चेन्नई : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में दर्शकों की वापसी होगी. कोरोना के बाद पहली बार भारत में मैच के दौरान दर्शकों की मैदान पर वापसी होगी.
इसे लेकर फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे है क्योंकि प्रतिदिन 15000 लोगों को टिकट मिलेगी और वे स्टेडियम में बैठ कर मैच देख सकते हैं.
प्रशंसकों से कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की उम्मीद की जाएगी, जिसमें हैंड सैनिटाइटर का उपयोग करना और सामाजिक दूरी का पालन करना आदि शामिल हैं, हालांकि टिकट लेने पंहुचे लोगों में इसका आभाव देखा गया है.
भारत और इंग्लैंड, दोनों ने प्रशंसकों को स्टेडियम में वापस लाने के कदम का स्वागत किया है और कई स्थानीय समर्थकों का मानना है कि इससे मेजबान टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा.