ETV Bharat / sports

युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हुए कार्तिक, कहा- कई चीजों ने मुझे संतुष्टि दी

कोलकाता नाइट राइडर्स ने बेशक बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को मात दे अपनी दूसरी जीत दर्ज की हो, लेकिन टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा है कि टीम के प्रदर्शन में सुधार की गुंजाइश है.

captain Dinesh Karthik
captain Dinesh Karthik
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 2:19 AM IST

Updated : Oct 1, 2020, 10:47 AM IST

दुबई : पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने राजस्थान के सामने 175 रनों की चुनौती रखी. पिछले दो मैचों में राजस्थान ने जिस तरह का प्रदर्शन किया था उसे देखकर बहुत मुमकिन था कि राजस्थान जीत की हैट्रिक लगा दे, लेकिन दिनेश कार्तिक की बेहतरीन कप्तानी ने राजस्थान को 20 ओवरों में नौ विकेट पर 137 रनों पर रोक दिया और कोलकाता ने 37 रनों से ये मुकाबला जीता.

देखिए वीडियो

मैच के बाद कार्तिक ने कहा, "मैं इसे परफेक्ट नहीं कहूंगा. कई ऐसी जगहें हैं जहां हमें सुधार करने की जरूरत है. यह शानदार मैच था. कई चीजों ने मुझे संतुष्टि दी." कार्तिक ने टीम के युवा खिलाड़ियों की भी जमकर तारीफ की.

KKR
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के खिलाड़ी

उन्होंने कहा, "शुभमन गिल ने जिस तरह से शुरुआत की वो मुझे अच्छा लगा. आंद्रे रसेल और इयोन मोर्गन ने जिस तरह से खेला उससे भी मैं खुश हूं. अच्छी बात यह थी कि युवा खिलाड़ी कैच के लिए जा रहे थे, चाहे वो कितना भी ऊंचा क्यों न हो. यह काफी खास है. उनके लिए यहां आकर अपना खेल खेलना शानदार था."

वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा है कि उनकी टीम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की स्थितियों से तालमेल नहीं बिठा पाई और इसलिए उसे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद स्मिथ ने कहा, "हम प्लान के मुताबिक नहीं खेल पाए, लेकिन ये टी-20 क्रिकेट में होता है. हमने शुरुआत में जल्दी विकेट खो दिए. हम में से कुछ शायद यह सोच रहे थे कि हम शारजाह में ही खेल रहे हैं. ये मैदान काफी बड़ा था और ज्यादा चौके छक्के नहीं लगे."

दुबई : पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने राजस्थान के सामने 175 रनों की चुनौती रखी. पिछले दो मैचों में राजस्थान ने जिस तरह का प्रदर्शन किया था उसे देखकर बहुत मुमकिन था कि राजस्थान जीत की हैट्रिक लगा दे, लेकिन दिनेश कार्तिक की बेहतरीन कप्तानी ने राजस्थान को 20 ओवरों में नौ विकेट पर 137 रनों पर रोक दिया और कोलकाता ने 37 रनों से ये मुकाबला जीता.

देखिए वीडियो

मैच के बाद कार्तिक ने कहा, "मैं इसे परफेक्ट नहीं कहूंगा. कई ऐसी जगहें हैं जहां हमें सुधार करने की जरूरत है. यह शानदार मैच था. कई चीजों ने मुझे संतुष्टि दी." कार्तिक ने टीम के युवा खिलाड़ियों की भी जमकर तारीफ की.

KKR
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के खिलाड़ी

उन्होंने कहा, "शुभमन गिल ने जिस तरह से शुरुआत की वो मुझे अच्छा लगा. आंद्रे रसेल और इयोन मोर्गन ने जिस तरह से खेला उससे भी मैं खुश हूं. अच्छी बात यह थी कि युवा खिलाड़ी कैच के लिए जा रहे थे, चाहे वो कितना भी ऊंचा क्यों न हो. यह काफी खास है. उनके लिए यहां आकर अपना खेल खेलना शानदार था."

वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा है कि उनकी टीम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की स्थितियों से तालमेल नहीं बिठा पाई और इसलिए उसे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद स्मिथ ने कहा, "हम प्लान के मुताबिक नहीं खेल पाए, लेकिन ये टी-20 क्रिकेट में होता है. हमने शुरुआत में जल्दी विकेट खो दिए. हम में से कुछ शायद यह सोच रहे थे कि हम शारजाह में ही खेल रहे हैं. ये मैदान काफी बड़ा था और ज्यादा चौके छक्के नहीं लगे."

Last Updated : Oct 1, 2020, 10:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.