पठानकोट: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब पुलिस से गुहार लगाई है. दरअसल, 19 अगस्त को पठानकोट स्थित सुरेश रैना की बुआ के घर हमला हो गया था. बता दें कि 19 अगस्त को पठानकोट के माधोपुर क्षेत्र के थरियाल गांव में अज्ञात हमलावरों ने सुरेश रैना की बुआ के घर पर हमला कर दिया था.
हमले में सुरेश रैना के फूफा की मौत हो गई थी, जबकि परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
बता दें कि बीती रात को रैना की बुआ के बेटे की भी मौत हो गई थी.
बुआ की हालत काफी गंभीर बनी हुई है और वो अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. इतने दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
रैना ने पंजाब सरकार से मांग की है कि आरोपियों को तुरंत पकड़ कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. इस घटना के बाद सुरेश रैना ने दो ट्वीट किए हैं.
इस मामले में पंजाब पुलिस के एसपी ने भी कहा है कि मामले की जांच जारी है और जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.
इस मामले में पंजाब सरकार ने कहा है कि अगर सुरेश रैना अपने रिश्तेदारों से मिलने पंजाब आते हैं, तो उन्हें सुरक्षा दी जाएगी.
बता दें कि सुरेश रैना आईपीएल 2020 के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्होंने आईपीएल शुरू होने से पहले निजी कारणों के चलते अपना नाम वापस ले लिया है.