लीड्स : श्रीलंका ने विश्वकप के एक रोमांचक मैच में खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड को 20 रनों से हराया. इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे अधिक नाबाद 82 रन बनाए, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.
![बेन स्टोक्स](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3631057_ben.jpg)
मलिंगा ने दमदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए और उन्हें 'मैच ऑफ द मैच' भी चुना गया. मैच के बाद मलिंगा ने कहा, "हम जानते हैं कि स्टोक्स कितने अच्छे हैं, हम जानते हैं कि वो कितनी तेजी से गेंद को हिट करते हैं, लेकिन हमने मूल बातों का ध्यान रखा और सटीक गेंद डालते रहे जिसके कारण हमें जीत मिली."
वीडियो : हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन बोले- मलिंगा की गेंदबाजी से हैरान नहीं
मलिंगा ने कहा, "हमने अपनी योजना के मुताबिक गेंद करते हुए लाइन और लेंथ बनाए रखी. हमने धीमी गेंद और बाउंसर का भी उपयोग किया. हमारा अब आत्मविश्वास बढ़ा है क्योंकि हम जानते हैं कि इंग्लैंड की टीम कितनी अच्छी है." इस विश्वकप में श्रीलंका की ये दूसरी जीत जबकि इंग्लैंड की ये दूसरी हार है.