चेन्नई : 5 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. ये मैच चेन्नई में होने वाला है. दोनों ही टीमें जीत दर्ज कर के आ रही हैं और दोनों आत्मविश्वास से भरी हुई हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट सीरीज ममें 2-1 से हराया था और इंग्लैंड ने श्रीलंका पर 2-0 से फतह हासिल की थी.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का कहना है कि भारतीय टीम के खिलाफ खेलना आसान नहीं है, गाबा में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद भारत का आत्मविश्वास आसमान छू रहा है. उन्होंने ये भी माना की कई खिलाड़ी भारतीय टीम को गाबा टेस्ट जीतते देखना चाहते थे. लेकिन फिर उन्होंने कहा कि अब इंग्लैंड की टीम प्रशंसक से दुश्मन बन गई है.
ब्रॉड ने डेली मेल में अपने एक कॉलम में लिखा, "ये टूर करने के लिए आसान जगह नहीं है और गाबा में जीत हासिल करने के बाद को भारत का आत्मविश्वास आसमना छू रहा होगा. मैं ये कह सकता हूं कि इंग्लैंड टीम के काफी खिलाड़ी भारतीय टीम के समर्थक बन गए थे. वो किसी कारण से ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में लीडर्स हैं. लेकिन कुछ ही हफ्तों में हम अब उनके प्रशंसक से उनके दुश्मन बन गए हैं."
यह भी पढ़ें- बुमराह का अपने जैसा एक्शन देख सामने आई अनिल कुंबले की प्रतिक्रिया
ब्रॉड ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ में लिखा, "विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन अगर हम उनके सकारात्मक चीजों को देखें तो हम मैच खेलने से पहले भी हार जाएंगे. हमें खुद को मजबूत करना होगा. हम अच्छे फॉर्म में इस सीरीज में जा रहे हैं."