वेलिंग्टन: स्काई स्टेडियम में खेले गए चौथे टी-20 मैच में भारत ने एक बार फिर सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को हरा दिया. इस जीत में शार्दुल ठाकुर की अहम भूमिका रही. उन्होंने 20वें ओवर में न्यूजीलैंड को दो सेट बल्लेबाजों के रहने के बाद भी जरूरी सात रन नहीं बनाने दिए और दो विकेट भी लिए. ठाकुर को इसी कारण मैन ऑफ द मैच चुना गया. इससे पहले सीरीज के तीसरे मैच में भी भारत ने सुपर ओवर में जीत हासिल की थी. ठाकुर ने कहा कि उनकी टीम ने पिछले मैच से सीखा था कि उम्मीद नहीं खोनी चाहिए और यही चौथे मैच में किया.
![Shardul thakur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5911352_iuytr.jpg)
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लेने के बाद ठाकुर ने कहा, "मुझे अच्छा लग रहा है. हम इसी तरह के रोचक मुकाबलों के लिए खेलते हैं. पिछले दो मैचों में हम इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकते थे. पिछले मैच से हमने सीखा था कि उम्मीद कभी नहीं खोनी चाहिए. आखिरी ओवर की पहली गेंद पर विकेट मिलने से काफी फायदा हुआ क्योंकि इससे वो नर्वस हो गए."
![Shardul thakur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5911352_khuy.jpg)
ठाकुर ने अहम समय पर बल्ले से भी योगदान दिया और 15 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 20 रन बनाए इसके अलावा गेंदबाजी करते वक्त भी शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवरों में 33 रन दिए वहीं 2 विकेट झटके.
![Shardul thakur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5911352_thum.jpg)
हालांकि ठाकुर का मानना था कि वो बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन उन्हें क्रीज पर और रूकना चाहिए था. इसके अलावा अब उनको उम्मीद है कि वो अगले मैच में क्रीज पर ज्यादा से ज्यादा समय बिता सकें
![Shardul thakur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5911352_khuyjhy.jpg)
ठाकुर ने कहा, "मैंने बल्ले से अच्छा योगदान दिया जिससे टीम को मदद मिली, लेकिन मुझे और खेलना चाहिए था. उम्मीद है कि अगले मैच में ऐसा कर सकूं."