ETV Bharat / sports

क्या होता है Super Over.. क्या है इसका इतिहास और क्या हैं इसके नियम? - Super Over NEWS

आईपीएल 2020 के दूसरे ही मैच में दर्शकों को सुपर ओवर देखने को मिला. आखिर ये सुपर ओवर क्या है, इसे कब खेला जाता है और इसके क्या नियम हैं? इन सभी सवालों के जवाब यहां आपको मिलेंगे-

Super Over
Super Over
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 5:59 PM IST

दुबई: श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बार कप्तानी के लिए उतरे केएल राहुल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब को सुपर ओवर में हराया. आईपीएल के 13वें सीजन का ये पहला सुपर ओवर था. इस सुपरओवर में दिल्ली की ओर से गेंदबाजी करने उतरे कगिसो रबाडा ने दो गेंदों पर दो विकेट लिए थे.

सूपर ओवर के रूल
सूपर ओवर के रूल

क्या है सुपर ओवर?

सुपर ओवर का मतलब है कि वन ओवर एलिमिनेटर जो एक टाई ब्रेकर ओवर होता है. सुपर ओवर को सीमित ओवर के क्रिकेट मैच में खेला जाता है. इसमें दोनों टीमें मैच के टाई होने के बाद एक-एक ओवर बल्लेबाजी करने आती हैं और इस ओवर के बाद ही मैच का विजेता बनता है.

जो मैच सुपर ओवर में जाता है, उसको 'टाई' कहते हैं, और जो टीम सुपर ओवर में ज्यादा रन बनाती है वो जीत जाती है.

अगर किसी टूर्नामेंट की लीग स्टेज में कोई सुपर ओवर टाई हो जाता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक दे दिया जाता है और अगर नॉकआउट मैच में सुपर ओवर के जरिए ही विनर का फैसला किया जाएगा.

अंपायर का गलत फैसला
अंपायर का गलत फैसला

सुपर ओवर का इतिहास

पहली बार सुपर ओवर साल 2008 में खेले गए ट्वेंटी20 में खेला गया था. सुपर ओवर को टाई तोड़ने के लिए बॉल-आउट की जगह पर लाया गया था.

वहीं, सुपर ओवर को वनडे मैचों में 2011 विश्व कप के नॉकआउट स्टेज में लाया गया था, लेकिन तब इसका इस्तेमाल नहीं हो सका था. फिर ये नियम आया कि विश्व कप में फाइनल मैच में ही सुपर ओवर का इस्तेमाल किया जा सकता है.

वहीं, नॉकआउट स्टेज के मैचों में पुराने नियम के तहत टाई को तोड़ा जाने लगा, इसमें जिस टीम का बेहतर ग्रुप स्टेज प्रदर्शन रहा हो उसको फायदा मिलने लगा.

विश्व कप 2019 का फाइनल मैच
विश्व कप 2019 का फाइनल मैच

साल 2017 में आईसीसी ने सुपर ओवर को उस साल के महिला विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी के नॉकआउट स्टेज में इस्तेमाल करने की अनुमति दी.

2019 विश्व कप का फाइनल मैच इतिहास का पहला वनडे मैच जिसका सुपर ओवर भी टाई हो गया और विजेता विवादित बाउंट्री काउंट बैक रूल के तहत निकला.

क्या हैं सुपर ओवर के नियम?

आईसीसी ने सुपर ओवर के कुछ ऑफीशियल नियम बनाए हैं. दोनों टीमें अपने तीन बल्लेबाजों को चुनती है. दोनों टीमों को अपने सुपर ओवर में दो विकेट लेने होते हैं.

जो टीम मैच में दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आई थी, वो सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करने आती है और गेंदबाजी कर रही थी अपना गेंदबाज चुनती है और इस बात का फैसला लेती है कि किस तरफ से उनको गेंद डालनी है.

अगर ग्रुप स्टेज में सुपर ओवर टाई होता है तो मैच को टाई घोषित कर दिया जाता है. हालांकि नॉकआउट स्टेज में सुपर ओवर तब तक खेला जाता है जब तक कोई टीम विजेता न बन जाए.

किसी भी द्विपक्षीय सीरीज में भी सुपर ओवर तब तक खेला जाता है जब तक कोई टीम जीत न जाए.

मार्टिन गप्टिल का रन आउट
मार्टिन गप्टिल का रन आउट

कब खेला गया था पहला सुपर ओवर?

26 दिसंबर 2008 में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया एक टी20 मैच टाई हो गया था, तब पहली बार सुपर ओवर का इस्तेमाल किया गया था. वेस्टइंडीज ने सुपर ओवर में 25/1 का स्कोर खड़ा किया था और न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में 15/2 ही बनाए.

क्या होगा जब सुपर ओवर भी टाई हो जाता है?

अक्टूबर 2019 में आईसीसी ने आईसीसी इवेंट्स के लिए सुपर ओवर के नियम में बदलाव किए थे. ग्रुप स्टेज के मैचों में अगर सुपर ओवर टाई हो जाए तो मैच को टाई घोषित कर दिया जाता है. अगर सेमीफाइनल या फाइनल मैच में टाई हो जाए तो जब तक कोई टीम नहीं जीत जाती तब तक दोनों टीमें सुपर ओवर खेलती रहती हैं.

