ETV Bharat / sports

युवराज ने जड़ा शानदार दोहरा शतक, टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया - karnal ck naidu trophy

युवराज चौधरी ने कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के एक मैच में मणिपुर के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा.

yuvraj choudhry
yuvraj choudhry
author img

By

Published : Feb 16, 2020, 9:21 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 1:44 PM IST

खड़गपुर : कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के एक मैच में चंडीगढ़ के बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज चौधरी ने बल्ले का दम दिखाते हुए मणिपुर के खिलाफ शानदार दोहरा शतक ठोका. ये मैच सेरसा स्टेडियम में खेला जा रहा है. उन्होंने 215 गेंदों का सामना करते हुए 230 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 8 छक्के और 14 चौके जड़े.

युवराज चौधरी
युवराज चौधरी

चौधरी के दोहरे शतक और टीम के चार अन्य बल्लेबाजों के अर्द्धशतक के चलते चंडीगढ़ ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. बीते कल महज 94 रन पर ढेर हुई मणिपुर के सामने शनिवार को चंडीगढ़ ने 674 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. दूसरी पारी खेलने उतरी मणिपुर की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए पांच रन जुटा लिए थे.

इससे पहले चंडीगढ़ ने अपने बीते दिन के स्कोर दो विकेट खोकर 212 रन से आगे खेलना शुरू किया. बल्लेबाज सूर्य नारायण यादव और कप्तान अमृत लुबाना ने दिन की शुरुआत में 43 रन ही जोड़े थे कि गेंदबाज डेनिन ने कप्तान लुबाना को 77 रन पर आउट करके दोनों बल्लेबाजों के बीच 149 रन की साझेदारी का भी अंत किया.

हरफनमौला खिलाड़ी युवराज चौधरी
हरफनमौला खिलाड़ी युवराज चौधरी

इससे स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 255 रन हो गया. इसके चार रन बाद ही आयूष सिक्का (2) ने डेनिन को कैच थमाया. इसके बाद भागमेंदर लादेर 12 रन बनाकर आउट हुए और टीम का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 286 रन कर दिया.

चार ओवर बाद ही किशन ने शतक के करीब पहुंच रहे सूर्य नारायण यादव (95) को आउट करके चंडीगढ़ को झटका दिया. यादव ने पारी में 15 चौके लगाए. चोटिल बल्लेबाज तरनप्रीत सिंह दोबारा बल्लेबाजी करने आए पर वे ज्यादा समय क्रीज पर नहीं टिक पाए और 38 रन पर किशन को विकेट दे बैठे. इस समय 78वें ओवर्स में सात विकेट के नुकसान पर चंडीगढ़ का स्कोर 353 रन था.

यह भी पढ़ें- BCCI का बड़ा फैसला, 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ मोटेरा में डे-नाइट टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया
युवराज चौधरी
युवराज चौधरी

इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज अक्षित राणा (53) ने अर्द्धशतक जड़ दिया. बाद में वो भी किशन का शिकार हुए. एक समय पर 477 रन पर आठ विकेट के नुकसान पर चंडीगढ़ की पारी सिमट ही रही थी कि युवराज चौधरी ने मोर्चा संभाला. युवराज ने 215 गेंदें खेलकर 22 चौके और आठ छक्कों की मदद से 230 रन जुटाए.

खड़गपुर : कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के एक मैच में चंडीगढ़ के बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज चौधरी ने बल्ले का दम दिखाते हुए मणिपुर के खिलाफ शानदार दोहरा शतक ठोका. ये मैच सेरसा स्टेडियम में खेला जा रहा है. उन्होंने 215 गेंदों का सामना करते हुए 230 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 8 छक्के और 14 चौके जड़े.

युवराज चौधरी
युवराज चौधरी

चौधरी के दोहरे शतक और टीम के चार अन्य बल्लेबाजों के अर्द्धशतक के चलते चंडीगढ़ ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. बीते कल महज 94 रन पर ढेर हुई मणिपुर के सामने शनिवार को चंडीगढ़ ने 674 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. दूसरी पारी खेलने उतरी मणिपुर की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए पांच रन जुटा लिए थे.

इससे पहले चंडीगढ़ ने अपने बीते दिन के स्कोर दो विकेट खोकर 212 रन से आगे खेलना शुरू किया. बल्लेबाज सूर्य नारायण यादव और कप्तान अमृत लुबाना ने दिन की शुरुआत में 43 रन ही जोड़े थे कि गेंदबाज डेनिन ने कप्तान लुबाना को 77 रन पर आउट करके दोनों बल्लेबाजों के बीच 149 रन की साझेदारी का भी अंत किया.

हरफनमौला खिलाड़ी युवराज चौधरी
हरफनमौला खिलाड़ी युवराज चौधरी

इससे स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 255 रन हो गया. इसके चार रन बाद ही आयूष सिक्का (2) ने डेनिन को कैच थमाया. इसके बाद भागमेंदर लादेर 12 रन बनाकर आउट हुए और टीम का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 286 रन कर दिया.

चार ओवर बाद ही किशन ने शतक के करीब पहुंच रहे सूर्य नारायण यादव (95) को आउट करके चंडीगढ़ को झटका दिया. यादव ने पारी में 15 चौके लगाए. चोटिल बल्लेबाज तरनप्रीत सिंह दोबारा बल्लेबाजी करने आए पर वे ज्यादा समय क्रीज पर नहीं टिक पाए और 38 रन पर किशन को विकेट दे बैठे. इस समय 78वें ओवर्स में सात विकेट के नुकसान पर चंडीगढ़ का स्कोर 353 रन था.

यह भी पढ़ें- BCCI का बड़ा फैसला, 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ मोटेरा में डे-नाइट टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया
युवराज चौधरी
युवराज चौधरी

इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज अक्षित राणा (53) ने अर्द्धशतक जड़ दिया. बाद में वो भी किशन का शिकार हुए. एक समय पर 477 रन पर आठ विकेट के नुकसान पर चंडीगढ़ की पारी सिमट ही रही थी कि युवराज चौधरी ने मोर्चा संभाला. युवराज ने 215 गेंदें खेलकर 22 चौके और आठ छक्कों की मदद से 230 रन जुटाए.

Last Updated : Mar 1, 2020, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.