मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. फैंस से लेकर उनके क्रिकेटर दोस्तों तक ने उन्हें बर्थडे विश किया है. वनडे में तीन बार दोहरा शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा इन दिनों आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की कमान संभाल रहे हैं. उनके नेतृत्व में टीम ने तीन बार आईपीएल का खिताब जीता है. इतना ही नहीं टी-20 में भी उन्होंने चार बार शतक जड़ा है. और ऐसा करने वाले वे इकलौते क्रिकेटर हैं. रोहित शर्मा ने साल 2013 में हुए अपने टेस्ट डेब्यू मैच में 177 रनों की शानदार पारी खेली थी. ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला गया था.
रोहित शर्मा के जन्मदिन के मौके पर बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर कर ट्वीट कर लिखा- हैप्पी बर्थडे हिटमैन, आज हमारा चैंपियन 32 साल का हो गया है, इस मौके पर हमने उनके 264 रनों को याद किया है.
सचिन तेंदुलकर ने लिखा- हैप्पी बर्थडे रोहित शर्मा. मुझे पता है कि तुम्हारा ये जन्मदिन बहुत खास होगा क्योंकि अब तुम्हारी जिंदगी में समायरा है.
वीवीएल लक्ष्मण ने लिखा- जन्मदिन की ढेर सारी बधाई रोहित शर्मा. जो भी करो उसमें सफल रहो. भगवान तुम्हे आशिर्वाद दे. वीरेंद्र सहवाग ने लिखा- हिट था, हिट है, हिट रहेगा- देश हिट में. हैप्पी बर्थडे रोहित. हरभजन सिंह ने लिखा- हैप्पी बर्थडे भाई रोहित शर्मा, तुम्हे सारी खुशियां मिलें. भगवान तुम्हें आशिर्वाद दे.
क्रिकेट वर्ल्ड कप और मोहम्मद कैफ ने भी रोहित के लिए ट्वीट किया था. केदार जाधव ने लिखा- 264.... 209....208* केवल संख्या नहीं है. इसका श्रेय हिटमैन को जाता है. आशा करते हैं कि आने वाले दिनों में आप कुछ और दोहरे शतक जड़े. जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां रोहित शर्मा.
उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने एक रोमांकिट पोस्ट लिखा. उन्होंने लिखा- मेरे प्यार को जन्मदिन की बधाई. इतना प्यार करती हूं जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती.