विशाखाट्टनम: बल्लेबाजों के शानदार खेल की बदौलत टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के सामने 388 रनों का लक्ष्य रखा है. के एल राहुल (102) और रोहित शर्मा (159) ने शतकीय पारी खेली . वहीं अय्यर ने ताबड़तोड़ 53 रन बनाए. पंत ने भी 16 गेंदों में 39 रन की पारी खेली.
रोहित शर्मा ने सलामी जोड़ीदार लोकेश राहुल ने पहले विकेट के लिए 227 रन जोड़े.
रोहित ने 138 गेंदों का सामना कर 17 चौके और पांच छक्के लगाए. राहुल ने 104 गेंदों का सामना किया और आठ चौकों के अलावा तीन छक्के लगाए.
इन दोनों के बाद ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने तेजी से रन बनाए. अय्यर ने 32 गेंदों पर चार छक्के और तीन चौकों के साथ 53 रनों की पारी खेली. पंत ने 16 गेंदों में 39 रन बनाए जिसमें चार छक्के और तीन चौके शामिल रहे।
इससे पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान कायरन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वेस्टइंडीज की टीम पहला वनडे मैच आठ विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है.
वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. मेहमान टीम ने सुनील एम्ब्रिस की जगह एविन लुइस को और हेडन वॉल्श की जगह खारी पियरे को अंतिम एकादश में मौका दिया है.
भारत ने एक बदलाव करते हुए शिवम दुबे की जगह शार्दुल ठाकुर को अंतिम एकादश में शामिल किया है