ETV Bharat / sports

मिस्बाह के कारण हम 2011 विश्व कप सेमीफाइनल हारे : अफरीदी - Mahendra Singh Dhoni

2011 विश्व कप के सेमीफाइनल के बारे में बात करते हुए पूर्व पाकिस्तान खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने कहा कि हमारे एक-दो विकेट निकालने के बाद मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों ने हमारी टीम पर अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया था.

पूर्व पाकिस्तान खिलाड़ी शाहिद अफरीदी
पूर्व पाकिस्तान खिलाड़ी शाहिद अफरीदी
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 10:11 PM IST

Updated : Sep 29, 2020, 10:18 PM IST

कराची: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने मिस्बाह उल हक की 'धीमी पारी' को 2011 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत के हाथों मिली हार का कारण बताया है. अफरीदी की कप्तानी वाली पाकिस्तान को मोहाली के पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए 2011 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के हाथों 29 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

उस मैच में अनुभवी बल्लेबाज यूनिस खान ने 32 गेंदों पर 13 रन और मिस्बाह ने 76 गेंदों पर 56 रन बनाए थे. अफरीदी खुद भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके थे और 17 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हो गए थे.

मिस्बाह उल हक
मिस्बाह उल हक

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 260 रन का स्कोर बनाया था और फिर उसने पाकिस्तान को 49.5 ओवर में 231 रन पर ऑलआउट कर दिया था.

भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था, जहां उसने श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद विश्व कप जीता था.

पूर्व पाकिस्तान खिलाड़ी शाहिद अफरीदी
पूर्व पाकिस्तान खिलाड़ी शाहिद अफरीदी

अफरीदी ने एक न्यूज चैनल के साथ एक साक्षात्कार में कहा, "बहुत सारे लोग इस बारे में बात करते हैं कि मिस्बाह ने एक धीमी पारी खेली. पहली बात तो ये कि ये मिस्बाह का स्वभाव है और ये उनका खेल है. वो सेट होने में काफी समय लेते हैं. वो खेल को अंत तक ले जाने की कोशिश करते हैं, लेकिन उन्हें स्कोरबोर्ड को भी जारी रखने की जरूरत थी."

उन्होंने कहा, "रनों की गति बढ़ाने के लिए उन्हें अपनी रणनीति में बदलाव करने की जरूरत थी. लेकिन लगातार विकेटें गिरने के कारण दबाव बढ़ता गया. हमारे एक-दो विकेट निकालने के बाद मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों की शारीरिक भाषा बदल गई थी. उन्होंने हमारी टीम पर अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया था. हमारे एक पास एक अच्छा मौका था, लेकिन मेरा मानना है कि हमने इसे गंवा दिया."

2011 विश्व कप का सेमीफाइनल मैच
2011 विश्व कप का सेमीफाइनल मैच

पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि दिवंगत पाकिस्तानी कोच बॉब वूल्मर इसलिए एक सफल कोच बन पाए थे क्योंकि वो राजनीति नहीं करते थे.

अफरीदी ने कहा, "वो राजनीति नहीं करते थे. वो प्रत्येक खिलाड़ियों की ताकत और कमजोरी को जानते थे. वो उनका नाम नहीं पुकारते थे, लेकिन उन्हें सपोर्ट करते थे."

अफरीदी 2009 से 2011 तक पाकिस्तान टीम के कप्तान थे. उन्होंने 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

कराची: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने मिस्बाह उल हक की 'धीमी पारी' को 2011 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत के हाथों मिली हार का कारण बताया है. अफरीदी की कप्तानी वाली पाकिस्तान को मोहाली के पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए 2011 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के हाथों 29 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

उस मैच में अनुभवी बल्लेबाज यूनिस खान ने 32 गेंदों पर 13 रन और मिस्बाह ने 76 गेंदों पर 56 रन बनाए थे. अफरीदी खुद भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके थे और 17 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हो गए थे.

मिस्बाह उल हक
मिस्बाह उल हक

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 260 रन का स्कोर बनाया था और फिर उसने पाकिस्तान को 49.5 ओवर में 231 रन पर ऑलआउट कर दिया था.

भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था, जहां उसने श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद विश्व कप जीता था.

पूर्व पाकिस्तान खिलाड़ी शाहिद अफरीदी
पूर्व पाकिस्तान खिलाड़ी शाहिद अफरीदी

अफरीदी ने एक न्यूज चैनल के साथ एक साक्षात्कार में कहा, "बहुत सारे लोग इस बारे में बात करते हैं कि मिस्बाह ने एक धीमी पारी खेली. पहली बात तो ये कि ये मिस्बाह का स्वभाव है और ये उनका खेल है. वो सेट होने में काफी समय लेते हैं. वो खेल को अंत तक ले जाने की कोशिश करते हैं, लेकिन उन्हें स्कोरबोर्ड को भी जारी रखने की जरूरत थी."

उन्होंने कहा, "रनों की गति बढ़ाने के लिए उन्हें अपनी रणनीति में बदलाव करने की जरूरत थी. लेकिन लगातार विकेटें गिरने के कारण दबाव बढ़ता गया. हमारे एक-दो विकेट निकालने के बाद मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों की शारीरिक भाषा बदल गई थी. उन्होंने हमारी टीम पर अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया था. हमारे एक पास एक अच्छा मौका था, लेकिन मेरा मानना है कि हमने इसे गंवा दिया."

2011 विश्व कप का सेमीफाइनल मैच
2011 विश्व कप का सेमीफाइनल मैच

पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि दिवंगत पाकिस्तानी कोच बॉब वूल्मर इसलिए एक सफल कोच बन पाए थे क्योंकि वो राजनीति नहीं करते थे.

अफरीदी ने कहा, "वो राजनीति नहीं करते थे. वो प्रत्येक खिलाड़ियों की ताकत और कमजोरी को जानते थे. वो उनका नाम नहीं पुकारते थे, लेकिन उन्हें सपोर्ट करते थे."

अफरीदी 2009 से 2011 तक पाकिस्तान टीम के कप्तान थे. उन्होंने 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

Last Updated : Sep 29, 2020, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.