हैदराबाद : टेस्ट क्रिकेट में 7530 और वनडे में 9720 रन बनाने वाले यूसुफ इस केंद्र में प्रशिक्षकों की अगुवाई करेंगे. मुश्ताक अहमद इस केंद्र के स्पिन गेंदबाजी सलाहकार हैं.
-
This will be an exciting and challenging task but I am up for it and look forward to making a meaningful contribution: @yousaf1788. Here more: https://t.co/akSoT9w5fWhttps://t.co/cv4sdL6gH4 pic.twitter.com/91Ovwc8S8H
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">This will be an exciting and challenging task but I am up for it and look forward to making a meaningful contribution: @yousaf1788. Here more: https://t.co/akSoT9w5fWhttps://t.co/cv4sdL6gH4 pic.twitter.com/91Ovwc8S8H
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 20, 2020This will be an exciting and challenging task but I am up for it and look forward to making a meaningful contribution: @yousaf1788. Here more: https://t.co/akSoT9w5fWhttps://t.co/cv4sdL6gH4 pic.twitter.com/91Ovwc8S8H
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 20, 2020
यूसुफ ने पीसीबी के बयान में कहा, ''कोचिंग में करियर बनाने की मेरी महत्वकांक्षा एक खुला रहस्य है लेकिन यह सही समय और हमारी भविष्य की क्रिकेट के लिए उचित रोडमैप से जुड़ा था जिसमें मैं प्रभावी तरीके से योगदान दे सकता हूं.''
उन्होंने कहा, ''मेरा मानना है कि ये मेरे लिए अपनी दूसरी पारी शुरू करने का सही समय है क्योंकि मैं इसके प्रति आशान्वित हूं. मैं यह अवसर मिलने से खुश हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि मैं अपने ज्ञान और अनुभव से युवा क्रिकेटरों की मदद कर सकता हूं.''
यूसुफ के साथ पूर्व विकेटकीपर अतीक उज जमां और तेज गेंदबाज मोहम्मद जाहिद भी इस केंद्र से जुड़ेंगे. अतीक ने एक टेस्ट और तीन वनडे जबकि जाहिद ने पांच टेस्ट और 11 वनडे खेले हैं.