हैदराबाद :मुंबई इंडियंस ने युवी की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- युवराज सिंह को देख कर आपके दिमाग में पहली चीज क्या आती है. तो स्टुअर्ट ब्रॉड ने '6' लिखा और हंसने वाली इमोजी बनाई. इस पर युवी ने कमेंट किया- स्टुअर्ड ब्रॉड, इसलिए आपने 400 से ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं.
आपको याद दिला दें साल 2007 में खेले गए टी-20 विश्व कप में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर एक ओवर में 6 छक्के मारे थे. अक्सर वे एक दूसरे की तस्वीरों पर कमेंट करते हैं, जो सुर्खियों में छा जाती हैं. आईपीएल की बात करें तो युवी अब तक किंग्स 11 पंजाब, पुणे वॉरियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर, दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. इस साल युवी को मुंबई इंडियंस ने उनकी बेस प्राइस पर अपनी टीम में लिया है.
- View this post on Instagram
💭 The first thing that comes to your mind when you see @yuvisofficial is ______ . #CricketMeriJaan
">
युवी के अलावा मुंबई इंडियंस की टीम में लसिथ मलिंगा, क्विंटन डी कॉक और जयंत यादव जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. तो वहीं घरेलू खिलाड़ियों की बात करें तो टीम में बरिंदर सरन, अनमोलप्रीत सिंह, पंकज जयसवाल और रसिख दास भी हैं. मुंबई इंडियंस को इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है. ये मैच वानखेड़े स्टेडियम में 24 मार्च को खेला जाएगा.