कोलकाता : कोरोनवायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में कराने को लेकर काफी चर्चा हो रही है. आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दिया गया है.
ये हमारे लिए नई बात नहीं होगी
कार्तिक ने इंग्लैंड की पूर्व महिला खिलाड़ी ईशा गुहा के साथ इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कहा, "हम में से कई खिलाड़ी खाली स्टेडियम में खेल कर ही बड़े हुए हैं. इसलिए ये हमारे लिए नई बात नहीं होगी."
कार्तिक ने कहा, "ये निश्चित तौर पर अजीब होगा, क्योंकि हमने आईपीएल कभी बिना दर्शकों के नहीं खेला है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में हम बिना दर्शकों के ही मैच खेल कर बड़े हुए हैं."
खाली स्टेडियम में खेलना थोड़ा अजीब तो होगा
वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने कहा है कि उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत दर्शकों के बिना की थी और अगर भविष्य का क्रिकेट भी इसी तरह खेला जाना है तो उन्होंने कोई समस्या नहीं होगी.
रोहित ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि सब सुरक्षित रहें और गाइडलाइंस का पालन कर करें ताकि हम बाहर निकलकर अपनी पसंद का काम कर सकें. खाली स्टेडियम में खेलना थोड़ा अजीब तो होगा. पता नहीं फैंस इसे कैसे लेंगे. मैं बचपन में जाकर सोचूं कि कैसे जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया तो कोई नहीं देख रहा होता था. हमारे पास इतने बड़े स्टेडियम में खेलने का मौका नहीं होता था. मुझे लगता है कि जीवन दोबारा वहीं से शुरू हो जाएगा. लोग हमें टीवी पर देख पाएंगे. कम से कम हम शुरुआत तो कर सकते हैं.”