ETV Bharat / sports

CWC 2019: आउट दिए बगैर ही मैदान से बाहर गए कोहली - भारतीय टीम

विश्व कप 2019 के 22वें मैच में विराट कोहली का आउट होना पूरी तरह से संदेहास्पद रहा. इस मैच में विराट कोहली बिना आउट हुए ही पवेलियन लौट गए. यह विकेट मोहम्मद आमिर के खाते में गया.

author img

By

Published : Jun 16, 2019, 9:25 PM IST

मैनचेस्टर: भारत और पाकिस्तान के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में भारत ने रोहित शर्मा (140), लोकेश राहुल (57) और कप्तान विराट कोहली (77) के शानदार पारियों के दम पर पाकिस्तान को 337 रन का लक्ष्य दिया है.

विश्व कप 2019 के इस 22वें मैच में विराट कोहली का आउट होना पूरी तरह से संदेहास्पद रहा. इस मैच में विराट कोहली बिना आउट हुए ही पवेलियन लौट गए. यह घटना पहली पारी में मोहम्मद आमिर के 48वें ओवर की चौथी गेंद पर घटी.

आमिर ने विराट को बाउंसर फेंकी जिसे विराट ने हुक करना चाहा, लेकिन वो गेंद सीधे विकेट के पीछे खड़े सरफराज अहमद के हाथों में चली गई. इसके बाद विराट खुद ही मैदान छोड़कर चले गए. विराट को ऐसा महसूस हुआ की गेंद बल्ले से टकराई है. आमिर ने इस गेंद पर कोहली को आउट देने की अपील की, उन्होंने अंपायर की तरफ भी ध्यान नहीं दिया और खुद ही पवेलियन लौट गए.

मोहम्मद आमिर
मोहम्मद आमिर

जब बाद में रिप्ले देखा गया तो पता चला कि कोहली आउट नहीं थे. गेंद कोहली के बल्ले से काफी दूर थी और उनके बल्ले का कोई किनारा गेंद को नहीं लगा था. कोहली का इस तरह मैदान से बाहर जाना कमेंटेटरों के बीच भी चर्चा का विषय बना रहा.

कोहली 77 के निजी योग पर पवेलियन लौटे और वह विकेट आमिर के खाते में जुड़ा. कोहली जब पवेलियन लौटे थे, तब भारत ने पांच विकेट पर 314 रन बनाए थे. और भारतीय पारी के दो ओवर बचे थे. इसके बाद विजय शंकर (नाबाद 15) और केदार जाधव (नाबाद 9) ने स्कोर को 336 रनों तक पहुंचाया.

मैनचेस्टर: भारत और पाकिस्तान के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में भारत ने रोहित शर्मा (140), लोकेश राहुल (57) और कप्तान विराट कोहली (77) के शानदार पारियों के दम पर पाकिस्तान को 337 रन का लक्ष्य दिया है.

विश्व कप 2019 के इस 22वें मैच में विराट कोहली का आउट होना पूरी तरह से संदेहास्पद रहा. इस मैच में विराट कोहली बिना आउट हुए ही पवेलियन लौट गए. यह घटना पहली पारी में मोहम्मद आमिर के 48वें ओवर की चौथी गेंद पर घटी.

आमिर ने विराट को बाउंसर फेंकी जिसे विराट ने हुक करना चाहा, लेकिन वो गेंद सीधे विकेट के पीछे खड़े सरफराज अहमद के हाथों में चली गई. इसके बाद विराट खुद ही मैदान छोड़कर चले गए. विराट को ऐसा महसूस हुआ की गेंद बल्ले से टकराई है. आमिर ने इस गेंद पर कोहली को आउट देने की अपील की, उन्होंने अंपायर की तरफ भी ध्यान नहीं दिया और खुद ही पवेलियन लौट गए.

मोहम्मद आमिर
मोहम्मद आमिर

जब बाद में रिप्ले देखा गया तो पता चला कि कोहली आउट नहीं थे. गेंद कोहली के बल्ले से काफी दूर थी और उनके बल्ले का कोई किनारा गेंद को नहीं लगा था. कोहली का इस तरह मैदान से बाहर जाना कमेंटेटरों के बीच भी चर्चा का विषय बना रहा.

कोहली 77 के निजी योग पर पवेलियन लौटे और वह विकेट आमिर के खाते में जुड़ा. कोहली जब पवेलियन लौटे थे, तब भारत ने पांच विकेट पर 314 रन बनाए थे. और भारतीय पारी के दो ओवर बचे थे. इसके बाद विजय शंकर (नाबाद 15) और केदार जाधव (नाबाद 9) ने स्कोर को 336 रनों तक पहुंचाया.

Intro:Body:

मैनचेस्टर: भारत और पाकिस्तान के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में भारत ने रोहित शर्मा (140), लोकेश राहुल (57)  और कप्तान विराट कोहली (77) के शानदार पारियों के दम पर पाकिस्तान को 337 रन का लक्ष्य दिया है.



विश्व कप 2019 के इस 22वें मैच में विराट कोहली का आउट होना पूरी तरह से संदेहास्पद रहा. इस मैच में विराट कोहली बिना आउट हुए ही पवेलियन लौट गए. यह घटना पहली पारी में मोहम्मद आमिर के 48वें ओवर की चौथी गेंद पर घटी.

आमिर ने विराट को बाउंसर फेंकी जिसे विराट ने हुक करना चाहा, लेकिन वो गेंद सीधे विकेट के पीछे खड़े सरफराज अहमद के हाथों में चली गई. इसके बाद विराट खुद ही मैदान छोड़कर चले गए. विराट को ऐसा महसूस हुआ की गेंद बल्ले से टकराई है. आमिर ने इस गेंद पर कोहली को आउट देने की अपील की, उन्होंने अंपायर की तरफ भी ध्यान नहीं दिया और खुद ही पवेलियन लौट गए.



जब बाद में रिप्ले देखा गया तो पता चला कि कोहली आउट नहीं थे. गेंद कोहली के बल्ले से काफी दूर थी और उनके बल्ले का कोई किनारा गेंद को नहीं लगा था. कोहली का इस तरह मैदान से बाहर जाना कमेंटेटरों के बीच भी चर्चा का विषय बना रहा.



कोहली 77 के निजी योग पर पवेलियन लौटे और वह विकेट आमिर के खाते में जुड़ा. कोहली जब पवेलियन लौटे थे, तब भारत ने पांच विकेट पर 314 रन बनाए थे. और भारतीय पारी के दो ओवर बचे थे. इसके बाद विजय शंकर (नाबाद 15) और केदार जाधव (नाबाद 9) ने स्कोर को 336 रनों तक पहुंचाया.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.