शारजाह : महिला टी-20 चैलेंज के अपने पहले मुकाबले में बुधवार को सुपरनोवाज ने वेलोसिटी को 127 रनों का लक्ष्य दिया है.
यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में वेलोसिटी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरनोवाज ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 126 रन बनाए.
प्रिया पुनिया और चमारी अटापट्टु ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. अटापट्टु ने 39 गेंदों में 44 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के भी लगाए. प्रिया 11 रन बनाकर लेह कैसपेरेक का शिकार बनी.
जेमिमाह रोड्रिग्स महज 7 रन ही बना सकी. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 31 रनों की अहम पारी खेली. वहीं, पूजा वस्त्रकार बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गई.
शशिकला सिरिवर्धने 18 रन, राधा यादव ने 2 जबकि शाकीरा सलमान ने 5 रन बनाए.
वेलोसिटी की ओर से एकता बिष्ट ने 3, लेह कैसपेरेक, जहांआरा आलम ने 2-2 विकेट लिए.
बता दें कि दोनों टीमों ने अब तक एक-दूसरे के साथ दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में सुपरनोवाज को जीत मिली है.
इस टूर्नामेंट में भारत की खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की महिला खिलाड़ी भी हिस्सा ले रही हैं. वेलोसिटी की कप्तानी मिताली राज जबकि सुपरनोवाज की कप्तानी हरमनप्रीत कौर कर रही हैं.