जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा है कि वह महेंद्र सिंह धोनी को सर्वश्रेष्ठ फिनिशर के तौर पर देखते हैं.
डु प्लेसिस ने कहा कि पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेली गई धोनी की पारी उनकी योग्यता बताती है.
डु प्लेसिस आईपीएल में धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हैं.
डु प्लेसिस ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें लिखा है, "धोनी जाहिर तौर पर शुरुआत से ही टीम का हिस्सा हैं, लेकिन मैं उन्हें खेल के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर के तौर पर देखता हूं. मैंने उन्हें पारी बनाते हुए और वह कैसे मैच खत्म करते हैं, ऐसा करते हुए देखा है."
-
#Faf has taken @ImRaina's #MyIPLMoment challenge and mentions quite a few legendary ones. But we are not gonna let him discount his incredible 67* off 42 to take us Fafulously into the 2018 Final! :') The baton now passes on to @mhussey393! #WhistlePodu @faf1307 🦁💛 pic.twitter.com/okpiPWOQDH
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#Faf has taken @ImRaina's #MyIPLMoment challenge and mentions quite a few legendary ones. But we are not gonna let him discount his incredible 67* off 42 to take us Fafulously into the 2018 Final! :') The baton now passes on to @mhussey393! #WhistlePodu @faf1307 🦁💛 pic.twitter.com/okpiPWOQDH
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 15, 2020#Faf has taken @ImRaina's #MyIPLMoment challenge and mentions quite a few legendary ones. But we are not gonna let him discount his incredible 67* off 42 to take us Fafulously into the 2018 Final! :') The baton now passes on to @mhussey393! #WhistlePodu @faf1307 🦁💛 pic.twitter.com/okpiPWOQDH
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 15, 2020
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हुए इस मैच में धोनी ने 48 गेंदों पर नाबाद 84 रनों की शानदार पारी खेली थी. 162 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए सीएसके ने शुरुआत में ही अपने विकेट गंवा दिए थें. मैच में डेल स्टेन द्वारा डाले गए पहले ही ओवर में शेन वाटसन और सुरेश रैना आउट हो गए थे.
छह ओवर खत्म होने तक सीएसके ने 32 रनों पर ही अपने चार विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद धोनी और अंबाती रायडू ने 55 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. रायडू ने 29 गेंदों खेलकर इतने ही रन बनाए थे.
इसके बाद ड्वेन ब्रावो ने धोनी का बखूबी साथ दिया. धोनी ने 84 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाएं. सीएसके ये मैच महज एक रन से हार गई थी.
![Faf du Plessis , MS Dhoni, IPL](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/421587055509672-44_1604email_1587055520_689.jpg)
उन्होंने कहा, "पिछले साल बेंगलुरू के खिलाफ, मुझे लगता कि हमारा स्कोर 60-6 या 7 था. हम 90 तक ऑल आउट हो जाते. इस समय वो मैदान पर थे और उन्होंने दबाव को काफी अच्छे से संभाल लिया था. इसके बाद उन्होंने ज्यादा से ज्यादा छक्के लगाने शुरू किए. वह जो छक्के मार रहे वो अधिकतर मैदान के बाहर जा रहे थे. उन्होंने 40 गेंदों पर 87 रन बनाए."
धोनी की इस पारी के बाद भी हालांकि चेन्नई मैच हार गई थी, लेकिन चेन्नई के कप्तान की ये पारी देखने लायक थी.