सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने अपने नेशनल साइड को टीम इंडिया के खिलाफ सपोर्ट करते हुए कहा कि उनकी टीम इस बार भारत को हराने में सक्षम है.
बता दें कि आईपीएल के बाद भारतीय टीम 3 वनडे, 3 टी-20 खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी.
पिछली बार 2018-19 में जब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तब लैंगर ऑस्ट्रेलिया के कोच थे भारत ने वो सीरीज जीती भी थी.
लैंगर ने कहा, "हम सभी को याद है जब पिछली बार इंडिया यहां आई थी तब उन्होंने जो किया वो हम सभी नहीं भूल सकते. हम ये भी जानते हैं कि टीम इंडिया काफी अच्छे फॉर्म में है. काफी अच्छी लीडरशिप भी है. जैसा मैने पहले भी कहा है कि विराट कोहली को मैं बहुत मानता हूं."
लैंगर ने आगे कहा, "हालांकि इंडिया एक टफ टीम है. वो हमेशा से एक मुश्किल टीम रही है. उनके पास ग्रेट बॉलर्स जैसे जसप्रीत बुमराह रहे हैं. उनका गेंदबाजी अटैक काफी शानदार है. ये सीजीज सिडनी, एडिलेड और मेलबर्न में होने वाली है. ये काफी ज्यादा मुश्किल सीरीज होने वाली है. लेकिन मुझे भरोसा है अपनी टीम पर. उनके पास गजब का नया टैलेंट है लेकिन हमारे पास भी काफी अच्छी टीम है जो इस बार टीम इंडिया को जरूर हरा देगी."
पिछली बार जब इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तब स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर सस्पेंड होने के चलते स्कवॉड का हिस्सा नहीं थे.
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल 10 नवंबर को होगा और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी 11 नवंबर को अपने देश पहुंचेंगे. वहां पहुंचकर सभी खिलाड़ी 2 हफ्तों का आइलोसेशन सर्व करेंगे.