मेलबर्न: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच रविवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर हुए फाइनल मुकाबले को देखने के लिए रिकॉर्ड 86,174 दर्शक मैदान में पहुंचे.
किसी महिला मैच में दर्शकों की संख्या के लिहाज से यह नया विश्व रिकॉर्ड है. साथ ही यह ऑस्ट्रेलिया में किसी महिला खेल आयोजन में जुटी सबसे अधिक भीड़ है.
-
🇲🇽🌊 #T20WorldCup | #FILLTHEMCG pic.twitter.com/3VbESioOSI
— T20 World Cup (@T20WorldCup) March 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🇲🇽🌊 #T20WorldCup | #FILLTHEMCG pic.twitter.com/3VbESioOSI
— T20 World Cup (@T20WorldCup) March 8, 2020🇲🇽🌊 #T20WorldCup | #FILLTHEMCG pic.twitter.com/3VbESioOSI
— T20 World Cup (@T20WorldCup) March 8, 2020
आईसीसी विश्व कप का यह सातवां संस्करण था. साल 2009 में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी में हुए फाइनल मुकाबले में 12,717 दर्शक मैदान में पहुंचे थे.
गौरतलब है कि महिला विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रन से हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.
ऑस्ट्रेलिया से मिले 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 33 रन बनाए. उन्होंने 35 गेंदों पर दो चौके लगाए.
उनके अलावा वेदा कृष्णामूर्ति ने 19, ऋचा घोष ने 18, स्मृति मंधाना ने 11 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने चार रनों का योगदान दिया.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मेगन शट ने चार और जेस नोनासन ने तीन जबकि सोफी मोलिन्यूक्स, डेलिसा किमिंस और निकोला कैरी ने एक-एक विकेट लिया.