हैदराबाद: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच स्थगित कर दिया गया है. अब यह मैच 18 से 22 जून के बीच खेला जाएगा. 23 जून को इस फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है. पहले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 10 से 14 जून के बीच खेला जाना था.
मौजूदा समय में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वॉइंट टेबल में भारतीय क्रिकेट टीम टॉप पर है, जबकि न्यूजीलैंड दूसरे पायदान पर है.
-
With a 2-0 series sweep over Sri Lanka, England are now only 0.5% behind Australia in the ICC World Test Championship standings 👀#WTC21 pic.twitter.com/ZoliydObpd
— ICC (@ICC) January 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">With a 2-0 series sweep over Sri Lanka, England are now only 0.5% behind Australia in the ICC World Test Championship standings 👀#WTC21 pic.twitter.com/ZoliydObpd
— ICC (@ICC) January 25, 2021With a 2-0 series sweep over Sri Lanka, England are now only 0.5% behind Australia in the ICC World Test Championship standings 👀#WTC21 pic.twitter.com/ZoliydObpd
— ICC (@ICC) January 25, 2021
बताते चलें कि, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच प्वॉइंट टेबल में आखिरी में टॉप-2 टीम के बीच खेला जाएगा. टेस्ट चैंपियनशिप का यह पहला संस्करण है और इसमें कुल नौ टीमें हिस्सा ले रही हैं. आईसीसी भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश क्रिकेट टीमें इसका हिस्सा हैं.
इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने उड़ाई थी फाफ डु प्लेसिस की नींद!
मौजूदा समय में टॉप-4 टीमों की बात करें तो भारत और न्यूजीलैंड के बाद क्रम से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का नंबर आता है. वहीं सबसे नीचे बांग्लादेश की टीम की है.