कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया. शुक्रवार की शाम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने गांगुली से मुलाकात की.
ममता बैनर्जी ने कहा, "वो अभी ठीक हैं... उन्होंने मेरी सेहत के बारे में भी पूछा. मैंने अस्पताल और डॉक्टर्स का शुक्रिया अदा किया."
उन्होंने आगे बताया, "वो लेजेंड्री क्रिकेटर हैं. ये देख कर दुख हुआ कि इतनी कम उम्र में उनको हर्ट अटैक आया. मैं ये सोच भी नहीं सकती. मैं मानती हूं कि सभी खिलाड़ियों को हेल्थ चेकअप करवाते रहना चाहिए. अस्पताल और डॉक्टर्स ने अच्छा काम किया."
-
Sad to hear that @SGanguly99 suffered a mild cardiac arrest and has been admitted to hospital.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) January 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Wishing him a speedy and full recovery. My thoughts and prayers are with him and his family!
">Sad to hear that @SGanguly99 suffered a mild cardiac arrest and has been admitted to hospital.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) January 2, 2021
Wishing him a speedy and full recovery. My thoughts and prayers are with him and his family!Sad to hear that @SGanguly99 suffered a mild cardiac arrest and has been admitted to hospital.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) January 2, 2021
Wishing him a speedy and full recovery. My thoughts and prayers are with him and his family!
इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा था, "सौरव गांगुली की खबर सुनकर दुख हुआ. उन्हें मामूली दिल का दौरा पड़ा है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मैं उनके जल्दी स्वास्थ होने की कामना करती हूं. मेरी प्रार्थनाएं उनके और उनके परिवार के साथ हैं."
उनसे पहले गवर्नर जगदीप धनखर और उनकी पत्नी भी सौरव से मिलने अस्पताल गए थे. उन्होंने कहा था, "मुझे दादा को चीयरफुल मूड में देखकर तसल्ली हुई. मैं आशा करता हूं कि वो जल्द ठीक हो जाएं."
यह भी पढ़ें- प्रीमियर लीग : वेस्ट हैम ने एवर्टन को हराया
आपको बता दें गांगुली की शनिवार को एंजियोप्लास्टी हुई और अब वो खतरे से बाहर हैं. सीने में दर्द की शिकायत के बाद गांगुली को दोपहर में कोलकाता के वुडलैंड्स म्यूनिसिपैलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.