ETV Bharat / sports

युजवेंद्र चहल का ओवर रहा टर्निंग प्वाइंट: डेविड वॉर्नर - युजवेंद्र चहल

बेंगलोर ने सोमवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 163 रन बनाए और हैदराबाद की टीम 19.4 ओवरों में 153 रनों पर आउट हो गई.

Yuzvendra Chahal's over is a turning point of the match says SRH captain david warner
Yuzvendra Chahal's over is a turning point of the match says SRH captain david warner
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 7:27 AM IST

दुबई: IPL-13 के अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों मात खाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ने कहा है कि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का ओवर टर्निग प्वाइंट रहा, जहां उनके हाथ से मैच निकल गया.

बेंगलोर ने सोमवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 163 रन बनाए. हैदराबाद की टीम 19.4 ओवरों में 153 रनों पर आउट हो गई.

Yuzvendra Chahal's over is a turning point of the match says SRH captain david warner
दोनों टीमें एक दूसरे को ग्रीट करते हुए

इस मैच में जॉनी बेयरस्टो जब तक मैदान पर थे हैदराबाद की जीत पक्की लग रही थी, लेकिन युजवेंद्र चहल ने 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर बेयरस्टो की 61 रनों की पारी का अंत किया और अगली ही गेंद पर विजय शंकर को बोल्ड कर हैदराबाद को बैकफुट पर धकेल दिया.

मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेसंटेशन सेरेमनी में में वॉर्नर ने कहा, "हम जानते थे कि उनके पास अंत के ओवरों के लिए अच्छे गेंदबाज हैं. चहल का वो आखिरी ओवर टर्निग प्वाइंट साबित हुआ."

Yuzvendra Chahal's over is a turning point of the match says SRH captain david warner
मैच की स्कोरलाइन

आने वाले मैचों को लेकर वॉर्नर ने कहा, "हमें निश्चित तौर पर सोचना होगा. आज जो हुआ हम उसे सुधार नहीं सकते. हर कोई ये जानता था (चहल को खेलने के बारे में), ये चर्चा का विषय है, लेकिन खिलाड़ियों को याद दिलाने की जरूरत नहीं है."

Yuzvendra Chahal's over is a turning point of the match says SRH captain david warner
डेविड वॉर्नर

वॉर्नर इस मैच में दुर्भाग्यशाली रहे. वो दूसरे छोर पर रन आउट हो गए. बेयरस्टो का शॉट गेंदबाज उमेश यादव के हाथ से लगा और गेंद स्टम्प में जा लगी. इस समय वॉर्नर का बल्ला हवा में था इसलिए उन्हें आउट करार दे दिया गया.

वॉर्नर ने अपने आउट होने पर कहा, "मैं याद नहीं रख सकता कि मैं इस तरह आउट हुआ. ये हमारे लिए अजीब मैच रहा. जाहिर सी बात है कि बेंगलोर हमसे अच्छा खेली और जीतने में सफल रही."

Yuzvendra Chahal's over is a turning point of the match says SRH captain david warner
युजवेंद्र चहल

इस मैच में हैदराबाद को एक झटका भी लगा. उसके हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे. वो हालांकि दर्द के साथ बल्लेबाजी करने आए लेकिन बिना रन बनाए आउट हो गए.

मिशेल की तारीफ करते हुए वॉर्नर ने कहा, "मिशेल ने मैदान पर आने के लिए काफी हिम्मत दिखाई. वो ठीक नहीं लग रहे थे. वो अपने पैर पर वजन नहीं रख सकते."

दुबई: IPL-13 के अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों मात खाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ने कहा है कि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का ओवर टर्निग प्वाइंट रहा, जहां उनके हाथ से मैच निकल गया.

बेंगलोर ने सोमवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 163 रन बनाए. हैदराबाद की टीम 19.4 ओवरों में 153 रनों पर आउट हो गई.

Yuzvendra Chahal's over is a turning point of the match says SRH captain david warner
दोनों टीमें एक दूसरे को ग्रीट करते हुए

इस मैच में जॉनी बेयरस्टो जब तक मैदान पर थे हैदराबाद की जीत पक्की लग रही थी, लेकिन युजवेंद्र चहल ने 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर बेयरस्टो की 61 रनों की पारी का अंत किया और अगली ही गेंद पर विजय शंकर को बोल्ड कर हैदराबाद को बैकफुट पर धकेल दिया.

मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेसंटेशन सेरेमनी में में वॉर्नर ने कहा, "हम जानते थे कि उनके पास अंत के ओवरों के लिए अच्छे गेंदबाज हैं. चहल का वो आखिरी ओवर टर्निग प्वाइंट साबित हुआ."

Yuzvendra Chahal's over is a turning point of the match says SRH captain david warner
मैच की स्कोरलाइन

आने वाले मैचों को लेकर वॉर्नर ने कहा, "हमें निश्चित तौर पर सोचना होगा. आज जो हुआ हम उसे सुधार नहीं सकते. हर कोई ये जानता था (चहल को खेलने के बारे में), ये चर्चा का विषय है, लेकिन खिलाड़ियों को याद दिलाने की जरूरत नहीं है."

Yuzvendra Chahal's over is a turning point of the match says SRH captain david warner
डेविड वॉर्नर

वॉर्नर इस मैच में दुर्भाग्यशाली रहे. वो दूसरे छोर पर रन आउट हो गए. बेयरस्टो का शॉट गेंदबाज उमेश यादव के हाथ से लगा और गेंद स्टम्प में जा लगी. इस समय वॉर्नर का बल्ला हवा में था इसलिए उन्हें आउट करार दे दिया गया.

वॉर्नर ने अपने आउट होने पर कहा, "मैं याद नहीं रख सकता कि मैं इस तरह आउट हुआ. ये हमारे लिए अजीब मैच रहा. जाहिर सी बात है कि बेंगलोर हमसे अच्छा खेली और जीतने में सफल रही."

Yuzvendra Chahal's over is a turning point of the match says SRH captain david warner
युजवेंद्र चहल

इस मैच में हैदराबाद को एक झटका भी लगा. उसके हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे. वो हालांकि दर्द के साथ बल्लेबाजी करने आए लेकिन बिना रन बनाए आउट हो गए.

मिशेल की तारीफ करते हुए वॉर्नर ने कहा, "मिशेल ने मैदान पर आने के लिए काफी हिम्मत दिखाई. वो ठीक नहीं लग रहे थे. वो अपने पैर पर वजन नहीं रख सकते."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.