ETV Bharat / sports

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा नहीं हुआ तो काफी निराशा होगी: मार्नस लाबुशेन

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप के साथ शुरू होगा. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने कहा, अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा नहीं करती है तो टीम के लिए और ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी हानिकारक होगा.

Marnus
Marnus
author img

By

Published : May 4, 2020, 8:19 PM IST

ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा नहीं करती है तो यह उनके और उनकी टीम के लिए काफी निराशाजनक होगा.

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप के साथ शुरू होगा. इसका समापन चार मैचों की टेस्ट सीरीज से होगा जो दिसंबर में शुरू होगी.

कोरोनावायरस संक्रमण के कारण हालांकि अभी इस दौरे को लेकर स्थिति साफ नहीं है. इस महामारी पर नियंत्रण पाने को लेकर अनिश्चितता बरकरार है जिससे निपटने के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत में फिलहाल यात्रा प्रतिबंध लागू है.

वीडियो

लाबुशेन ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, इसका मतलब यह होगा कि हम क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे जो मेरे लिए, टीम के लिए और ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी हानिकारक होगा.

भारतीय दौरे के बीच में 18 अक्टूबर से शुरू होने वाला टी20 विश्व कप भी है लेकिन इस वैश्विक माहामारी के कारण उसका भविष्य भी अधर में है. ऑस्ट्रेलिया में हालांकि देशभर में लागू लॉकडाउन कोविड-19 से ग्रसित लोगों की संख्या में कमी आई है. देश में सिर्फ 6,800 लोगा इसके चपेट में आए है जिसमें से लगभग 100 की मौत हुई है.

इसके साथ ही पिछला सीजन काफी शानदार रहने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन का मानना है कि उनके खेल के अंदर अभी भी कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां उन्हें ज्यादा सुधार करने की जरूरत है.

Marnus Labuschgane
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा

ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 14 टेस्ट और सात वनडे खेल चुके लाबुशेन ने कहा है कि वनडे में वह अपने खेल को अगले स्तर तक ले जाने के लिए डेथ ओवरों में अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना चाहते हैं.

मीडिया ने लाबुशेन के हवाले से कहा, "हमेशा सुधार करने की गुंजाइश है. वनडे क्रिकेट में एक ऐसा क्षेत्र है, जहां मैं निश्चित रूप से बेहतर करना जारी रखना चाहता हूं. वह यह है कि मैच के आखिर में अधिक से अधिक बाउंड्री लगाना एक विकल्प हैं."

Marnus Labuschgane
मार्नस लाबुशेन

उन्होंने कहा, "यही खेल की सुंदरता है. आप जहां होते हैं, उससे कभी संतुष्ट नहीं होते हैं. आप उससे भी बेहतर करना चाहते हैं. आप खुद को सर्वश्रेष्ठ जगह रखने के लिए अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखना चाहते हैं."

टेस्ट और वनडे में शानदार प्रदर्शन करने के बाद लाबुशैन अब क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहते हैं.

उन्होंने कहा, "किसी भी तरह से मैं खुद को उन दो प्रारूपों तक ही सीमित नहीं करना चाहता. निश्चित रूप से, ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 क्रिकेट खेलने की मेरी इच्छा है."

ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा नहीं करती है तो यह उनके और उनकी टीम के लिए काफी निराशाजनक होगा.

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप के साथ शुरू होगा. इसका समापन चार मैचों की टेस्ट सीरीज से होगा जो दिसंबर में शुरू होगी.

कोरोनावायरस संक्रमण के कारण हालांकि अभी इस दौरे को लेकर स्थिति साफ नहीं है. इस महामारी पर नियंत्रण पाने को लेकर अनिश्चितता बरकरार है जिससे निपटने के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत में फिलहाल यात्रा प्रतिबंध लागू है.

वीडियो

लाबुशेन ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, इसका मतलब यह होगा कि हम क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे जो मेरे लिए, टीम के लिए और ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी हानिकारक होगा.

भारतीय दौरे के बीच में 18 अक्टूबर से शुरू होने वाला टी20 विश्व कप भी है लेकिन इस वैश्विक माहामारी के कारण उसका भविष्य भी अधर में है. ऑस्ट्रेलिया में हालांकि देशभर में लागू लॉकडाउन कोविड-19 से ग्रसित लोगों की संख्या में कमी आई है. देश में सिर्फ 6,800 लोगा इसके चपेट में आए है जिसमें से लगभग 100 की मौत हुई है.

इसके साथ ही पिछला सीजन काफी शानदार रहने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन का मानना है कि उनके खेल के अंदर अभी भी कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां उन्हें ज्यादा सुधार करने की जरूरत है.

Marnus Labuschgane
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा

ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 14 टेस्ट और सात वनडे खेल चुके लाबुशेन ने कहा है कि वनडे में वह अपने खेल को अगले स्तर तक ले जाने के लिए डेथ ओवरों में अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना चाहते हैं.

मीडिया ने लाबुशेन के हवाले से कहा, "हमेशा सुधार करने की गुंजाइश है. वनडे क्रिकेट में एक ऐसा क्षेत्र है, जहां मैं निश्चित रूप से बेहतर करना जारी रखना चाहता हूं. वह यह है कि मैच के आखिर में अधिक से अधिक बाउंड्री लगाना एक विकल्प हैं."

Marnus Labuschgane
मार्नस लाबुशेन

उन्होंने कहा, "यही खेल की सुंदरता है. आप जहां होते हैं, उससे कभी संतुष्ट नहीं होते हैं. आप उससे भी बेहतर करना चाहते हैं. आप खुद को सर्वश्रेष्ठ जगह रखने के लिए अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखना चाहते हैं."

टेस्ट और वनडे में शानदार प्रदर्शन करने के बाद लाबुशैन अब क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहते हैं.

उन्होंने कहा, "किसी भी तरह से मैं खुद को उन दो प्रारूपों तक ही सीमित नहीं करना चाहता. निश्चित रूप से, ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 क्रिकेट खेलने की मेरी इच्छा है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.