ETV Bharat / sports

शमी ने भाई कैफ को दी भावुक बधाई, कहा- आप अपने सबसे बड़े सपने के एकदम करीब हैं - Mohammed Kaif make debut in the Vijay Hazare Trophy

पेसर मोहम्मद शमी ने शनिवार को अपने भाई मोहम्मद कैफ को विजय हजारे ट्रॉफी में पदार्पण के लिए बधाई दी. कैफ ने कोलकाता में जम्मू और कश्मीर के खिलाफ मैच में बंगाल के लिए पदार्पण किया.

Mohammed Shami
Mohammed Shami
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 4:56 PM IST

नई दिल्ली: बंगाल के सीनियर टीम का प्रतिनिधित्व करने से पहले मोहम्मद कैफ ने कुछ क्लब मैच खेले थे. उन्हें सैयद मुश्ताक ट्रॉफी के लिए बंगाल की टीम में भी नामित किया गया था जो इस साल जनवरी में खेला गया था.

शमी ने ट्वीट किया, "विजय हजारे ट्रॉफी में डेब्यू के लिए मेरे भाई को बधाई. हमने इस पल का इंतजार किया है. आप अपने सबसे बड़े सपने के एकदम करीब हैं. कड़ी मेहनत करते रहें.''

दूसरी ओर, शमी वर्तमान में हाथ की चोट से उबर रहे हैं जो उन्हें दिसंबर 2020 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में लगी थी. पेसर इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज से चूक गए थे और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 आई सीरीज के लिए भी आराम दिया गया था.

इंग्लैंड और भारत के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है. भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे है. तीसरा टेस्ट अहमदाबाद में खेला गया था, जिसे भारत ने 10 विकेट से जीता था. चौथा टेस्ट भी अहमदाबाद में ही खेला जाना है.

ये भी पढ़ें- 'ड्राय स्टेट' में जल्द मैच खत्म होने पर कोच शास्त्री आए मीमर्स के निशाने पर

चौथा टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के लिहाज से भारत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है. अगर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के फाइनल में जगह बनानी है तो उसे ये मैच या तो जीतना होगा या फिर ड्रॉ कराना होगा.

नई दिल्ली: बंगाल के सीनियर टीम का प्रतिनिधित्व करने से पहले मोहम्मद कैफ ने कुछ क्लब मैच खेले थे. उन्हें सैयद मुश्ताक ट्रॉफी के लिए बंगाल की टीम में भी नामित किया गया था जो इस साल जनवरी में खेला गया था.

शमी ने ट्वीट किया, "विजय हजारे ट्रॉफी में डेब्यू के लिए मेरे भाई को बधाई. हमने इस पल का इंतजार किया है. आप अपने सबसे बड़े सपने के एकदम करीब हैं. कड़ी मेहनत करते रहें.''

दूसरी ओर, शमी वर्तमान में हाथ की चोट से उबर रहे हैं जो उन्हें दिसंबर 2020 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में लगी थी. पेसर इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज से चूक गए थे और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 आई सीरीज के लिए भी आराम दिया गया था.

इंग्लैंड और भारत के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है. भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे है. तीसरा टेस्ट अहमदाबाद में खेला गया था, जिसे भारत ने 10 विकेट से जीता था. चौथा टेस्ट भी अहमदाबाद में ही खेला जाना है.

ये भी पढ़ें- 'ड्राय स्टेट' में जल्द मैच खत्म होने पर कोच शास्त्री आए मीमर्स के निशाने पर

चौथा टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के लिहाज से भारत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है. अगर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के फाइनल में जगह बनानी है तो उसे ये मैच या तो जीतना होगा या फिर ड्रॉ कराना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.