सिडनी : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के कार्यकारी अधिकारी केविन रोबटर्स ने अपने अधिकतर स्टाफ को बचे हए वित्तीय साल में हटा दिया है और ख्वाजा का मानना है कि सीए के साथ कैश फ्लो का मुद्दा है.
इसके बारे में सोच रहे हैं
ख्वाजा ने एक स्पोटर्स चैनल से बातचीत में कहा, "मैं हैरान था. मैं जानता हूं कि हमारी रेवेन्यू संबंधी उम्मीदें अभी भी ऊंची हैं और मुझे लगता है कि वो काफी हद तक भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज में क्या होने वाला है, इसके बारे में सोच रहे हैं."
उन्होंने कहा, "ये थोड़ा दुविधापूर्ण है. मेरे पास वित्तीय जानकारी नहीं है, लेकिन ऐसा लगता है कि ये कैश फ्लो की समस्या है."
शीर्ष छह बल्लेबाजों में शामिल हूं
सीए ने ख्वाजा को भी अपने आने वाले सीजन के केंद्रीय अनुबंध में जगह नहीं दी है. ख्वाजा को हालांकि यह लगता है कि वह वापसी करेंगे जैसे उन्होंने 2014 में की थी. ख्वाजा ने कहा, "घमंड से नहीं बोल रहा, लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि मैं देश के शीर्ष छह बल्लेबाजों में शामिल हूं."
छह नए चेहरों को जगह मिली
इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने सीनियर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ओर शॉन मार्श को गुरुवार को जारी खिलाड़ियों की वार्षिक अनुबंध सूची से बाहर कर दिया जबकि मार्नस लाबुशेन और जो बर्न्स सहित छह नए चेहरों को इसमें जगह दी है. कोविड-19 महामारी के कारण ये सूची तय समय से बाद में जारी की गयी है. ये सूची 2020-21 के सत्र के लिये है जिसमें मिशेल मार्श, एस्टन एगर, बर्न्स, लाबुशेन, केन रिचर्डसन और मैथ्यू वेड के रूप में छह नये चेहरे शामिल हैं.