछे है. 30 ओवर की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए हैं. मार्नस लाबुशेन (38) और मिचेल स्टार्क (20) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय साझेदारी कर कंगारुओं की पारी को कुछ हद तक संभाला है. ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए अब 20 ओवर में 187 रन की दरकार है.

19:45 October 12

AUS vs SA Live Updates : 18वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को लगा छठा झटका

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कबिसो रबाडा ने 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस को 5 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच आउट कराया. डी कॉक ने एक शानदार कैच पकड़कर स्टोइनिस को पवैलियन की राह दिखाई. 18 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (71/6)

19:38 October 12

AUS vs SA Live Updates : 17वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया का 5वां विकेट गिरा

साउथ अफ्रीका के स्टार स्पिनर केशव महाराज ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल (3) को एलबीडब्ल्यू आउट कर ऑस्ट्रेलिया को 5वां झटका दिया. 17 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (70/5)

19:18 October 12

AUS vs SA Live Updates : 12वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा झटका

  • Rabada bowls Inglis with a beauty! High-quality fast bowling from the Proteas here #CWC23

    — cricket.com.au (@cricketcomau) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

साउथ अफ्रीका के धाकड़ तेज गेंदबाज कमिसो रबाडा ने 12वें ओवर की पहली गेंद पर जोश इंग्लिस को 5 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 12 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (57/4)

19:14 October 12

AUS vs SA Live Updates : 10वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा

साउथ अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 10वें ओवर की 5वीं गेंद पर स्टीव स्मिथ को 19 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. 10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (50/3)

18:55 October 12

AUS vs SA Live Updates : 7वें ओवर में साउथ अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा

  • ⚪NGIDI UNLOCKS WARNER

    Lungi Ngidi grabs the crucial wicket of David Warner who chips it straight to cover point and finds RVD

    🇦🇺Australia 27/2 after 7 overs

    📺 SuperSport Grandstand 201 and SABC 3#CWC23 #AUSvSA #BePartOfIt

    — Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 12, 2023 ़" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ़">

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर डेविड वॉर्नर (13) को रासी वान डेर डुसेन के हाथों कैच आउट कराया. 7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (27/2)

18:48 October 12

AUS vs SA Live Updates : छठे ओवर में ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका

  • South Africa get an early on - Marsh can't beat Bavuma at mid off and Australia are 1-27 #CWC23

    — cricket.com.au (@cricketcomau) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जानसेन ने छठे ओवर की 5वीं गेंद पर मिशेल मार्श को 7 रन के निजी स्कोर पर टेम्बा बावुमा के हाथों कैच आउट कराया. 6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (27/1)

18:26 October 12

AUS vs SA Live Updates : ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी हुई शुरू

ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. साउथ अफ्रीका की ओर से पहला ओवर लुंगी एनगिडी ने फेंका. 1 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (3/0)

17:50 October 12

AUS vs SA Live Updates : 50 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर (311/7)

  • 🏏INNINGS BREAK

    🇿🇦 Quinton de Kock's 💯 and Aiden Markram's 56 spearheaded the Proteas to a total 3️⃣1️⃣1️⃣/7️⃣ after 50 overs

    🇦🇺 Australia need 3️⃣1️⃣2️⃣ runs to win

    📺 SuperSport Grandstand 201 and SABC 3#CWC23 #AUSvSA #BePartOfIt pic.twitter.com/CazrIjncR0

    — Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए हैं. अफ्रीका की ओर से सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने लगातार दूसरे मैच में शतक जड़ते हुए 109 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. कप्तान एडेन मार्कराम ने भी शानदार 56 रन बनाए. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल ने 2-2 विकेट झटके. जोश हेज़लवुड, पैट कमिंस और एडम ज़म्पा को भी 1-1 सफलता हाथ लगी.

