लंदन : आर्चर को 30 मई से शुरू हो रहे विश्वकप के लिए इंग्लैंड टीम में नहीं चुना गया लेकिन वह पाकिस्तान के खिलाफ जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज में टीम में जगह बना पाने में जरूर सफल रहे. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 पदार्पण करते हुए 29 रन देकर दो विकेट लिए थे. साथ ही रन आउट भी किया था। इस मैच में इंग्लैंड ने सात विकेट से जीत हासिल की थी.
एक वेबसाइट ने प्लंकट के हवाले से लिखा है, "अगर वो आपकी टीम में होते तो आप एक बेहतर टीम होते. वह बेहतरीन गेंदबाज हैं. उन्होंने आज इस बात को साबित किया. उन्होंने अच्छी तेजी से और अच्छी जगहों पर गेंदबाजी की. वह 93 मीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक भी पहुंचे. ऐसा प्रदर्शन आप हर दिन नहीं देखते."
माइकल वॉन ने भारत को दी चुनौती, कहा- अभी भी वक्त है, बदल जाओ
पाकिस्तान और इंग्लैंड दूसरे वनडे में शानिवार को आमने-सामने होंगे. प्लंकट से पहले इंग्लैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने ने पहले ही कहा था कि आर्चर को विश्व कप टीम में शामिल किया जाना चाहिए.