सिडनी : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की नकल उतार रहे हैं. ये वीडियो सिडनी टेस्ट के पहले दिन का है. इस मैच के गेंदबाज नवदीप सैनी ने टेस्ट डेब्यू किया है. साथ ही डेविड वॉर्नर की भी वापसी हुई थी और ऑस्ट्रेलिया की ओर से बल्लेबाज विल पुकोव्स्की ने डेब्यू किया था. ये मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद जरूरी है. फिलहाल टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर पर है.
-
Hahaha @Jaspritbumrah93 reaction on Smith #AUSvIND 🤣🤣 pic.twitter.com/vjgOMokAMn
— Jasprit Bumrah FC (@JBFC93) January 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Hahaha @Jaspritbumrah93 reaction on Smith #AUSvIND 🤣🤣 pic.twitter.com/vjgOMokAMn
— Jasprit Bumrah FC (@JBFC93) January 7, 2021Hahaha @Jaspritbumrah93 reaction on Smith #AUSvIND 🤣🤣 pic.twitter.com/vjgOMokAMn
— Jasprit Bumrah FC (@JBFC93) January 7, 2021
तीसरे मैच में बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे और स्मिथ स्ट्राइकर एंड पर थे. स्मिथ को गेंद डाल कर वापस बुमराह अपने रन अप के लिए जा रहे थे तब उन्होंने मजाक में स्मिथ की नकल की. ये देख उनके बगल में खड़े मोहम्मद सिराज जोर-जोर से हंसने लगे. आपको बता दें कि स्मिथ ने इस मैच में दूसरे दिन शतक जमाया.
यह भी पढ़ें- कोरोना मामले बढ़ने के कारण ओलंपिक टॉर्च प्रदर्शनी टाली गई
आपको बता दें कि इससे पहले तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भी स्मिथ की एक्टिंग कर चुके थे, जो तस्वीरें काफी वायरल भी हुई थीं.