17:49 October 12

AUS vs SA Live Updates : 50वें ओवर में साउथ अफ्रीका को लगे दो झटके

  • Mitchell Starc in World Cups:

    9-1-47-2
    9-0-28-6
    6-0-18-2
    8.2-0-29-2
    4.4-1-14-4
    10-1-40-2
    8.5-0-28-2
    8-0-20-2
    7-1-31-1
    10-1-46-5
    10-0-74-1
    9-1-43-2
    10-0-55-4
    10-0-55-2
    8.4-1-43-4
    9.4-1-26-5
    9-0-59-2
    9-0-70-1
    8-0-31-1
    9-1-53-2 pic.twitter.com/UQg3hTBmXC

    — Johns. (@CricCrazyJohns) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 50वें ओवर की पहली गेंद पर मार्को जानसेन को 26 रन के निजी स्कोर पर डेविड वार्नर के हाथों कैच आउट कराया. फिर चौथी गेंद पर उन्होंने डेविड मिलर (17) को क्लीन बोल्ड कर दिया. स्टार्क ने आखिरी ओवर में बिना कोई रन दिए 2 विकेट झटके.

17:20 October 12

AUS vs SA Live Updates : 45वें ओवर में साउथ अफ्रीका का पांचवा विकेट गिरा

  • A couple of quick wickets and Australia have stemmed the flow of runs - South Africa 5-272 with five overs remaining #CWC23

    — cricket.com.au (@cricketcomau) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड ने 45वें ओवर की पहली गेंद पर हेनरिक क्लासेन (29) को जोश इंग्लिस के हाथों कैच आउट कराया. 45 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर (272/5)

17:12 October 12

AUS vs SA Live Updates : 44वें ओवर में साउथ अफ्रीका को लगा चौथा झटका

  • ⚪️ CAUGHT

    Markram(56) is removed after punching a slower paced ball from Cummins straight to Hazelwood

    🇿🇦 #Proteas 263/4 after 43.1overs

    📺 SuperSport Grandstand 201 and SABC 3#CWC23 #AUSvSA #BePartOfIt

    — Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने एडेन मार्कराम को 56 रन के निजी स्कोर पर जोश हेज़लवुड के हाथों कैच आउट कराया. 44 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर (267/4)

16:34 October 12

AUS vs SA Live Updates : अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा, डी कॉक 109 रन बनाकर आउट

  • 100 (84) Vs Sri Lanka.
    109 (106) Vs Australia.

    - Quinton De Kock after going century-less for 17 consecutive World Cup innings, smashes back to back hundreds in the 2023 edition. pic.twitter.com/ukMAcHxiuK

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

साउथ अफ्रीका ने अपना तीसरा विकेट खो दिया है शतकवीर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 109 रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर बोल्ड हो गए हैं. अफ्रीका का स्कोर 35.5 ओवर में (197/3) है

16:12 October 12

AUS vs SA Live Updates : क्विंटन डी कॉक का लगातार दूसरा शतक

  • Back-to-back centuries for Quinton de Kock! #CWC23

    — cricket.com.au (@cricketcomau) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्विटंन डी कॉक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में शानदाक शतक ठोक डाला है. उन्होंने अपना शतक छक्के के साथ पूरा किया. उन्होंने अपना शतक पूरा करने के लिए मात्र 91 गेंदे खेली हैं. अफ्रीका का स्कोर 30 ओवर में (171/2) है.

16:05 October 12

AUS vs SA Live Updates : अफ्रीका को 29 वे ओवर में दूसरा झटका लगा

  • ⚪️ CAUGHT

    Rassie (26) is dismissed after hitting a Zampa delivery straight down to long on and is caught by Abbott

    🇿🇦 #Proteas 152/2 after 28.3 overs

    📺 SuperSport Grandstand 201 and SABC 3#CWC23 #AUSvSA #BePartOfIt

    — Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अफ्रीका को पारी के 29वे ओवर में दूसरा झटका लगा है. एडम जम्पा ने रस्सा वेन डेर डूसन को आउट कराया है. अफ्रीका का स्कोर 20 ओवर में (161/2) है

15:30 October 12

AUS vs SA Live Updates : 20वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका

ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल ने 20वे ओवर की चौथी गेंद पर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को 33 रन के निजी स्कोर पर डेविड वॉर्नर के हाथो कैच आउट कराया. 20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (108/1)

15:12 October 12

AUS vs SA Live Updates : डिकॉक ने जमाया शानदार अर्धशतक, अफ्रीका की शानदार शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका को शानदार शुरुआत मिली है, पहले बल्लेबाजी करने उतरे डिकॉक और बावुमा ने 98 गेंदो में 88 रन की शाननदार पार्टनरशिप कर ली है. जिसमें 51 गेंदो में 50 रन और बावुमा ने 45 गेंदो में 32 रन बना लिए हैं

14:46 October 12

AUS vs SA Live Updates : 10 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर (53/0)

दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शुरुआत हासिल की है. अफ्रीका ने 10 ओवर में बिना विकेट खोए 53 रन बना लिए है.

