ETV Bharat / sports

INDvsWI : हमारी कोशिश थी 330 करने की - निकोलस पूरन - Kieron pollard

निकोलस पूरन ने मैच के बाद कहा कि उनकी टीम को टी-20 और वनडे सीरीज दोनों ही जीतनी चाहिए थी.

Nicolas Pooran
Nicolas Pooran
author img

By

Published : Dec 23, 2019, 10:04 AM IST

हैदराबाद : भारत और विंडीज के बीच खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णनायक मुकाबला कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला गया जिसमें भारत ने 4 विकटों से जीत हासिल कर वनडे सीरीज भी अपने नाम की. इस मैच के मैन ऑफ दा मैच रहे विराट कोहली और मैन ऑफ दी सीरीज रहे रोहित शर्मा.

देखिए वीडियो
मैच के बाद प्रेस कॉनफ्रेंस में विंडीज बल्लेबाज निकोलस पूरन ने बताया कि उनकी टीम को टी-20 और वनडे सीरीज दोनों ही जीतनी चाहिए थी. भारत के खिलाफ 315 रन के टोटल पर पूरन ने कहा, "मुझे लगता है कि 315 रन एक अच्छा स्कोर है हमारी कोशिश थी 330 की. हमारे पास पार्टनरशिप भी थी जो इस स्कोर को टारगेट तक ले जा सकती थी लेकिन हम खुश हैं कि हमने 315 रन किए और मुझे लगता है कि इस विकेट पर ये टोटल काफी अच्छा था."पोलार्ड के साथ पार्टनरशिप पर पूरन ने कहा, "वो मेरे बड़े भाई जैसे हैं उन्होंने मुझे मौके दिए हैं जब से मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया. हम काफी अच्छे दोस्त भी हैं. हम एक दूसरे के साथ खेलते हुए काफी अच्छा परफॉर्म करते हैं हम विंडीज में एक ही क्लब, एक ही फेंचाइजीं से भी खेलते हैं. हम एक दूसरे के साथ अच्छा तालमेल बैठा पाते हैं."

हैदराबाद : भारत और विंडीज के बीच खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णनायक मुकाबला कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला गया जिसमें भारत ने 4 विकटों से जीत हासिल कर वनडे सीरीज भी अपने नाम की. इस मैच के मैन ऑफ दा मैच रहे विराट कोहली और मैन ऑफ दी सीरीज रहे रोहित शर्मा.

देखिए वीडियो
मैच के बाद प्रेस कॉनफ्रेंस में विंडीज बल्लेबाज निकोलस पूरन ने बताया कि उनकी टीम को टी-20 और वनडे सीरीज दोनों ही जीतनी चाहिए थी. भारत के खिलाफ 315 रन के टोटल पर पूरन ने कहा, "मुझे लगता है कि 315 रन एक अच्छा स्कोर है हमारी कोशिश थी 330 की. हमारे पास पार्टनरशिप भी थी जो इस स्कोर को टारगेट तक ले जा सकती थी लेकिन हम खुश हैं कि हमने 315 रन किए और मुझे लगता है कि इस विकेट पर ये टोटल काफी अच्छा था."पोलार्ड के साथ पार्टनरशिप पर पूरन ने कहा, "वो मेरे बड़े भाई जैसे हैं उन्होंने मुझे मौके दिए हैं जब से मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया. हम काफी अच्छे दोस्त भी हैं. हम एक दूसरे के साथ खेलते हुए काफी अच्छा परफॉर्म करते हैं हम विंडीज में एक ही क्लब, एक ही फेंचाइजीं से भी खेलते हैं. हम एक दूसरे के साथ अच्छा तालमेल बैठा पाते हैं."
Intro:Body:

INDvsWI : हमारी कोशिश थी 330 करने की - निकोलस पूरन



हैदराबाद : भारत और विंडीज के बीच खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णनायक मुकाबला कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला गया जिसमें भारत ने 4 विकटों से जीत हासिल कर वनडे सीरीज भी अपने नाम की. इस मैच के मैन ऑफ दा मैच रहे विराट कोहली और मैन ऑफ दी सीरीज रहे रोहित शर्मा. 

मैच के बाद प्रेस कॉनफ्रेंस में विंडीज बल्लेबाज निकोलल पूरन ने बताया कि उनकी टीम को टी-20 और वनडे सीरीज दोनों ही जीतनी चाहिए थी. 

भारत के खिलाफ 315 रन के टोटल पर पूरन ने कहा, "मुझे लगता है कि 315 रन एक अच्छा स्कोर है हमारी कोशिश थी 330 की. हमारे पास पार्टनरशिप भी थी जो इस स्कोर को टारगेट तक ले जा सकती थी लेकिन हम खुश हैं कि हमने 315 रन किए और मुझे लगता है कि इस विकेट पर ये टोटल काफी अच्छा था."

पोलार्ड के साथ पार्टनरशिप पर पूरन ने कहा, "वो मेरे बड़े भाई जैसे हैं उन्होंने मुझे मौके दिए हैं जब से मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया. हम काफी अच्छे दोस्त भी हैं. हम एक दूसरे के साथ खेलते हुए काफी अच्छा  परफॉर्म करते हैं हम विंडीज में एक ही क्लब, एक ही फेंचाइजीं से भी खेलते हैं. हम एक दूसरे के साथ अच्छा तालमेल बैठा पाते हैं."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.