ETV Bharat / sports

VIDEO : भावुक हुई युवराज की मां, कहा - अब गोल्डन मोमेंट्स देखने को नहीं मिलेंगे - 2011 विश्व कप

भारत के चैंपियन ऑलराउंडर और 2011 विश्वकप में नायक रहे युवराज सिंह ने सोमवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. संन्यास का ऐलान करते हुए युवराज काफी भावुक हो गए. देखिए युवराज की मां शबनम सिंह और पत्नी हेजल कीच ने युवराज के रिटायरमेंट को लेकर क्या कहा.

yuvraj with his mother and wife
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 8:04 PM IST

मुंबई : उनके इस संन्यास पर उनकी मां शबनम सिंह ने कहा कि "अच्छा नहीं लग रहा लेकिन ये जिंदगी है और इस चीज को स्वीकार करके आगे बढ़ना पड़ेगा. जब युवराज ने हमें ये बताया तो वो बहुत इमोशनल मोमेंट था, स्वीकार करना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन स्वीकार करनी पड़ती है".

देखिए वीडियो
ये पूछने पर कि उनके लिए इस संन्यास के बाद चीजें कितनी बदलेंगी उन्होंने कहा कि "2002 में मैनें युवराज का पहला मैच देखा था जिसमें उन्हें मैन ऑफ द मैच मिला था, अब ऐसे गोल्डन मोमेंट्स देखने नहीं मिलेंगे".युवराज की आगे की जिंदगी के सवाल पर उनकी मां शबनम ने कहा कि "वे अपनी फाउन्डेशन पर काम करेंगे और छोटे बच्चों को कोचिंग देंगे".

मुंबई : उनके इस संन्यास पर उनकी मां शबनम सिंह ने कहा कि "अच्छा नहीं लग रहा लेकिन ये जिंदगी है और इस चीज को स्वीकार करके आगे बढ़ना पड़ेगा. जब युवराज ने हमें ये बताया तो वो बहुत इमोशनल मोमेंट था, स्वीकार करना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन स्वीकार करनी पड़ती है".

देखिए वीडियो
ये पूछने पर कि उनके लिए इस संन्यास के बाद चीजें कितनी बदलेंगी उन्होंने कहा कि "2002 में मैनें युवराज का पहला मैच देखा था जिसमें उन्हें मैन ऑफ द मैच मिला था, अब ऐसे गोल्डन मोमेंट्स देखने नहीं मिलेंगे".युवराज की आगे की जिंदगी के सवाल पर उनकी मां शबनम ने कहा कि "वे अपनी फाउन्डेशन पर काम करेंगे और छोटे बच्चों को कोचिंग देंगे".
Intro:Body:

भारत के चैंपियन ऑलराउंडर और 2011 विश्वकप में नायक रहे युवराज सिंह ने सोमवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. संन्यास का ऐलान करते हुए युवराज काफी भावुक हो गए. देखिए युवराज की मां शबनम सिंह और पत्नी हेजल कीच ने युवराज के रिटायरमेंट को लेकर क्या कहा.



मुंबई : उनके इस संन्यास पर उनकी मां शबनम सिंह ने कहा कि "अच्छा नहीं लग रहा लेकिन ये जिंदगी है और इस चीज को स्वीकार करके आगे बढ़ना पड़ेगा. जब युवराज ने हमें ये बताया तो वो बहुत इमोशनल मोमेंट् था, स्वीकार करना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन स्वीकार करनी पड़ती है".

ये पूछने पर कि उनके लिए इस संन्यास के बाद चीजें कितनी बदलेंगी उन्होंने कहा कि "2002 में मैनें युवराज का पहला मैच देखा था जिसमें उन्हें  मैन ऑफ द मैच मिला था, अब ऐसे गोल्डन मोमेंट्स देखने नहीं मिलेंगे".

युवराज की आगे की जिंदगी के सवाल पर उनकी मां शबनम ने कहा कि "वे अपनी फाउन्डेशन पर काम करेंगे और छोटे बच्चों को कोचिंग देंगे".


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.