गुड़गांव : कोरोनावायरस के चलते देशभर में हुए लॉकडाउन के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल टिकटॉक वीडियो शेयर कर रहे हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रह रहे हैं. इस बार उनहोंने अपनी बहन के साथ टिकटॉक वीडियो बनाया है.
इस वीडियो में चहल को एक लड़की फोन करती है, जिसपर वो फोन उठाकर अपने मजाकिया अंदाज में हैल्लो-हैल्लो कर रहे हैं. ऐसे में वो लड़की चहल को डांटते हुए कहती है, मैं तेरी बहन बोल रही हूं. जल्दी घर आ गैस खत्म हो गई है और तुझे इसे भरवाना है. ये सुनकर चहल चौंक जाते हैं और भड़कते हुए बहन को कहते हैं फोन रख.
- View this post on Instagram
Phir phaswaa Diya behna ne 🙄🙄 @geetchahal #staysafe #stayathome #quarantinelife @indiatiktok
">
चहल का ये वीडियो इंटरनेट पर काफी खूब वायरल हो रहा है. चहल ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, फिर बहन ने फंसवा दिया..
आपको बता दें कि भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ने चहल के वीडियो को देखकर उन्हें लाइव चैट के दौरान डांटा भी था. लेकिन चहल का कहना है कि ये उनकी लाइफ है और वो जो मन करेगा वो करेंगे.
मोहम्मद शमी के साथ किए गए लाइव चैट के दौरान चहल ने इन सभी बातों पर अपना पक्ष रखा था. गौरतलब है कि कोरोनावायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में क्रिकेटर घरों में रहकर अपने परिवार वालों के साथ क्वॉलीटी टाइम बिता रहे हैं. ये लॉकडाउन देश में 3 मई तक रहने वाला है.
यह भी पढ़ें- हॉकी इंडिया ने मैच अधिकारियों के लिए ऑनलाइन सत्र शुरू किया
तमाम कोशिशों के बावजूद देश में कोरोनावायरस कम नहीं हो पा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 15 हजार से भी ज्यादा हो गई है.