ETV Bharat / sports

वसीम जाफर ने उत्तराखंड के कोच पद से दिया इस्तीफा, सामने आई बड़ी वजह - उत्तराखंड क्रिकेट संघ

वसीम जाफर ने इस्तीफा देते हुए लिखा, ''बहुत दुख के साथ आप सभी को सूचित करने के लिए यह ई-मेल लिख रहा हूं कि मैं इसी समय से सीएयू की सीनियर टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे रहा हूं.''

Wasim Jaffer
Wasim Jaffer
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 6:35 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने उत्तराखंड के हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. जाफर ने आरोप लगाया है कि टीम सिलेक्शन को लेकर लगातार हस्तक्षेप किया जा रहा था, जिसके चलते उन्होंने यह फैसला लिया है. उत्तराखंड क्रिकेट संघ ने जाफर के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है. 20 फरवरी से विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है और उसको देखते हुए यह उत्तराखंड टीम के लिए यह बड़ा झटका हो सकता है

जाफर ने संघ को भेजे ई-मेल में लिखा, ''मैं खिलाड़ियों के लिए वास्तव में दुखी हूं क्योंकि मुझे लगता है कि उनके पास बहुत सारी संभावनाएं हैं और वे मुझसे बहुत कुछ सीख सकते हैं, लेकिन गैर-योग्य खिलाड़ियों के चयन के लिए चयनकर्ताओं और सचिवों के हस्तक्षेप और पूर्वाग्रह के कारण वे ऐसे अवसर से वंचित हैं.''

घरेलू क्रिकेट के दिग्गज माने जाने वाले वसीम जाफर ने इस्तीफा देते हुए लिखा, ''बहुत दुख के साथ आप सभी को सूचित करने के लिए यह ई-मेल लिख रहा हूं कि मैं इसी समय से सीएयू की सीनियर टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे रहा हूं.''

सीएयू के सचिव माहिम वर्मा ने हालांकि जाफर के दावों को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें वह सब कुछ दिया गया है जो उन्होंने राज्य टीम के कोच के रूप में नियुक्त होने के बाद मांगा था.

IND vs ENG: चेन्नई में मिली हार के साथ ही टीम इंडिया के नाम जुड़े कई अनचाहे रिकॉर्ड

उन्होंने एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, ''हमने उनकी हर मांग को पूरा किया. एक महीने के सत्र पूर्व शिविर लगाने के अलावा हमनें उन्हें अपनी पसंद के बाहरी खिलाड़ियों, प्रशिक्षक और गेंदबाजी कोच को चयन करने दिया, लेकिन चयन मामलों में उनका हस्तक्षेप बहुत अधिक हो रहा था. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम का प्रदर्शन हमारी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. इसके बाद चयनकर्ता कुछ अन्य खिलाड़ियों को आजमाना चाहते थे, लेकिन वह अपनी टीम चुनने पर जोर देते रहे, जो चयनकर्ताओं के लिए सही नहीं है.''

बता दे कि, भारत के लिए 31 टेस्ट और दो वनडे खेलने वाले वसीम जाफर को पिछले साल मार्च में उत्तराखंड टीम का हेड कोच बनाया गया था.

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने उत्तराखंड के हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. जाफर ने आरोप लगाया है कि टीम सिलेक्शन को लेकर लगातार हस्तक्षेप किया जा रहा था, जिसके चलते उन्होंने यह फैसला लिया है. उत्तराखंड क्रिकेट संघ ने जाफर के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है. 20 फरवरी से विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है और उसको देखते हुए यह उत्तराखंड टीम के लिए यह बड़ा झटका हो सकता है

जाफर ने संघ को भेजे ई-मेल में लिखा, ''मैं खिलाड़ियों के लिए वास्तव में दुखी हूं क्योंकि मुझे लगता है कि उनके पास बहुत सारी संभावनाएं हैं और वे मुझसे बहुत कुछ सीख सकते हैं, लेकिन गैर-योग्य खिलाड़ियों के चयन के लिए चयनकर्ताओं और सचिवों के हस्तक्षेप और पूर्वाग्रह के कारण वे ऐसे अवसर से वंचित हैं.''

घरेलू क्रिकेट के दिग्गज माने जाने वाले वसीम जाफर ने इस्तीफा देते हुए लिखा, ''बहुत दुख के साथ आप सभी को सूचित करने के लिए यह ई-मेल लिख रहा हूं कि मैं इसी समय से सीएयू की सीनियर टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे रहा हूं.''

सीएयू के सचिव माहिम वर्मा ने हालांकि जाफर के दावों को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें वह सब कुछ दिया गया है जो उन्होंने राज्य टीम के कोच के रूप में नियुक्त होने के बाद मांगा था.

IND vs ENG: चेन्नई में मिली हार के साथ ही टीम इंडिया के नाम जुड़े कई अनचाहे रिकॉर्ड

उन्होंने एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, ''हमने उनकी हर मांग को पूरा किया. एक महीने के सत्र पूर्व शिविर लगाने के अलावा हमनें उन्हें अपनी पसंद के बाहरी खिलाड़ियों, प्रशिक्षक और गेंदबाजी कोच को चयन करने दिया, लेकिन चयन मामलों में उनका हस्तक्षेप बहुत अधिक हो रहा था. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम का प्रदर्शन हमारी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. इसके बाद चयनकर्ता कुछ अन्य खिलाड़ियों को आजमाना चाहते थे, लेकिन वह अपनी टीम चुनने पर जोर देते रहे, जो चयनकर्ताओं के लिए सही नहीं है.''

बता दे कि, भारत के लिए 31 टेस्ट और दो वनडे खेलने वाले वसीम जाफर को पिछले साल मार्च में उत्तराखंड टीम का हेड कोच बनाया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.