ETV Bharat / sports

दुबई के स्टेडियम में बाउंड्री के पास कैच पकड़ना बाकी मैदानों की तुलना में है मुश्किल : चहल

युजवेंद्र चहल ने कहा कि दुबई की फ्लडलाइट्स के कारण बाउंड्री के पास गेंद को हवा में स्पॉट करना मुश्किल हो जाता है. उन्होंने कहा, "दूसरे मैदानों की तुलना में उस ग्राउंड पर मुश्किल होता है. प्रैक्टिस में भी दिक्कत आ रही थी."

yuzvendra chahal
yuzvendra chahal
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 10:06 AM IST

दुबई : गुरुवार को आरसीबी और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने केएल राहुल की शतकीय पारी की बदौलत विराट कोहली की सेना को 97 रनों से हरा दिया था. इस मैच के बाद आरसीबी के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए.

देखिए वीडियो

जोश फिलिप को विराट कोहली से पहले भेजने की रणनीति के बारे में चहल ने कहा, "ये मैनेजमेंट तट करती है, मुझे कुछ नहीं पता. ये कोच और कप्तान का फैसला होता है. हो सकता है कि विराट भैया और एबी सर को बाद में भेजने का प्लान हो ताकी वे देर तक मैदान पर रहें और रन बनाएं."

युजवेंद्र चहल का पंजाब के खिलाफ प्रदर्शन
युजवेंद्र चहल का पंजाब के खिलाफ प्रदर्शन

शिवम दुबे और डेल स्टेन आखिर के ओवर में बहुत चौके खाते हैं, क्या आरसीबी को अपनी डेथ बॉलिंग के ऑप्शन्स पर गौर करना चाहिए? इस पर चहल ने कहा, "ये तो बस दूसरा ही मैच है, पिछला मैच हम डेथ बॉलिंग की वजह से ही जीते थे तो कुछ भी कहना इस बारे में बहुत जल्दबाजी होगी. केएल ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की इसलिए वो जीते."

आरसीबी
आरसीबी

यह भी पढ़ें- हम RCB को 180 से पहले आउट करना चाहते थे : रवि बिश्नोई

उन्होंने साथ ही कहा कि दुबई की फ्लडलाइट्स के कारण बाउंड्री के पास गेंद को हवा में स्पॉट करना मुश्किल हो जाता है. उन्होंने कहा, "दूसरे मैदानों की तुलना में उस ग्राउंड पर मुश्किल होता है. प्रैक्टिस में भी दिक्कत आ रही थी."

दुबई : गुरुवार को आरसीबी और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने केएल राहुल की शतकीय पारी की बदौलत विराट कोहली की सेना को 97 रनों से हरा दिया था. इस मैच के बाद आरसीबी के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए.

देखिए वीडियो

जोश फिलिप को विराट कोहली से पहले भेजने की रणनीति के बारे में चहल ने कहा, "ये मैनेजमेंट तट करती है, मुझे कुछ नहीं पता. ये कोच और कप्तान का फैसला होता है. हो सकता है कि विराट भैया और एबी सर को बाद में भेजने का प्लान हो ताकी वे देर तक मैदान पर रहें और रन बनाएं."

युजवेंद्र चहल का पंजाब के खिलाफ प्रदर्शन
युजवेंद्र चहल का पंजाब के खिलाफ प्रदर्शन

शिवम दुबे और डेल स्टेन आखिर के ओवर में बहुत चौके खाते हैं, क्या आरसीबी को अपनी डेथ बॉलिंग के ऑप्शन्स पर गौर करना चाहिए? इस पर चहल ने कहा, "ये तो बस दूसरा ही मैच है, पिछला मैच हम डेथ बॉलिंग की वजह से ही जीते थे तो कुछ भी कहना इस बारे में बहुत जल्दबाजी होगी. केएल ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की इसलिए वो जीते."

आरसीबी
आरसीबी

यह भी पढ़ें- हम RCB को 180 से पहले आउट करना चाहते थे : रवि बिश्नोई

उन्होंने साथ ही कहा कि दुबई की फ्लडलाइट्स के कारण बाउंड्री के पास गेंद को हवा में स्पॉट करना मुश्किल हो जाता है. उन्होंने कहा, "दूसरे मैदानों की तुलना में उस ग्राउंड पर मुश्किल होता है. प्रैक्टिस में भी दिक्कत आ रही थी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.