मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की होने वाली पत्नी धनश्री वर्मा एक सोशल मीडिया स्टार हैं. वे इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर लगभग एक मिलियन फॉलोअर्स भी हो गए हैं. वे लगभग हर दिन अपनी वीडियो और फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर ट्रेंड होती हैं. उनकी तस्वीरों और वीडियो पर युजी भी रोमांटिक कमेंट कर देते हैं. अब धनश्री ने युजी के साथ एक प्यारी सी वीडियो शेयर की है. इस वीडियो को लेकर वे चर्चा का विषय बन गई हैं.
आपको बता दें कि चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा ने चहल के साथ इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर कैप्शन लिखा- हुकस्टेप एट इट्स बेस्ट. छिपा हुआ टैलेंट.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
गौरतलब है कि धनश्री ने जो वीडियो शेयर की है उसमें वे चहल के साथ बॉलीवुड गाने ‘कुर्ता पजामा काला काला’ पर मस्ती करते दिख रहे हैं. वहीं चहल ने उनकी इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ये क्यों. इसके बाद फैंस ने धनश्री के इस पोस्ट पर जमकर मजेदार कमेंट्स किए.
आपको बता दें कि 9 अगस्त को युजी चहल और धनश्री वर्मा की सगाई हुई थी और दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए तस्वीरें शेयर कर ये खुशखबरी अपने फैंस को दी थी. पेशे से धनश्री एक डॉक्टर, कोरियोग्राफर और यूट्यूबर हैं. मुंबई में धनश्री एक डांस अकेडमी भी चलाती हैं. वहीं चहल फिलहाल आईपीएल 2020 के लिए यूएई में हैं और सेल्फ आईसोशनल की प्रक्रिया के तरह अपने होटल के कमरे में बंद हैं.