हैदराबाद : विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा के चोटिल होने का सिलसिला जारी है. आईपीएल 2020 में खेलते हुए फिर वे चोटिल हो गए. उनकी मांसपेशी फटने के कारण भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने पर सवालिया निशान भी लग गए हैं. अब उनके ऑस्ट्रेलिया जाने को लेकर फैसला बीसीसीआई को लेना है. इस बात का फैसला टीम इंडिया के फीजियो नितिन पटेल की मेडिकल रिपोर्ट करेगी.
![BCCI](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bcci-logo-pti-1538300381_3110newsroom_1604142181_242.jpg)
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी करते हुए ग्रोइन को ज्यागा स्ट्रेच कर दिया था जिसके बाद उनको ये दिक्कत हो गई. फिर मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में उनकी मांसपेशी फट गई थी. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ क्वॉलीफायर 2 से पहले टॉस के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा, "ऋद्धिमान साहा को मांसपेशी फट गई है."
![ऋद्धिमान साहा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/spcs5786_2810newsroom_1603880138_360.jpg)
यह भी पढ़ें- Lanka Premier League: SLC ने जारी किया शेड्यूल, 26 नवंबर से ही खेली जाएगी लीग
हालांकि मांसपेशी फटने की डिग्री पता नहीं चली है. अगर ये ग्रेड 1 फटने हुआ तो वे चार हफ्ते के आराम के बाद ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट पकड़ सकते हैं और दिसंबर 17 को पहला टेस्ट मैच खेल सकते हैं. अगर ये ग्रेड 2 फटने हुआ तो उनको रिकवर करने में एक महीना लग जाएगा.