दुबई: श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बार कप्तानी के लिए उतरे केएल राहुल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब को सुपर ओवर में हराया. आईपीएल के 13वें सीजन का ये पहला सुपर ओवर था. इस सुपरओवर में दिल्ली की ओर से गेंदबाजी करने उतरे कगिसो रबाडा ने दो गेंदों पर दो विकेट लिए थे.

सूपर ओवर के रूल
सूपर ओवर के रूल

क्या है सुपर ओवर?

सुपर ओवर का मतलब है कि वन ओवर एलिमिनेटर जो एक टाई ब्रेकर ओवर होता है. सुपर ओवर को सीमित ओवर के क्रिकेट मैच में खेला जाता है. इसमें दोनों टीमें मैच के टाई होने के बाद एक-एक ओवर बल्लेबाजी करने आती हैं और इस ओवर के बाद ही मैच का विजेता बनता है.

जो मैच सुपर ओवर में जाता है, उसको 'टाई' कहते हैं, और जो टीम सुपर ओवर में ज्यादा रन बनाती है वो जीत जाती है.

अगर किसी टूर्नामेंट की लीग स्टेज में कोई सुपर ओवर टाई हो जाता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक दे दिया जाता है और अगर नॉकआउट मैच में सुपर ओवर के जरिए ही विनर का फैसला किया जाएगा.

अंपायर का गलत फैसला
अंपायर का गलत फैसला

सुपर ओवर का इतिहास

पहली बार सुपर ओवर साल 2008 में खेले गए ट्वेंटी20 में खेला गया था. सुपर ओवर को टाई तोड़ने के लिए बॉल-आउट की जगह पर लाया गया था.

वहीं, सुपर ओवर को वनडे मैचों में 2011 विश्व कप के नॉकआउट स्टेज में लाया गया था, लेकिन तब इसका इस्तेमाल नहीं हो सका था. फिर ये नियम आया कि विश्व कप में फाइनल मैच में ही सुपर ओवर का इस्तेमाल किया जा सकता है.

वहीं, नॉकआउट स्टेज के मैचों में पुराने नियम के तहत टाई को तोड़ा जाने लगा, इसमें जिस टीम का बेहतर ग्रुप स्टेज प्रदर्शन रहा हो उसको फायदा मिलने लगा.

विश्व कप 2019 का फाइनल मैच
विश्व कप 2019 का फाइनल मैच

साल 2017 में आईसीसी ने सुपर ओवर को उस साल के महिला विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी के नॉकआउट स्टेज में इस्तेमाल करने की अनुमति दी.

2019 विश्व कप का फाइनल मैच इतिहास का पहला वनडे मैच जिसका सुपर ओवर भी टाई हो गया और विजेता विवादित बाउंट्री काउंट बैक रूल के तहत निकला.

क्या हैं सुपर ओवर के नियम?

आईसीसी ने सुपर ओवर के कुछ ऑफीशियल नियम बनाए हैं. दोनों टीमें अपने तीन बल्लेबाजों को चुनती है. दोनों टीमों को अपने सुपर ओवर में दो विकेट लेने होते हैं.

जो टीम मैच में दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आई थी, वो सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करने आती है और गेंदबाजी कर रही थी अपना गेंदबाज चुनती है और इस बात का फैसला लेती है कि किस तरफ से उनको गेंद डालनी है.

अगर ग्रुप स्टेज में सुपर ओवर टाई होता है तो मैच को टाई घोषित कर दिया जाता है. हालांकि नॉकआउट स्टेज में सुपर ओवर तब तक खेला जाता है जब तक कोई टीम विजेता न बन जाए.

किसी भी द्विपक्षीय सीरीज में भी सुपर ओवर तब तक खेला जाता है जब तक कोई टीम जीत न जाए.

मार्टिन गप्टिल का रन आउट
मार्टिन गप्टिल का रन आउट

कब खेला गया था पहला सुपर ओवर?

26 दिसंबर 2008 में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया एक टी20 मैच टाई हो गया था, तब पहली बार सुपर ओवर का इस्तेमाल किया गया था. वेस्टइंडीज ने सुपर ओवर में 25/1 का स्कोर खड़ा किया था और न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में 15/2 ही बनाए.

क्या होगा जब सुपर ओवर भी टाई हो जाता है?

अक्टूबर 2019 में आईसीसी ने आईसीसी इवेंट्स के लिए सुपर ओवर के नियम में बदलाव किए थे. ग्रुप स्टेज के मैचों में अगर सुपर ओवर टाई हो जाए तो मैच को टाई घोषित कर दिया जाता है. अगर सेमीफाइनल या फाइनल मैच में टाई हो जाए तो जब तक कोई टीम नहीं जीत जाती तब तक दोनों टीमें सुपर ओवर खेलती रहती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.