ETV Bharat / sports

कौन हैं वरुण चक्रवर्ती जिनको मिली टीम इंडिया में जगह? जानिए KKR के मिस्ट्री स्पिनर के बारे में अनकही बातें - aus vs ind t20 team

वरुण चक्रवर्ती कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए काफी किफायती साबित हो रहे हैं. उनको अब टीम इंडिया में भी जगह मिल गई है.

वरुण चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 12:12 PM IST

हैदराबाद : सोमवार की शाम को बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के स्क्वॉड की घोषणा की. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टी-20 टीम में केकेआर के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का भी नाम शामिल किया गया है. बिदर में जन्में इस मिस्ट्री स्पिनर ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पांच विकेट लिए थे.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: प्लेऑफ का टिकेट कटाने मैदान पर उतरेगी दिल्ली, हैदराबाद के लिए जीत से बढ़कर कुछ नहीं

वे इस सीजन केकेआर के अहम गेंदबाज बन गए हैं. जब-जब टीम को जरूरत पड़ी है, तब-तब चक्रवर्ती ने विकेट लिए हैं. जब सुनील नरेन ने बीच में कुछ मैच नहीं खेले थे तब भी वरुण टीम के लिए अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ कर रहे थे और नरेन की कमी उन्होंने खलने नहीं दी.

वरुण चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती

आपको बता दें कि वरुण ने 2018-19 में तमिल नाडु के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के लिए लिस्ट ए के लिए डेब्यू किया था. वे उस सीजन अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. नौ मैचों में उन्होंने 22 विकेट लिए थे.

ये बहुत कम लोग जानते हैं कि जब चक्रवर्ती ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलना शुरू किया था. इतना ही नहीं उन्होंने आर्किटेक्ट के तौर पर नौकरी भी की है. उनके पास आर्किटेक्चर की डिग्री है. उन्होंने चेन्नई के एसआरएम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी. पांच साल का कोर्स खत्म करने के बाद उन्होंने फ्रीलांसिंग की थी.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: मनदीप सिंह वीडियो कॉल के जरिए पिता के अंतिम संस्कार में हुए शामिल

दिनेश कार्तिक ने चेन्नई में इस खिलाड़ी के टैलेंट को पहचाना था और हौसला बढ़ाया था. वरुण तब चेन्नई में नेट्स पर गेंदबाजी करते थे. उसके कुछ समय बाद ही केकेआर ने उनको अपनी टीम में लिया और आज वो क्या कर रहे हैं, सब जानते हैं.

हैदराबाद : सोमवार की शाम को बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के स्क्वॉड की घोषणा की. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टी-20 टीम में केकेआर के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का भी नाम शामिल किया गया है. बिदर में जन्में इस मिस्ट्री स्पिनर ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पांच विकेट लिए थे.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: प्लेऑफ का टिकेट कटाने मैदान पर उतरेगी दिल्ली, हैदराबाद के लिए जीत से बढ़कर कुछ नहीं

वे इस सीजन केकेआर के अहम गेंदबाज बन गए हैं. जब-जब टीम को जरूरत पड़ी है, तब-तब चक्रवर्ती ने विकेट लिए हैं. जब सुनील नरेन ने बीच में कुछ मैच नहीं खेले थे तब भी वरुण टीम के लिए अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ कर रहे थे और नरेन की कमी उन्होंने खलने नहीं दी.

वरुण चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती

आपको बता दें कि वरुण ने 2018-19 में तमिल नाडु के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के लिए लिस्ट ए के लिए डेब्यू किया था. वे उस सीजन अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. नौ मैचों में उन्होंने 22 विकेट लिए थे.

ये बहुत कम लोग जानते हैं कि जब चक्रवर्ती ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलना शुरू किया था. इतना ही नहीं उन्होंने आर्किटेक्ट के तौर पर नौकरी भी की है. उनके पास आर्किटेक्चर की डिग्री है. उन्होंने चेन्नई के एसआरएम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी. पांच साल का कोर्स खत्म करने के बाद उन्होंने फ्रीलांसिंग की थी.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: मनदीप सिंह वीडियो कॉल के जरिए पिता के अंतिम संस्कार में हुए शामिल

दिनेश कार्तिक ने चेन्नई में इस खिलाड़ी के टैलेंट को पहचाना था और हौसला बढ़ाया था. वरुण तब चेन्नई में नेट्स पर गेंदबाजी करते थे. उसके कुछ समय बाद ही केकेआर ने उनको अपनी टीम में लिया और आज वो क्या कर रहे हैं, सब जानते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.