नई दिल्ली: विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके हैं और अगले महीने भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के लिए उपलब्ध रहेंगे.
साहा दिल्ली के एक होटल में पंद्रह दिन पृथकवास में रहने के बाद कोलकाता पहुंच गए. उन्हें फिट रहने की शर्त पर इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम में रखा गया है.
36 वर्ष के साहा इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए थे. साहा के करीबी सूत्र ने बताया, "रिद्धिमान कल घर लौट आए. वह दो सप्ताह दिल्ली के एक होटल में पृथकवास पर थे."
साहा को मुंबई में रवानगी से पहले बायो बबल में जाने के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट की जरूरत थी.
WTC Final: पहली बार तटस्थ स्थल पर टेस्ट मैच खेलेगी भारतीय टीम
भारतीय टीम साउथम्पटन में 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलेगी. जबकि इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज अगस्त में होगा.
अनुभवी खिलाड़ी रिद्धिमान साहा ने अभी तक कुल 38 टेस्ट मैच खेले हैं और 29.09 की औसत के साथ 1251 रन बनाए हैं. 52 पारियों में उनके नाम पर तीन शतक और पांच अर्धशतक भी दर्ज है.