नागपुर : भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए नागपुर टी-20 में स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इतिहास रच दिया है. वे क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में टीम इंडिया के लिए सबसे तेजी से 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह को भी पीछे छोड़ दिया है.
यह भी पढ़ें- गाली देते हुए कैमरे में कैद हुए थे हिटमैन, बोले- आगे से ध्यान रखूंगा कैमरा कहां है
विश्व स्तर पर बात करें तो सबसे तेजी से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 50 विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के अजंता मेंडिस नंबर-1 पर हैं. उन्होंने 26वें मैच में अपने 50 विकेट पूरे किए थे. इनके बाद इमरान ताहिर और राशिद खान हैं. उन्होंने इस मुकाम को हासिल करने के लिए 31 मैचों की जरूरत पड़ी.