राजकोट: बांग्लादेश ने सबको चौकाते हुए भारत को पहले टी-20 में 7 विकेट से हरा दिया. भारत अब दूसरे टी-20 में बांग्लादेश से हिसाब चुकता करने के इरादे से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में उतरेगा. भारत और बांग्लादेश की टीमें इस मैच के लिए राजकोट पहुंच गई है.
राजकोट एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों को देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी. विशेषकर केप्टन रोहित शर्मा और शिखर धवन को देखकर प्रशंसक खुश हुए.
आपको बता दे कि अब दो दिनों तक दोनों टीमें स्टेडियम में नेट प्रेक्टिस करेंगी. 7 नवंबर को दोनों टीमों के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला होगा.
दूसरे टी-20 पर भी खतरा मंडराया
पहले टी-20 की तरह ही इस मैच पर भी मौसम की बुरी नीयत पड़ रही है. महा नामक तूफान भारत के पश्चिम तट से दूर जा रहा था, लेकिन इसने करवट ली है और अब यह गुजरात तट की ओर बढ़ रहा है.
क्रिकेट कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट किया, "और अब, राजकोट में होने वाले मैच से पहले, छह-सात नवंबर को पश्चिम तट पर तूफान के आने का अंदेशा है, जिस कारण सौराष्ट्र तट पर मछुआरों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है. उम्मीद है कि यह यहां रहने वाले लोगों के लिए परेशानी वाला न हो. इस साल मौसम काफी अनिश्चित रहा है."
आपको बता दे कि दिल्ली में प्रदूषण की हालत को देखते हुए पहले टी-20 पर भी संशय के बादल थे, लेकिन दोनों टीमों की सहमती के बाद ये मैच संपन्न हुआ और बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ पहली टी-20 जीत दर्ज की.