ETV Bharat / sports

रोहित रोए, कोहली ने कैप से मुंह ढका, सिराज को बुमराह ने बंधाया ढांढस

विश्व कप 2023 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम की हार को भारतीय पचा नहीं पा रहे हैं. ग्रुप स्टेज के 9 मैच और सेमीफाइनल में जीत ने भारतीय फैंस की उम्मीदों को पंख लगा दिए थे. इस हार पर प्रशंसक ही नहीं खुद खिलाड़ी भी आंसू रोक नहीं पाए... ( indian fans broken Heart, aus defeat india)

भावुक भारतीय खिलाड़ी
भावुक भारतीय खिलाड़ी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 20, 2023, 10:19 AM IST

Updated : Nov 20, 2023, 10:50 AM IST

अहमदाबाद : विश्व कप 2023 के फाइनल में हार के बाद 140 करोड़ लोगों के दिल टूटे हैं. डेढ़ लाख लोग जो विश्व कप 2023 में भारत की जीत का गवाह बनने गए थे उनके दिल ही नहीं टूटे बल्कि भारत को ट्राफी जीतते देखने के सपने भी टूटे हैं. डेढ़ लाख से ज्यादा लोग ट्राफी अपने कप्तान को नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान को मिलता देख दुखी थे. कुछ फैंस तो इस लम्हे को देख नहीं पाए और बीच में ही सीट छोड़कर वापस चले गए. हर प्रशंसक जो मैच देख रहा था अंदर से रोया और हार की टीस लेकर टीम इंडिया के विश्व कप में शानदार प्रदर्शन की बधाई भी दी.

यहां सिर्फ करोड़ो फेंस ही नहीं रोए. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मैच हारने के बाद आंखों में आंसू लेकर डगआउट चले गए. विराट कोहली भी अंदर से बहुत दुखी थे, शायद चेहरा छिपाना चाह रहे हों. वापस जाते जाते उन्होंने भी कैप से मुंह ढक लिया. भारतीय टीम के विकेटकीपर के एल राहुल मैदान पर ही बैठ गए. मोहम्मद सिराज रोने लगे और आंसू साफ दिखाई दे रहे थे. तभी बराबर में खड़े जसप्रीत बुमराह ने उनके ढांढस बंधाया और उनको हिम्मत दी.

  • This man gave his everything in this World Cup to bring glory, but unfortunately we couldn't win.

    This sport is cruel, very cruel when you're Virat Kohli. 🥲 pic.twitter.com/CJ1HSs7ovr

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय टीम की हार के बाद खिलाड़ियों के परिवार के लोग भी दुखी थे. अनुष्का शर्मा स्टेडियम में भावुक दिखीं. रोहित शर्मा की पत्नी रीतिका का दर्द भी चेहरे पर साफ देखा जा सकता था. अथिया शेट्टी भी भारत की इस हार पर यकीन नहीं कर पा रही थी. भारतीय टीम के खिलाड़ियों को जब उनके प्रदर्शन पर मेडल दिए जा रहे थे कोई खिलाड़ी खुश नहीं था. हर खिलाड़ी ने उस मेडल को हासिल तो किया, लेकिन उनके चेहरे उनका शरीर उनके टूटे और दुखे दिल की साफ गवाही दे रहे थे.

बता दें कि भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 241 रन का लक्ष्य दिया. बाद में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने इस स्कोर को 4 विकेट खोकर 43 ओवर में हासिल कर लिया और वनडे छठी वनडे विश्व कप ट्राफी अपने नाम की.

यह भी पढ़ें : विश्व कप फाइनल में मिली करारी हार पर क्या बोले भारतीय कप्तान, जानिए किसे ठहराया दोषी

अहमदाबाद : विश्व कप 2023 के फाइनल में हार के बाद 140 करोड़ लोगों के दिल टूटे हैं. डेढ़ लाख लोग जो विश्व कप 2023 में भारत की जीत का गवाह बनने गए थे उनके दिल ही नहीं टूटे बल्कि भारत को ट्राफी जीतते देखने के सपने भी टूटे हैं. डेढ़ लाख से ज्यादा लोग ट्राफी अपने कप्तान को नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान को मिलता देख दुखी थे. कुछ फैंस तो इस लम्हे को देख नहीं पाए और बीच में ही सीट छोड़कर वापस चले गए. हर प्रशंसक जो मैच देख रहा था अंदर से रोया और हार की टीस लेकर टीम इंडिया के विश्व कप में शानदार प्रदर्शन की बधाई भी दी.

यहां सिर्फ करोड़ो फेंस ही नहीं रोए. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मैच हारने के बाद आंखों में आंसू लेकर डगआउट चले गए. विराट कोहली भी अंदर से बहुत दुखी थे, शायद चेहरा छिपाना चाह रहे हों. वापस जाते जाते उन्होंने भी कैप से मुंह ढक लिया. भारतीय टीम के विकेटकीपर के एल राहुल मैदान पर ही बैठ गए. मोहम्मद सिराज रोने लगे और आंसू साफ दिखाई दे रहे थे. तभी बराबर में खड़े जसप्रीत बुमराह ने उनके ढांढस बंधाया और उनको हिम्मत दी.

  • This man gave his everything in this World Cup to bring glory, but unfortunately we couldn't win.

    This sport is cruel, very cruel when you're Virat Kohli. 🥲 pic.twitter.com/CJ1HSs7ovr

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय टीम की हार के बाद खिलाड़ियों के परिवार के लोग भी दुखी थे. अनुष्का शर्मा स्टेडियम में भावुक दिखीं. रोहित शर्मा की पत्नी रीतिका का दर्द भी चेहरे पर साफ देखा जा सकता था. अथिया शेट्टी भी भारत की इस हार पर यकीन नहीं कर पा रही थी. भारतीय टीम के खिलाड़ियों को जब उनके प्रदर्शन पर मेडल दिए जा रहे थे कोई खिलाड़ी खुश नहीं था. हर खिलाड़ी ने उस मेडल को हासिल तो किया, लेकिन उनके चेहरे उनका शरीर उनके टूटे और दुखे दिल की साफ गवाही दे रहे थे.

बता दें कि भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 241 रन का लक्ष्य दिया. बाद में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने इस स्कोर को 4 विकेट खोकर 43 ओवर में हासिल कर लिया और वनडे छठी वनडे विश्व कप ट्राफी अपने नाम की.

यह भी पढ़ें : विश्व कप फाइनल में मिली करारी हार पर क्या बोले भारतीय कप्तान, जानिए किसे ठहराया दोषी
Last Updated : Nov 20, 2023, 10:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.