दुबई : पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने राजस्थान के सामने 175 रनों की चुनौती रखी. पिछले दो मैचों में राजस्थान ने जिस तरह का प्रदर्शन किया था उसे देखकर बहुत मुमकिन था कि राजस्थान जीत की हैट्रिक लगा दे, लेकिन दिनेश कार्तिक की बेहतरीन कप्तानी ने राजस्थान को 20 ओवरों में नौ विकेट पर 137 रनों पर रोक दिया और कोलकाता ने 37 रनों से ये मुकाबला जीता.
मैच के बाद कार्तिक ने कहा, "मैं इसे परफेक्ट नहीं कहूंगा. कई ऐसी जगहें हैं जहां हमें सुधार करने की जरूरत है. यह शानदार मैच था. कई चीजों ने मुझे संतुष्टि दी." कार्तिक ने टीम के युवा खिलाड़ियों की भी जमकर तारीफ की.
उन्होंने कहा, "शुभमन गिल ने जिस तरह से शुरुआत की वो मुझे अच्छा लगा. आंद्रे रसेल और इयोन मोर्गन ने जिस तरह से खेला उससे भी मैं खुश हूं. अच्छी बात यह थी कि युवा खिलाड़ी कैच के लिए जा रहे थे, चाहे वो कितना भी ऊंचा क्यों न हो. यह काफी खास है. उनके लिए यहां आकर अपना खेल खेलना शानदार था."
-
What a win in Dubai tonight!
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Our young guns @RealShubmanGill and @ShivamMavi23 churned out some impressive numbers.#KKRHaiTaiyaar #Dream11IPL #RRvKKR pic.twitter.com/yp5r0UggEj
">What a win in Dubai tonight!
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 30, 2020
Our young guns @RealShubmanGill and @ShivamMavi23 churned out some impressive numbers.#KKRHaiTaiyaar #Dream11IPL #RRvKKR pic.twitter.com/yp5r0UggEjWhat a win in Dubai tonight!
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 30, 2020
Our young guns @RealShubmanGill and @ShivamMavi23 churned out some impressive numbers.#KKRHaiTaiyaar #Dream11IPL #RRvKKR pic.twitter.com/yp5r0UggEj
वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा है कि उनकी टीम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की स्थितियों से तालमेल नहीं बिठा पाई और इसलिए उसे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद स्मिथ ने कहा, "हम प्लान के मुताबिक नहीं खेल पाए, लेकिन ये टी-20 क्रिकेट में होता है. हमने शुरुआत में जल्दी विकेट खो दिए. हम में से कुछ शायद यह सोच रहे थे कि हम शारजाह में ही खेल रहे हैं. ये मैदान काफी बड़ा था और ज्यादा चौके छक्के नहीं लगे."