हैदराबाद : मोहिंदर अमरनाथ ने एक अंग्रेजी वेबसाइट को लिखे कालम में लिखा, ''पिछले कुछ सीजनों में भारत हार के बाद मजबूती से वापस आया है और ये राजकोट (दूसरा टी20) में दिखा. भारत ने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ-साथ रोहित के मास्टरक्लास की बदौलत सीरीज 1-1 से बराबर कर ली.'' दोनों टीमें रविवार को आमने-सामने होंगी.
रोहित ने 529 रन बनाए
वर्ल्डकप में पांच शतक लगाकर दमदार प्रदर्शन करने वाले रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में टेस्ट क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज तीन टेस्ट में 529 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 132.25 का रहा और उच्चतम स्कोर 212 रन था. विश्वकप के बाद रोहित अपने करियर के सबसे अच्छे दौरे में दिखाई दे रहे हैं.
मुझे ये सोचकर आश्चर्य होता था कि रोहित टेस्ट टीम में शामिल क्यों नहीं हैं लेकिन सलामी बल्लेबाज के रूप में उनको टीम में लाना से उनके खेल को एक नया आयाम दिया है और शीर्ष पर भारतीयों को एक आक्रमक और तकनीकी रूप से सक्षम विकल्प मिला. उम्मीद है कि वो टेस्ट में अपने अच्छे फॉर्म को जारी रखेंगे और क्या पता, समय आने पर वो वीरेंद्र सहवाग की तरह ओपनर भी बन सकते हैं.'