14:31 October 12

AUS vs SA Live Updates : अफ्रीका ने 6 ओवर में बनाए 31 रन

अफ्रीका ने 6 ओवर में 37 रन बना लिए है. डिकॉक 24 और बावुमा 8 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं

14:22 October 12

AUS vs SA Live Updates : डिकॉक का स्टार्क की गेंद पर शानदार छक्का

डिकॉक ने स्टार्क पर पांचवे ओवर तीसरी गेंद पर शानदार छक्का जमाया है. अफ्रीका का स्कोर 5 ओवर में बिना विकेट खोए 19 रन है. डिकॉक ने आक्रमक बल्लेबाजी शुरु कर दी है.

14:10 October 12

AUS vs SA Live Updates : अफ्रीका का स्कोर 2 ओवर में 6 रन

दक्षिण अफ्रीका ने 2 ओवर में बिना विकेट खोए 6 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार्क और हेजलवुड पावरप्ले में गेंदबाजी कर रहे हैं

14:05 October 12

AUS vs SA Live Updates : अफ्रीका ने पहले ओवर में 4 रन बनाए

अफ्रीका का स्कोर 1 ओवर में 4 रन.

14:00 October 12

AUS vs SA Live Updates : ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के बीच मुकाबला शुरु

ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के बीच मुकाबला शुरु हो चुका है. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डिकॉक और बवुमा बल्लेबाजी करने उतरे हैं. मिचेल स्टार्क अपना पहला ओवर डाल रहे हैं

13:35 October 12

Cricket world cup 2023 Live Update : ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की किया फैसला

  • Australia have won the toss and they've decided to bowl first.

    Stoinis and Inglis have replaced Green and Carey. pic.twitter.com/mwLTrkuvaN

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका आज अपना दूसरा मुकाबला खेलेंगे. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना का निर्णय लिया है. दक्षिण अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. ऑस्ट्रेलिया में दो बदलाव हुए हैं. कैमरुन ग्रीन की जगह मार्कस स्टोइनिस और एलेक्स कैरी की जगह इंगलिस को जगह दी गई है.

10:08 October 12

Cricket World cup 2023 10th Match AUS vs SA Live Updates

लखनऊ : विश्व कप 2023 के मुकाबले रोमांचक दौर में हैं. इसी सिलसिले में आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व कप 2023 का दसवां मुकाबला खेला जाना है. दोनो टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है. ऑस्ट्रेलिया जहां अपना पहला मैच भारत से हार चुकी है. वहीं, दक्षिण अफ्रीका पहला मैच श्रीलंका से बड़े अंतर से जीत चुकी है. ऑस्ट्रेलिया विश्व कप में पहली जीत तलाश रही है तो वहीं अफ्रीका अपनी जीत के क्रम को बरकरार रखना चाहेगी. अगर दोनों के बीच वनडे मुकाबलों की बात करें तो दोनों ने अब तक 108 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 50 और दक्षिण अफ्रीका ने 54 मैच जीते हैं. 4 मैच बेनतीजा रहे हैं.

विश्व कप में दोनो टीमों के मुकाबले की बात करे तो दोनो ने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 3 में ऑस्ट्रेलिया ने जीते है और 2 अफ्रीका ने जीता है, और एक मुकाबला बेनतीजा रहा. बता दें कि अफ्रीका के बल्लेबाज फॉर्म में चल रहे हैं पिछले मैच में अफ्रीका के तीन बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक जमाए थे.

Last Updated : Oct 12, 2023, 10:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.